• English
    • Login / Register

    फोक्सवैगन तारेक टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जानें कब होगी भारत में लॉन्च

    संशोधित: अगस्त 28, 2019 10:59 am | स्तुति

    595 Views
    • Write a कमेंट

    ऑटो सेक्टर में एसयूवी कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में फोक्सवैगन कंपनी भी एक नई मिड-साइज एसयूवी 'तारेक' को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस एसयूवी को ब्राज़ील में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस दौरान साझा की गई तस्वीरों में यह 'फोक्सवैगन थारू' से मिलती-जुलती नज़र आ रही है, जो चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।   


    तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी साइज स्कोडा कारॉक के लगभग समान है। बता दें, भारतीय बाजार में स्कोडा कारॉक को 2020 में लॉन्च किया जाएगा। स्कोडा कारॉक को फोक्सवैगन ग्रुप के एमक्यूबी-ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर फोक्सवैगन ग्रुप की कई अन्य कारें भी तैयार की जा रही है, इनमें फोक्सवैगन टी-रॉक भी शामिल है जिसे इसी साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 

    यहां हमने फोक्सवैगन तारेक (चाइना वर्ज़न) के साइज स्पेसिफिकेशन की तुलना सेगमेंट की अन्य कारों से की है। आइए एक नज़र डालें इस पर भी:-

    फोक्सवैगन तारेक (चाइना वर्ज़न)

    फोक्सवैगन टिग्वान (इंडियन वर्ज़न )

    फोक्सवैगन टी-रॉक (यूके वर्ज़न)

    स्कोडा कारॉक (यूके वर्ज़न)

    जीप कंपास (इंडियन वर्ज़न)

    हुंडई क्रेटा (इंडियन वर्ज़न)

    लम्बाई 

    4453

    4486

    4234

    4382

    4395

    4270

    चौड़ाई 

    1841

    1839

    1819

    1841

    1818

    1780

    ऊंचाई  1632 1672 2089 1603 1640 1665
    व्हीलबेस 2680 2677 2590 2638 2636 2590

    तारेक एसयूवी को फोक्सवैगन के 2.0 प्लान के तहत भारत में उतारी जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो इसे फोक्सवैगन के एसयूवी पोर्टफोलियो में टी-रॉक और टिगुआन के बीच पोजीशन किया जाएगा। भारतीय बाज़ार में इस मिड-साइज़ एसयूवी कार का मुकाबला जीप कंपास, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर से होगा। 

    ब्राज़ीलियन बाज़ार में यह गाड़ी 1.4-टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाला यह इंजन 148 पीएस की पावर और 250 एनएम का टार्क जनरेट करेगा। कंपनी भविष्य में इसके ऑल-व्हील ड्राइव वर्ज़न को भी लॉन्च कर सकती है। अगर यह गाड़ी भारतीय बाजार में दस्तक देती है तो यह पेट्रोल के साथ-साथ 2.0 डीजल इंजन में भी उपलब्ध होगी।
    बता दें, कंपनी ने अब तक 'तारेक' एसयूवी के भारतीय बाज़ार में लॉन्च किए जाने को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसे 2020 के बाद ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। कीमत की बात करें तो इसे भी स्कोडा कारॉक की तरह 20 लाख से 25 लाख रुपए की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है।

    साथ ही पढ़ें: जानें कब लॉन्च होगी स्कोडा कारॉक एसयूवी

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन टी- रॉक पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience