• English
    • Login / Register

    फॉक्सवेगन एमियो कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च, कीमत 6.69 लाख रूपए से शुरू

    प्रकाशित: अप्रैल 12, 2019 05:27 pm । सोनूफॉक्सवेगन एमियो

    • 1.4K Views
    • Write a कमेंट

    फॉक्सवेगन ने एमियो सेडान का कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च किया है। इसे टॉप वेरिएंट हाइलाइन प्लस पर तैयार किया गया है। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.69 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 7.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

    फॉक्सवेगन एमियो कॉर्पोरेट एडिशन की फीचर लिस्ट टॉप वेरिएंट हाइलाइन प्लस जैसी है। इस लिस्ट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट, क्रूज़ कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर शामिल हैं। इस में पावर फोल्डिंग बाहरी शीशे, 16 इंच अलॉय व्हील, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और लैदर वाला स्टीयरिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

    कॉर्पोरेट एडिशन में रेग्यूलर मॉडल वाले इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.0 लीटर का इंजन लगा है, जो 76 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 110 पीएस और टॉर्क 250 एनएम है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं डीज़ल इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है। कॉर्पोरेट एडिशन में डीज़ल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं मिलेगा।

    यह भी पढें :

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन एमियो पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience