फॉक्सवेगन पोलो, वेंटो और एमियो का ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ लिमिटेड एडिशन लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 01, 2019 06:48 pm । सोनू । फॉक्सवेगन पोलो 2015-2019
- 143 व्यूज़
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन ने पोलो, वेंटो और एमियो का ब्लैक एंड व्हाइट एडिशन लॉन्च किया है। वेंटो सेडान के ब्लैक एंड व्हाइट एडिशन को हाइलाइन वेरिएंट पर तैयार किया गया है, वहीं बाकी दोनों कारों को हाइलाइन प्लस वेरिएंट पर बनाया गया है। इन में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं जो इन्हें रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं।
कीमत
पेट्रोल | डीज़ल | |
पोलो ब्लैक एंड व्हाइट | 7.59 लाख रूपए | 9.14 लाख रूपए |
एमियो ब्लैक एंड व्हाइट | 7.84 लाख रूपए | 9.09 लाख से 9.99 लाख रूपए |
वेंटो ब्लैक एंड व्हाइट एडिशन | 9.99 लाख से 11.84 लाख रूपए | 11.97 लाख से 13.23 लाख रूपए |
![]() |
![]() |
ब्लैक एंड व्हाइट एडिशन में बदलाव के तौर पर बॉडी स्टीकर, रूफ एज स्पॉइलर (पोलो में), 16 इंच अलॉय व्हील, पीछे की तरफ ट्रंक स्पॉइलर (एमियो और वेंटो में), ब्लैक कलर की छत और बाहरी शीशे, आगे वाले फेंडर पर क्रोम वाली ब्लैक एंड व्हाइट बैजिंग और लैदरेट सीट कवर पर ब्लैक एंड व्हाइट बैजिंग दी गई है, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं।
बाकी के फीचर रेग्यूलर मॉडल वाले हैं। इस लिस्ट में ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (केवल एटी में), रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, हिल होल्ड, ऑटोमैटिक एसी, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, क्रूज़ कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर शामिल हैं। इन में पहले की तरह 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। एमियो के ब्लैक एंड व्हाइट एडिशन में रिवर्स पार्किंग कैमरा का फीचर भी शामिल किया गया है।
ब्लैक एंड व्हाइट एडिशन में रेग्यूलर मॉडल वाले इंजन दिए गए हैं। पोलो ब्लैक एंड व्हाइट एडिशन में 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल इंजन 76 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीज़ल इंजन 90 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स से लैस हैं।
एमियो में पोलो हैचबैक वाले ही इंजन लगे हैं। पोलो हैचबैक की तुलना में इसका डीज़ल इंजन 20 पीएस की ज्यादा पावर और 20 एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। इस में 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
वेंटो सेडान को 1.6 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन में पेश किया गया है। 1.6 लीटर इंजन की पावर 105 पीएस और टॉर्क 153 एनएम है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 1.2 लीटर इंजन 105 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है। 1.5 लीटर इंजन की पावर 110 पीएस और टॉर्क 250 एनएम है। डीज़ल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
यह भी पढें : नई होंडा सिविक और टोयोटा कोरोला एल्टिस में से कौन सी कार रहेगी बेहतर, जानिए यहां
- Renew Volkswagen Polo 2015-2019 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful