इस साल भारत में दस्तक देंगी ये चार हैचबैक कारें
प्रकाशित: मई 14, 2018 06:29 pm । khan mohd. । फोर्ड फिगो 2015-2019
- 20 Views
- Write a कमेंट
भारतीय कार बाजार के लिए पिछले चार महीने काफी अच्छे रहे हैं। पिछले चार महीनों में यहां कई प्रमुख कारों की एंट्री हुई, इन में नई मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट और हुंडई एलीट आई20 फेसलिफ्ट समेत कई कारों के नाम शामिल हैं। यहां हम बात करेंगे उन चार हैचबैक कारों के बारे में जो इन दिनों काफी चर्चाओं में है और इसी साल भारत में लॉन्च होनी है...
फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट
- संभावित लॉन्च: जून/जुलाई 2018
- संभावित कीमत: 4.75 लाख रूपए
फोर्ड फीगो का फेसलिफ्ट अवतार इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे जून या जुलाई महीने में लॉन्च किया जाएगा। इस में नई ग्रिल, बड़े हैडलैंप्स, नए बंपर और एलईडी ट्रीटमेंट वाले टेललैंप्स आ सकते हैं। केबिन में सिंक 3 इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करेगा।
फेसलिफ्ट फीगो पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में मिलेगी। डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 1.5 लीटर इंजन दिया जा सकता है। पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.2 लीटर ड्रेगन सीरीज इंजन दिया जा सकता है। इसकी पावर 96 पीएस और टॉर्क 120 एनएम होगा। यही इंजन फोर्ड फ्रीस्टाइल में भी लगा है। फ्रीस्टाइल की तरह इस में भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है। देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी इस में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प देती है या नहीं।
नई हुंडई सेंट्रो
- संभावित लॉन्चिंग: अक्टूबर 2018
- संभावित कीमत: 3.5 लाख रूपए
हुंडई सेंट्रो एक बार फिर भारत में वापसी करने वाली है। नई सेंट्रो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 7 नवंबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां साझा नहीं की है। चर्चाएं हैं कि इस में आई10 वाला 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 69 पीएस की पावर देगा। इस में एएमटी का विकल्प भी दिया जा सकता है।
डैटसन गो फेसलिफ्ट
- संभावित लॉन्चिंग: अक्टूबर/नवंबर 2018
- संभावित कीमत: 3.5 लाख रूपए
डैटसन ने हाल ही में इंडोनेशिया में गो हैचबैक और गो प्लस एमपीवी के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किए हैं। अपडेट गो में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। इस में नई ग्रिल, नए हैडलैंप्स क्लस्टर, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, नए बंपर, बड़ा रियर स्पॉइलर, नए बाहरी शीशे, टर्न इंडिकेटर्स के साथ दिए गए हैं। इंडोनेशिया में उपलब्ध गो फेसलिफ्ट के केबिन में ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री और नया 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये भी बदलाव भारत में लॉन्च होने वाली फेसलिफ्ट डैटसन गो में भी मिलेंगे।
फेसलिफ्ट डैटसन गो में मौजूदा मॉडल वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 104 एनएम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। फेसलिफ्ट डैटसन गो में सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में भी इडोनेशियन वर्जन को उतारा जा सकता है। भारत में यह केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी।
टाटा टियागो जेटीपी
- संभावित लॉन्चिंग: अगस्त/सितंबर 2018
- संभावित कीमत: 7 लाख रूपए
टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो-2018 में टियागो जेटीपी (जेयम टाटा परफॉर्मेंस) से पर्दा उठाया था। यह टियागो का स्पोर्टी वर्जन है। इस में ब्लैक हनीकॉम्ब ग्रिल, जेटीपी बेजिंग के साथ दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर स्मोक्ड प्रोजेक्टर हैडलैंप्स लगे हैं। बोनट पर वेंट और राइडिंग के लिए 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं। बाहरी शीशों, एसी वेंट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डोर पैड्स पर रेड हाइलाइटर दिए गए हैं। टियागो जेटीपी में नेक्सन वाला 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110 पीएस की पावर और 150 एनएम का टॉर्क देगा।
यह भी पढें : फोर्ड फ्रीस्टाइल की तुलना ईकोस्पोर्ट से