Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में 2024 में लॉन्च होंगी ये कारें, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 05, 2023 07:48 pm । rohitमारुति स्विफ्ट

इंडियन ऑटो इंडस्ट्री के लिए साल 2023 एक्शन पैक्ड रहा जहां पर टाटा की एसयूवी कारों के फेसलिफ्ट मॉडल और होंडा एलिवेट जैसी कार लॉन्च की गई। इन कारों में काफी सारे पेट्रोल/डीजल मॉडल के साथ साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स शामिल है। चूंकि अब ये साल खत्म होने वाला है, इसलिए अब 2024 में कई नई कारें लॉन्च होंगी जिनकी संभावित सूची इस प्रकार से है:

मारुति

नई मारुति स्विफ्ट

मारुति स्विफ्ट को अगले साल जनरेशन अपडेट दिया जाएगा, जहां इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में एक फ्रैश लुक देखने को मिलेगा और साथ ही इसमें नया 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, छह एयरबैग तक और यहां तक ​​कि ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी नजर आएंगे जो हाल ही में सामने आए स्पॉट शॉट्स में भी देखे गए थे।

संभावित कीमत: 6 लाख रुपये

संभावित लॉन्च: 2024 की पहली छमाही तक

नई मारुति डिजायर

मारुति डिजायर कंपनी की स्विफ्ट हैचबैक का ही सेडान वर्जन है। चूंकि स्विफ्ट का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च किया जाएगा तो इसी तरह इसके पॉपुलर सेडान वर्जन को भी यही अपडेट दिया जाएगा। नई डिजायर को समान मैकेनिकल और फीचर अपडेट दिए जाएंगे और इसके रियर में डिजायर स्पेसिफिक डिजाइन अपडेट दिए जाएंगे।

संभावित कीमत: 7 लाख रुपये

संभावित लॉन्च: घोषणा बाकी

मारुति एस प्रेसो

मारुति एस प्रेसो को लॉन्च हुए आज 4 साल हो चुके हैं और हमारा मानना है कि अब अगले साल तक कंपनी इसे बड़ा अपडेट दे सकती है। हालांकि इसमें क्या कुछ बदलाव होंगे इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। हमारा मानना है कि मारुति इसके फ्रंट लुक और इंटीरियर में बदलाव कर सकती है। एस प्रेसो फेसलिफ्ट में पहले की तरह पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शंस मिलेंगे।

संभावित कीमत: 4.5 लाख रुपये

संभावित लॉन्च: घोषणा बाकी

मारुति ईवीएक्स

2024 में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स लॉन्च की जाएगी। हालांकि इसे 2025 तक लॉन्च किया जाने की बात कही जा रही है और इसके टेस्ट किए जा रहे मॉडल को कई बार स्पॉट किया जा चुका है जिससे ये माना जा सकता है कि जल्द ही इसका प्रोडक्शन वर्जन तैयार कर लिया जाएगा। मारुति इसमें 60 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दे सकती है जिसकी रेंज 550 किलोमीटर तक हो सकती है।

संभावित कीमत: 22 लाख रुपये

संभावित लॉन्च: कंफर्म होना बाकी

टोयोटा

टोयोटा टेजर

नवंबर 2023 में हमें अपडेट मिला था कि मारुति फ्रॉन्क्स बेस्ड टोयोटा की सब 4 मीटर क्रॉसओवर एसयूवी कार लॉन्च की जाएगी, जिसे टेजर नाम दिया जा सकता है। दोनों ब्रांड्स के बीच दूसरे शेयर्ड मॉडल्स की तरह फ्रॉन्क्स के मुकाबले नई टेजर की स्टाइलिंग में मामूली बदलाव किए जाएंगे और इसमें टोयोटा की बैजिंग नजर आएगी। इसमें फ्रॉन्क्स जैसे ही फीचर्स और पावरट्रेन दिए जाएंगे।

संभावित कीमत: 8 लाख रुपये

संभावित लॉन्च: मार्च 2024

हुंडई

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई की ओर से अगले साल तक क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। इस मिडलाइफ अपडेट के साथ इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर को नया लुक दिया जाएगा और इसमें 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे नए फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा कॉम्पैक्ट एसयूवी में 160 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर दिया जाएगा जो कि 2023 किआ सेल्टोस में भी दिया गया है।

संभावित कीमत: 10.50 लाख रुपये

संभावित लॉन्च: 16 जनवरी

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट

हुंडई अल्कजार को 3 रो क्रेटा भी कहा जाता है जिसे भी 2024 में फेसलिफ्ट अपडेट दिया जाएगा। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कॉस्मैटिक बदलाव नजर आएंगे और इसमें पहले जैसे ही फीचर्स भी दिए जाएंगे। साथ ही इसबार इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें पहले जैसे ही पेट्रोल और डीजल पावरट्रेंस के ऑप्शंस दिए जाएंगे।

संभावित कीमत: 17 लाख रुपये

संभावित लॉन्च: कंफर्म होना बाकी

हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट

भारत में ट्यूसॉन एसयूवी के जनरेशन 4 मॉडल को 2022 में लॉन्च किया गया था और इसके ग्लोबल मॉडल को 2023 में अपडेट दे दिया गया है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मैटिक बदलाव किए जाएंगे और इंटीरियर में कनेक्टेड स्क्रीन सेटअप भी नजर आएगा। भारत में लॉन्च होने वाली ट्यूसॉन फेसलिफ्ट में पहले की तरह पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे।

संभावित कीमत: 29.50 लाख रुपये

संभावित लॉन्च: 2024 की दूसरी छमाही तक

नई हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

2023 के पहले क्वार्टर के दौरान सेकंड जनरेशन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से पर्दा उठाया गया था जो कि मौजूदा इंडियन मॉडल से काफी हद तक ज्यादा बड़ी और बेहतर नजर आ रही है। इसे हुंडई की लेटेस्ट डिजाइन फिलसॉफी के अनुसार तैयार किया गया है और इसमें बेस लेवल 48.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 377 किलोमीटर तक है।

संभावित कीमत: 25 लाख रुपये

संभावित लॉन्च: घोषणा बाकी

नई हुंडई सेंटा फे

2023 में हुंडई ने फ्लैगशिप 3 रो एसयूवी का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च किया था। इसमें डुअल वायरलेस फ़ोन चार्जिंग पैड, डुअल डिजिटल डिस्प्ले और यहां तक ​​कि एडीएएस भी दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसमें केवल पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है जिसमें 2.5 लीटर टर्बो यूनिट और हाइब्रिड पावरट्रेन शामिल है।

संभावित कीमत: 50 लाख रुपये

संभावित लॉन्च: घोषणा बाकी

हुंडई आयोनिक 5 एन/हुंडई आयोनिक 6

2023 ऑटो एक्सपो में हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को लॉन्च किया गया था जिसकी असेंबलिंग भारत में ही की जा रही है। मगर 2023 के मध्य में ही कंपनी ने इसके परफॉर्मेंस फोकस्ड एन वर्जन से भी पर्दा उठाया जिसमें 84 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक और 600 पीएस की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दी गई है।

इसके अलावा कंपनी आयोनिक 6 को भी लॉन्च कर सकती है जो किआ ईवी6 और आयोनिक 5 का सेडान वर्जन है, जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था। इसमें आयोनिक 5 की तरह 72.6 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया जा सकता है।

संभावित कीमत: आयोनिक 5 एन की घोषणा बाकी, आयोनिक 6 की 65 लाख रुपये

संभावित लॉन्च: घोषणा बाकी

टाटा

टाटा पंच ईवी

टाटा पंच इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने की प्लानिंग काफी दिनों से चल रही है। पंच ईवी को टेस्टिंग के दौरान भी कई बार देखा जा चुका है जिसके चलते इस गाड़ी से जुड़ी कई सारी तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी है। भारत में पंच ईवी को 2024 में लॉन्च किया जाएगा। यह गाड़ी यहां नए लुक्स के साथ आएगी, साथ ही इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स भी मिलेंगे। इस माइक्रो एसयूवी कार में नई नेक्सन एसयूवी जैसी स्टाइलिंग दी गई है। टाटा का कहना है कि पंच इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ 500 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम होगी।

अनुमानित कीमत : 12 लाख रुपये

अनुमानित लॉन्च : जनवरी 2024

टाटा पंच फेसलिफ्ट

टाटा ने पंच माइक्रो एसयूवी को 2021 में लॉन्च किया था और यह गाड़ी टाटा नेक्सन से नीचे एक नया सेगमेंट बनाने में कामयाब रही। हमारा मानना है कि कंपनी 2024 में पंच कार को नया फेसलिफ्ट अपडेट दे सकती है। टाटा पंच फेसलिफ्ट कार के इंटीरियर व एक्सटीरियर पर कई हल्के फुल्के अपडेट दिए जा सकते हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर (बड़ी टचस्क्रीन समेत) भी जोड़े जा सकते हैं। इस माइक्रो एसयूवी कार के इंजन ऑप्शंस में कोई बदलाव शायद ही किए जाएंगे।

अनुमानित कीमत : घोषणा बाकी

अनुमानित लॉन्च : घोषणा बाकी

टाटा कर्व ईवी

टाटा कर्व ईवी कंपनी का 2024 में लॉन्च होने वाला नया मॉडल होगा। इस इलेक्ट्रिक कॉम्पेक्ट एसयूवी कार को नेक्सन ईवी और हैरियर ईवी के बीच में पोज़िशन किया जाएगा। इस अपकमिंग कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। अनुमान है कि कर्व इलेक्ट्रिक में कई सारे बैटरी पैक ऑप्शंस दिए जा सकते हैं और यह गाड़ी नेक्सन ईवी से ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम हो सकती है। कर्व इलेक्ट्रिक कार की रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।

अनुमानित कीमत : 20 लाख रुपये

अनुमानित लॉन्च : मार्च 2024

टाटा कर्व

टाटा कर्व कार का भारत में आईसीई वर्जन (पेट्रोल-डीजल) भी उतारा जाएगा, जिसे यहां इलेक्ट्रिक वर्जन की लॉन्चिंग के बाद पेश किया जाएगा। इस एसयूवी-कूपे कार के साथ कंपनी कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है, जहां हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारें पहले से मौजूद हैं। इस अपकमिंग कार में कर्व ईवी से मिलते जुलते फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिनमें डिजिटल डिस्प्ले और एडीएएस शामिल हो सकते हैं।

अनुमानित कीमत : 10.50 लाख रुपये

अनुमानित लॉन्च : 2024 के मध्य तक

टाटा नेक्सन डार्क

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है, लेकिन इसके डार्क एडिशन को यहां अब तक नहीं उतारा गया है। नेक्सन फेसलिफ्ट के डार्क एडिशन को भारत में 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी में पहले की तरह ही ब्लैक अलॉय व्हील, ग्रिल और 'डार्क' बैजिंग दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें वेरिएंट अनुसार फीचर और इंजन ऑप्शंस मिल सकते हैं।

अनुमानित कीमत : 11.30 लाख रुपये

अनुमानित लॉन्च : घोषणा बाकी

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर

टाटा ने अल्ट्रोज़ के ज्यादा स्पोर्टी वर्जन 'अल्ट्रोज़ रेसर' से ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पर्दा उठाया था। इस गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर पर कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं जो अब फेसलिफ्ट नेक्सन में भी मिलते हैं। इसमें नेक्सन वाला 120 पीएस टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा इसके इंजन ऑप्शंस में स्टैंडर्ड अल्ट्रोज़ के मुकाबले कोई बदलाव शायद ही किए जाएंगे।

अनुमानित कीमत : 10 लाख रुपये

अनुमानित लॉन्च : घोषणा बाकी

टाटा हैरियर ईवी

हाल ही में लॉन्च हुई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट का नया ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन 'हैरियर ईवी' जल्द लॉन्च किया जाएगा। हैरियर इलेक्ट्रिक में फेसलिफ्ट मॉडल से मिलती जुलती डिज़ाइन थीम और फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें कई सारे इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शंस भी दिए जाएंगे, जिसके जरिए यह गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करने में सक्षम होगी। टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक कार में ऑल-व्हील-ड्राइवट्रेन (एडब्ल्यूडी) का ऑप्शन भी मिलेगा।

अनुमानित कीमत : 30 लाख रुपये

अनुमानित लॉन्च : 2024 के आखिर में

महिंद्रा

5-डोर महिंद्रा थार

महिंद्रा थार 5-डोर की लॉन्चिंग का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। यह गाड़ी 3-डोर मॉडल के मुकाबले ज्यादा दमदार ऑप्शन साबित होगी। 3-डोर थार की तुलना में इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स दिए जाएंगे, जिनमें बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट और सनरूफ शामिल होंगे। अनुमान है कि 5-डोर महिंद्रा थार में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 4-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) और रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।

अनुमानित कीमत : 15 लाख रुपये

अनुमानित लॉन्च : मार्च 2024

महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट

महिंद्रा एक्सयूवी300 कंपनी के लाइनअप में सबसे पुराने मॉडल्स में से एक है और अब इसे अगले साल बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है। इस सब-4 मीटर एसयूवी कार की फ्रंट व रियर प्रोफाइल पहले से नई होगी और इसके केबिन के अंदर नई डिज़ाइन थीम मिलेगी। अनुमान है कि महिंद्रा नई एक्सयूवी300 कार में पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ एडीएएस फीचर दे सकती है।

अनुमानित कीमत : 9 लाख रुपये

अनुमानित लॉन्च : मार्च 2024

महिंद्रा एक्सयूवी.ई8

महिंद्रा की पॉपुलर मिड-साइज़ एसयूवी एक्सयूवी700 के ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन 'एक्सयूवी.ई8' को 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी में दो बैटरी पैक ऑप्शंस : 60 केडब्ल्यूएच और 80 केडब्ल्यूएच के साथ ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन (एडब्ल्यूडी) की चॉइस दी जा सकती है। अनुमान है कि एक्सयूवी.ई8 कार 450 किलोमीटर के आसपास की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है।

अनुमानित कीमत : 35 लाख रुपये

अनुमानित लॉन्च : 2024 के आखिर में

महिंद्रा एक्सयूवी400 फेसलिफ्ट

महिंद्रा एक्सयूवी400 फेसलिफ्ट को टेस्ट करते कई बार देखा जा चुका है जिससे संकेत मिले हैं कि इसे 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि इसमें फेसलिफ्ट एक्सयूवी300 कार वाले ही डिज़ाइन अपडेट दिए जा सकते हैं और इसकी फीचर लिस्ट भी इससे मिलती जुलती हो सकती है। अनुमान है कि महिंद्रा एक्सयूवी400 मौजूदा मॉडल वाले बैटरी पैक के साथ अब ज्यादा रेंज तय करने में हो सकती है।

अनुमानित कीमत : 16 लाख रुपये

अनुमानित लॉन्च : 2024 की दूसरी तिमाही तक

किआ

किआ सोनेट फेसलिफ्ट

किआ इंडिया की 2024 में लॉन्च होने वाली सबसे पहली कार सोनेट फेसलिफ्ट होगी। इस अपडेटेड एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इस एसयूवी कार में हुंडई वेन्यू एन लाइन की तरह ही एडीएएस फीचर्स दिए जा सकते हैं। 2024 किआ सोनेट में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस मिलने जारी रहेंगे। अनुमान है कि इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन फिर से जोड़ा जा सकता है।

अनुमानित कीमत : 8 लाख रुपये

अनुमानित लॉन्च : जनवरी 2024

नई किआ कार्निवल

चौथी जनरेशन किआ कार्निवल फेसलिफ्ट से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठ चुका है। अनुमान है कि भारत में इस गाड़ी की बिक्री 2024 तक शुरू हो सकती है। 2024 किआ कार्निवल एमपीवी में नई सेल्टोस वाले स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। इस गाड़ी के डैशबोर्ड की डिज़ाइन पहले से एकदम नई है और इसमें नया सेंटर कंसोल भी दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गाड़ी के साथ तीन इंजन ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें 3.5-लीटर वी6 और 2.2-लीटर डीजल शामिल हैं।

अनुमानित कीमत : 40 लाख रुपये

अनुमानित लॉन्च : अप्रैल 2024

स्कोडा

2024 स्कोडा कुशाक/स्लाविया

स्कोडा कुशाक और स्लाविया को 2021 में उतारा गया था और हाल ही में इनके स्पेशल एडिशन मॉडल पेश किए गए हैं। अब अगले साल इनको नया मॉडल अपडेट दिया जा सकता है। इन दोनों में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए जा सकते हैं और इनके फीचर में बड़े अपडेट होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि इनमें एडीएएस फीचर दिया जा सकता है। स्कोडा इस एसयूवी और सेडान के इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी।

संभावित प्राइसः घोषणा बाकी

संभावित लॉन्च: घोषणा बाकी

स्कोडा ऑक्टाविया आरएस आईवी

भले ही स्कोडा फिर से भारत में ऑक्टाविया को लाने की प्लानिंग नहीं कर रही है, लेकिन इसका परफॉर्मेंस वर्जन ऑक्टाविया आरएस (चौथे जनरेशन मॉडल पर बेस्ड) यहां आने के लिए तैयार है। यह भारत में पहली प्लग-इन हाइब्रिड स्कोडा कार होगी जिसमें 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। इसकी ईवी मोड में रेंज 60 किलोमीटर होगी और इसका पावर 245पीएस होगा।

संभावित प्राइस: 40 लाख रुपये

संभावित लॉन्च: अप्रैल 2024

स्कोडा एन्याक आईवी

स्कोडा एन्याक आईवी फोक्सवैगन ग्रुप के नए एमईबी प्लेटफार्म पर बेस्ड है और ये भारत में स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह कई बैटरी पैक और मोटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है, जिसमें 77केडब्ल्यूएच बैटरी पैक (305पीएस) शामिल है। भारत में इसमें यही बैटरी पैक दिया जा सकता है, लेकिन इसके मोटर की परफॉर्मेंस कम हो सकती है। इसकी फुल चार्ज में रेंज करीब 500 किलोमीटर हो सकती है।

संभावित प्राइसः 60 लाख रुपये

संभावित लॉन्च: फरवरी 2024

फोक्सवैगन

2024 फोक्सवैगन टाइगन/वर्टस

स्कोडा की तरह फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस के भी 2024 मॉडल पेश किए जा सकते हैं। इन दोनों में कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट किए गए हैं, इनमें एडीएएस फीचर भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि इनके इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है।

संभावित प्राइसः घोषणा बाकी

संभावित लॉन्च: घोषणा बाकी

फोक्सवैगन आईडी.4 जीटीएक्स

फोक्सवैगन आईडी.4 जीटीएक्स मैकेनिकल मोर्चे पर स्कोडा एन्याक आईवी जैसी है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें एन्याक आईवी वाले ही इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं, ऐसे में हमारा मानना है कि यहां भी इसमें 77केडब्ल्यूच बैटरी पैक (500 किलोमीटर से ज्यादा की सर्टिफाइड रेंज के साथ) दिया जा सकता है। हालांकि जीटीएक्स आईडी.4 क्रॉसओवर ईवी का स्पोर्टी वर्जन है और इसे किया ईवी के मुकाबले में पोजिशन किया जा सकता है।

संभावित कीमत: 50 लाख रुपये

संभावित लॉन्च: घोषणा बाकी

रेनो

नई रेनो डस्टर

तीसरी जनरेशन रेनो डस्टर से हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठा है और भारत में ये 2024 में आ सकती है। भारत में रेनो ने दूसरी जनरेशन डस्टर को लॉन्च नहीं किया था और अब सीधे कंपनी यहां पर तीसरी जनरेशन डस्टर को उतारेगी। इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन के साथ दिया जा सकता है।

संभावित कीमतः 10 लाख रुपये

संभावित लॉन्चः 2024 के मध्य तक

रेनो ट्राइबर टर्बो

2021 से खबरे आ रही है कि रेनो ट्राइबर एमपीवी में पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। अब हमारा मानना है कि 2024 में ये चीज हकीकत हो सकती है और इसमें काइगर एसयूवी वाला 100पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जिसके साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इंजन के अलावा इसमें कोई अपडेट होने की संभावनाएं नहीं है।

संभावित प्राइसः 9.50 लाख रुपये

संभावित लॉन्चः घोषणा बाकी

निसान

नई निसान एक्स-ट्रेल

चौथी जनरेशन निसान एक्स-ट्रेल के फेसलिफ्ट वर्जन से 2023 में पर्दा उठा था और 2024 में ये लेटेस्ट वर्जन यहां पर पेश किया जा सकता है। इसे भारत में इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है और यह देश में निसान का फ्लैगशिप प्रोडक्ट होगा। इस एसयूवी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन बिना स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ दिया गया है, जिसमें टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन रखा गया है।

संभावित कीमतः 40 लाख रुपये

संभावित लॉन्चः घोषणा बाकी

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट

वर्तमान में निसान की भारत में एकमात्र कार मैग्नाइट बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसे दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। अब तक इस सब-4 मीटर एसयूवी कार को एक बार मामूली अपडेट किया गया था, लेकिन अब अगले साल इसका फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया जा सकता है। हमारा मानना है कि फेसलिफ्ट मैग्नाइट के डिजाइन में कई अपडेट और कुछ नए फीचर शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि इसके इंजन और गियरबॉक्स में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है।

संभावित कीमतः 6.50 लाख रुपये

संभावित लॉन्चः घोषणा बाकी

सिट्रोएन

सिट्रोएन सी3एक्स

2023 में हमनें नई सिट्रोएन कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा था और ये सी3 हैचबैक का एक क्रॉसओवर सेडान वर्जन लग रही थी। इसे सी3 एयरक्रॉस से ऊपर एक प्रीमियम और स्टाइलिश मॉडल के तौर पर पोजिशन किया जा सकता है। हालांकि इसमें सी3 एयरक्रॉस वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। हमारा मानना है कि इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी।

संभावित प्राइसः 10 लाख रुपये

संभावित लॉन्चः मार्च 2024

सिट्रोएन सी3एक्स ईवी

सी3एक्स क्रॉसओवर सेडान का एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया जाएगा, जिसके डिजाइन में कुछ अपडेट होंगे। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी तो फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें बड़ा बैटरी पैक और ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है, और इसकी सर्टिफाइड रेंज ईसी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक से ज्यादा हो सकती है। इसे टाटा कर्व ईवी की टक्कर में पेश किया जा सकता है।

संभावित प्राइसः घोषणा बाकी

संभावित लॉन्चः सितंबर 2024

तो ये हैं वो सभी मास मार्केट कार जिन्हें 2024 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आप इनमें से कौनसी कार को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं? और क्या आप 2024 में इनके अलावा कोई और कार लॉन्च होते देखना चाहते हैं? हमें कमेंट सेक्शन में अपने विचार जरूर बताएं।

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

r
द्वारा प्रकाशित

rohit

  • 503 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

मारुति स्विफ्ट

पेट्रोल24.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति डिजायर

पेट्रोल22.41 किमी/लीटर
सीएनजी31.12 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति एस-प्रेसो

पेट्रोल24.76 किमी/लीटर
सीएनजी32.73 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत