• English
  • Login / Register

नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कल हो सकती है लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: नवंबर 23, 2020 09:44 am । सोनूटोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट
  • नई इनोवा कार के हेडलैंप, बंपर और ग्रिल में बड़े अपडेट नजर आएंगे।
  • इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम भी पहले से बड़ा होगा।
  • इसमें अब एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे।
  • इस बार कंपनी इसमें कनेक्टेड कार टेक्नालॉजी फीचर भी दे सकती है।
  • राइडिंग के लिए इसमें नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे।
  • इस टोयोटा कार की कीमत पहले से करीब 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार (toyota innova crysta) भारत में साल 2016 से बिक्री के लिए उपलब्ध है और कंपनी इसे कई बार छोटे-मोटे अपडेट भी दे चुकी है। लेकिन अब जल्द ही इस टोयोटा कार को फेसलिफ्ट अपडेट मिलने जा रहा है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट इनोवा क्रिस्टा को भारत में 24 नवंबर 2020 को लॉन्च किया जा सकता है। 

इंडोनेशिया में नई इनोवा क्रिस्टा को नए मल्टी-एरे एलईडी हेडलैंप, नई फ्रंट ग्रिल, नए बंपर और नए अलॉय व्हील जैसे अपडेट दिए गए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यही अपडेट इसके इंडियन वर्जन में भी दिए जा सकते है। हालांकि कंपनी भारत आने वाली नई इनोवा गाड़ी के अलॉय व्हील का डिजाइन इंडोनेशियन मॉडल से अलग रख सकती है।

इसके केबिन में भी हल्के-फुल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें अपडेट 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह सिस्टम इस बार एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी भी सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा कंपनी इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दे सकती है। इन सब के अलावा इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी अपडेट किया जाएगा। इसके इंडोनेशियन मॉडल के केबिन को ऑल-ब्लैक कलर थीम में पेश किया गया है, जबकि भारत में इसे लाइट कलर शेड इंटीरियर के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एयर प्यूरीफायर भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट की बुकिंग हुई शुरू

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें पहले की तरह 2.4 लीटर डीजल और 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन देना जारी रखेगी। इसका पेट्रोल इंजन 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन का पावर आउटपुट 150पीएस/343 एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है।

इंडोनेशिया में पेश की गई नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में लॉन्च होने वाली कार भी इतनी ही सुरक्षित हो सकती है।

वर्तमान में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की प्राइस 15.66 लाख से 23.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका अपडेट वर्जन पहले से करीब 50,000 रुपये तक महंगा हो सकता है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, अपकमिंग टाटा ग्रेविटास और बीएस6 हेक्सा से होगा।

यह भी पढ़ें : जानिए अपकमिंग टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट से जुड़ी छह खास बातें

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience