क्रैश टेस्ट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2021 को मिली 5-स्टार रेटिंग, जल्द भारत में होगी लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2020 07:18 pm । सोनू । टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
- 3484 व्यूज़
- Write a कमेंट
- टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के फेसलिफ्ट वर्जन से इंडोनियन मार्केट में पर्दा उठा दिया है।
- इस कार को साउथ-ईस्ट एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
- इस एमपीवी कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ड्राइवर-नी एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
- इनोवा क्रिस्टा के फेसलिफ्ट मॉडल में फ्रंट पर कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
- भारत में इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट को 2021 के शुरुआत तक लॉन्च किया जा सकता है।
फेसलिफ्ट टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) को हाल ही में हुए एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में पैसेंजर सेफ्टी के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस टोयोटा कार को सबसे पहले इंडोनेशियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
फेसलिफ्ट इनोवा क्रिस्टा कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ड्राइवर नी-एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर के साथ, फ़ोर्स लिमिटर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट में सात एयरबैग मिलते हैं। हालांकि, टोयोटा एमपीवी में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग जैसी सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजी नहीं दी गई है। बता दें कि इस एमपीवी ने व्यस्क पैसेंजर की सेफ्टी, चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी और सेफ्टी असिस्ट जैसी तीन केटेगरी में अच्छा स्कोर हासिल किया है।
जैसा कि इनोवा कार के इंडोनेशियन वर्जन में देखा गया था, इस कार में फ्रंट पर कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बिल्ट इन एयर प्यूरीफायर सिस्टम दिया गया है। अनुमान है कि भारत आने वाली टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2021 में भी यही बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं, इस कार में पहले वाले ही 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.4-लीटर डीजल इंजन मिलने जारी रहेंगे। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।
भारत में फेसलिफ्ट इनोवा क्रिस्टा को 2021 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इनोवा क्रिस्टा की प्राइस 15.66 लाख रुपए से 23.63 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है। वहीं, प्राइस के मोर्चे पर इसका कम्पेरिज़न महिंद्रा मराज़ो, किया कार्निवल, एमजी हेक्टर प्लस और अपकमिंग टाटा ग्रेविटास से किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: अक्टूबर में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पर मिल रहा है 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- Renew Toyota Innova Crysta Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful