अक्टूबर में टोयोटा ग्लैंजा, यारिस और इनोवा क्रिस्टा गाड़ी पर करें 65,000 रुपये तक की बचत
प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2020 05:40 pm । सोनू । टोयोटा ग्लैंजा 2019-2022
- 4.9K Views
- Write a कमेंट
- टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पर सबसे ज्यादा 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
- ग्लैंजा पर ग्राहक 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- यारिस सेडान पर कुल 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
- फॉर्च्यूनर, कैमरी, वेलफायर एमपीवी और अर्बन क्रूजर पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।
- सभी डिस्काउंट ऑफर 31 अक्टूबर 2020 तक मान्य है।
अगर आप इस फेस्टिव सीजन पर नई टोयोटा कार घर लाने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अक्टूबर महीने में कंपनी अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। टोयोटा की फॉर्च्यूनर, कैमरी, वेलफायर और अर्बन क्रूजर को छोड़कर सभी कारों पर यह छूट दी जा रही है जिसका फायदा ग्राहक 31 अक्टूबर 2020 तक ले सकते हैं।
यहां देखिए किस टोयोटा गाड़ी पर कितनी छूट मिल रही हैः-
टोयोटा ग्लैंजा
ऑफर्स |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल बचत |
30,000 रुपये तक |
- टोयोटा ग्लैंजा की प्राइस 7.01 लाख से 8.96 लाख रुपये के बीच है।
टोयोटा यारिस
ऑफर्स |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
कुल बचत |
50,000 रुपये तक |
- टोयोटा यारिस की प्राइस 8.86 लाख से 14.30 लाख रुपये के बीच है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
ऑफर्स |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस |
30,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
कुल बचत |
65,000 रुपये तक |
- इनोवा क्रिस्टा की प्राइस 15.66 लाख से 23.63 लाख रुपये के बीच है।
टोयोटा अपनी कारों पर सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को कुछ अतिरिक्त फायदे भी दे रही है। इनके लिए कंपनी तीन महीने का ईएमआई हॉलीडे प्रोग्राम भी लेकर आई है।
यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि आपके शहर और चुनी हुई कार के वेरिएंट के हिसाब से यह डिस्काउंट राशि अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में हम सही जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी टोयोटा शोरूम पर जाने की सलाह देते हैं।
यह भी पढ़ें : अक्टूबर में महिंद्रा एक्सयूवी300, एक्सयूवी500 और स्कॉर्पियो समेत इन गाड़ियों पर कीजिए 3.06 लाख रुपये तक की बचत
0 out ऑफ 0 found this helpful