Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर में मिलते हैं ये 8 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: अप्रैल 03, 2024 06:47 pm । स्तुतिटोयोटा टाइजर

यह गाड़ी कुल आठ कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिनमें तीन ड्यूल-टोन कलर है

  • टोयोटा टाइजर भारत में लॉन्च हो गई है, यह मारुति-टोयोटा का छठा शेयर्ड मॉडल है।

  • यह क्रॉसओवर कार पांच वेरिएंट : ई, एस, एस+, जी और वी में उपलब्ध है।

  • इस गाड़ी के साथ मिलने वाले मोनोटोन कलर ऑप्शन में ऑरेंज, रेड, व्हाइट, ग्रे और सिल्वर शामिल है।

  • ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में रेड, व्हाइट और सिल्वर (ब्लैक रूफ के साथ) शामिल है।

  • इसमें फ्रॉन्क्स वाले पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।

  • टोयोटा टाइजर की कीमत 7.74 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है।

मारुति फ्रॉन्क्स बेस्ड टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर भारत में लॉन्च हो गई है। यह गाड़ी पांच वेरिएंट में उपलब्ध है। मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर से अलग दिखाने के लिए इसकी एक्सटीरियर डिज़ाइन में कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं। टोयोटा टाइजर आठ कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिनके बारे में हम विस्तार से जानेंगे आगे:

मोनोटोन कलर ऑप्शन

  • ल्यूसेंट ऑरेंज

  • स्पोर्टिन रेड

  • कैफे व्हाइट

  • एंटाइसिंग सिल्वर

  • ग्रेमिंग रे

ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन

  • मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ स्पोर्टिन रेड

  • मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ एंटाइसिंग सिल्वर

  • मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ कैफे व्हाइट

मारुति फ्रॉन्क्स की तुलना में टाइजर कार में ब्लू, ब्लैक और ब्राउन एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन का अभाव है। हालांकि, इसमें नया ऑरेंज शेड दिया गया है जो मारुति फ्रॉन्क्स के साथ नहीं मिलता है। इन दोनों कारों में समान संख्या में ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन टाइजर कार के साथ मिलने वाले ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन की कीमत 16,000 रुपये ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के टॉप मॉडल्स की प्राइस में हुआ इजाफा, बुकिंग फिर हुई शुरू

इंजन ऑप्शन

टोयोटा की इस क्रॉसओवर कार में फ्रॉन्क्स वाले इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं जो प्रकार हैं:

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल + सीएनजी

पावर

90 पीएस

100 पीएस

77.5 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

148 एनएम

98.5 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

5-स्पीड एमटी

फ्रॉन्क्स वाले फीचर

चूंकि यह फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर का रिबैज्ड वर्जन है, ऐसे में टाइजर कार में फ्रॉन्क्स वाले ही फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन यूनिट, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और क्रूज़ कंट्रोल शामिल है। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएएससी) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर की कीमत 7.74 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसका सीधा मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स से है। इसके अलावा इसका कंपेरिजन मारुति ब्रेज़ा, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू से भी है।

यह भी देखेंः टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 569 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा टाइजर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत