Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा अर्बन क्रूजर का ब्रोशर हुआ लीक, डिजाइन, फीचर और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने

संशोधित: सितंबर 23, 2020 02:16 pm | सोनू | टोयोटा अर्बन क्रूजर

लेटेस्ट अपडेट (23/09/2020) : टोयोटा अर्बन क्रूजर भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 8.40 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।

  • टोयोटा अर्बन क्रूजर की बुकिंग 22 अगस्त से होगी शुरू, ग्राहक महज 11,000 रुपये में कर सकेंगे बुक
  • विटारा ब्रेजा पर बेस्ड यह एसयूवी आने वाले कुछ सप्ताह में हो सकती है लॉन्च
  • इसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी मिलेगी फ्रंट ग्रिल
  • की-लेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर सभी वेरएंट में मिलेंगे स्टैंडर्ड
  • कई कलर शेड का मिलेगा ऑप्शन
  • इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा
  • अर्बन क्रूजर की प्राइस 8.5 लाख रुपये से 11.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है

टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) इन दिनों काफी चर्चाओं में चर्चाओं में है। विटारा ब्रेजा पर बेस्ड इस एसयूवी कार की ​बुकिंग कल यानी 22 अगस्त से शुरू होगी, ग्राहक इस गाड़ी को महज 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। भारत में इस अपकमिंग कार को आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इस कार का ब्रोशर लीक हो गया है, जिससे हमें इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां हाथ लगी है।

लीक हुए अर्बन क्रूजर के ब्रोशर पर गौर करें तो इसका फ्रंट लुक टोयोटा फॉर्च्यूनर से प्रेरित है। इसमें आगे की तरफ फॉर्च्यूनर एसयूवी की तरह ट्विन स्लेट ग्रिल दी गई है, जो दोनों ओर लगे हेडलैंप से एक क्रोम पट्टी के जरिए जुड़ी हुई है। इसके फॉग लैंप के चारों ओर क्रोम क्रोम गार्निश की गई है जबकि बंपर को एंगुलर शेप दिया गया है। इनके सब के अलावा बाकी के एलिमेंट मारुति विटारा ब्रेजा जैसे ही है।

अर्बन क्रूजर में​ मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की तरह हेडलैंप, फॉग लैंप और टेललाइट में एलईडी एलीमेंट दिए गए हैं। इसमें दी गई एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें टर्न इंडिकेटर का भी काम कर सकती है। राइडिंग के लिए इसमें 16 इंच के मशीन फिनिश अलॉय व्हील दिए गए हैं जिनका डिजाइन विटारा ब्रेजा में लगे व्हील जैसा ही है।

टोयोटा की यह सब-4 मीटर एसयूवी कार विटारा ब्रेजा वाले ही मॉनोटोन कलर में आएगी, जिनमें ​स्वाव सिल्वर, ग्रूवी ऑरेंज, आईकोनिक ग्रे, स्पूंकी ब्लू और सनी व्हाइट शामिल है। केवल एक कलर इसमें विटारा ब्रेजा वाला नहीं होगा। ब्रेजा वाले सिजलिंग रेड की जगह कंपनी इसमें रूस्टिक ब्राउन का ऑप्शन देगी। इसके अलावा यह कार तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में भी आएगी, जिनमें ब्राउन और ब्लू एक्सटीरियर के साथ ब्लैक रूफ और ऑरेंज एक्सटीरियर के साथ व्हाइट रूफ का ऑप्शन शामिल है।

इसके इंटीरियर की कलर थीम विटारा ब्रेजा से अलग होगी। ब्रेजा में जहां ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है, वहीं अर्बन क्रूजर में ड्यूल-टोन डार्क ब्राउन अपहोल्स्ट्री दी जाएगी। हालांकि इन दोनों कारों का इंटीरियर लेआउट एक जैसा ही होगा। पैसेंजर के कंफर्ट के लिए इसमें रेन-सेसिंग वाइपर, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर मिरर और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) जैसे फीचर फीचर मिलेंगे। वहीं की-लेंस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर इसमें सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे।

टोयोटा अर्बन क्रूजर में मारुति सुजुकी का 1.5 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मेनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। विटारा ब्रेजा की तरह इसमें भी ऑटोमैटिक वेरिएंट में माइल्ड-हाइ​ब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा, साथ ही आइडल ऑटो स्टार्ट/स्टॉप और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर भी शाामिल किए जाएंगे। मारुति जहां विटारा ब्रेजा पर दो साल या 40,000 किलोमीटर की वारंटी देती है, वहीं टोयोटा तीन साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी देगी।

टोयोटा अर्बन क्रूजर को भारत में आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है और यहां इस टोयोटा कार की प्राइस 8.5 लाख रुपये से 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला सेगमेंट में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और हुंडई वेन्यू से होगा। जल्द ही इसके कंपेरिजन में किया सॉनेट की भी एंट्री होने वाली है।

यह भी पढ़ें : अब लीज और मंथली सब्सक्रिप्शन पर भी मिलेंगी टोयोटा की कारें

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 6508 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा अर्बन क्रूजर पर अपना कमेंट लिखें

u
user
Aug 22, 2020, 2:04:56 AM

क्या यह SUV होगी ? इसका ground clearance कितना होगा ? इसका curb wait क्या होगा, build quality कैसी होगी, NCAP crash test star rating क्या होगी ? Please बताइये ?

Read Full News

और देखें on टोयोटा अर्बन क्रूजर

टोयोटा अर्बन क्रूजर

टोयोटा अर्बन क्रूजर आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल18.76 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत