• English
  • Login / Register

टोयोटा अर्बन क्रूज़र की बुकिंग 22 अगस्त से होगी शुरू, जानिए कब होगी लॉन्च

संशोधित: सितंबर 23, 2020 02:17 pm | स्तुति | टोयोटा अर्बन क्रूजर

  • 4.3K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट (23/09/2020) : टोयोटा अर्बन क्रूजर भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 8.40 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।

  • टोयोटा ने अर्बन क्रूज़र की फ्रंट प्रोफाइल की तस्वीरें साझा की है। इसका लुक मारुति विटारा ब्रेज़ा से एकदम अलग रखा गया है।
  • इस सब 4-मीटर एसयूवी को 22 अगस्त से ऑनलाइन या फिर कंपनी की डीलरशिप्स से 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकेगा।  
  • अर्बन क्रूज़र में एकदम अलग ड्यूल टोन डार्क ब्राउन अपहोल्स्ट्री मिलेगी।  
  • इसके पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में ब्रेज़ा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया जाएगा।  
  • अर्बन क्रूज़र को 3 साल/1 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ पेश किया जाएगा। यह कवरेज मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर है।

भारत में मारुति विटारा ब्रेज़ा के रीबैज्ड वर्जन टोयोटा अर्बन क्रूज़र (Toyota Urban Cruiser) को जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। कार निर्माता कंपनी ने इस कार की पूरी जानकारी फिलहाल साझा नहीं की है। लेकिन, अब इस सब-4 मीटर एसयूवी की बुकिंग का खुलासा कर दिया है। कंपनी इस गाड़ी की बुकिंग 22 अगस्त से लेनी शुरू करेगी। 

बता दें कि गलांज़ा (बैजिंग को छोड़कर जो मारुति बलेनो से एकदम मिलती-जुलती है) के मुकाबले टोयोटा ने अपनी अर्बन क्रूज़र की फ्रंट प्रोफाइल को विटारा ब्रेज़ा से काफी अलग रखा है। जारी हुई नई टीज़र इमेज में अर्बन क्रूज़र की फ्रंट प्रोफाइल देखने को मिली है। इसमें आगे की तरफ बड़ी टू-स्लेट ग्रिल दी गई है। वहीं, इसके फ्रंट बंपर की डिज़ाइन ब्रेज़ा से एकदम अलग रखी गई है। हालांकि, इसमें ब्रेज़ा की तरह ही ड्यूल-चैंबर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ दिए गए हैं। टीज़र की तस्वीरों में इस अपकमिंग कार के बंपर की डिज़ाइन पूरी तरह से देखने को नहीं मिली है। लेकिन, इसमें एलईडी फॉग लैंप्स जरूर दिए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें :  टोयोटा अर्बन क्रूजर की टीजर इमेज जारी, जल्द होगी लॉन्च

Toyota Shares Second Teaser Of Its Upcoming Urban Cruiser; Bookings To Open By August-end

कंपनी ने अर्बन क्रूज़र के इंटीरियर से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन, इस बात का खुलासा जरूर किया है कि इसमें विटारा ब्रेज़ा (ऑल ब्लैक थीम) के मुकाबले केबिन में डार्क ब्राउन ड्यूल-टोन कलर थीम दी जाएगी। इस 5-सीटर कार की फीचर लिस्ट विटारा ब्रेज़ा से काफी हद तक मिलती जुलती होगी। इसमें ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले स्पोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

टोयोटा की इस अपकमिंग कार में विटारा ब्रेजा वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। मारुति की सब-4 मीटर एसयूवी की तरह ही इसके पेट्रोल ऑटोमैटिक वर्जन के साथ भी टॉर्क असिस्ट, आइडल स्टार्ट-स्टॉप और रिजनरेटिव ब्रेकिंग के लिए माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। बता दें कि टोयोटा अपनी अर्बन क्रूज़र के साथ 3-साल/1 लाख किलोमीटर की वारंटी स्टैंडर्ड देगी। वहीं, मारुति विटारा ब्रेज़ा 2 साल/40,000 किलोमीटर स्टैंडर्ड कवरेज के साथ उपलब्ध है। 

इच्छुक ग्राहक टोयोटा अर्बन क्रूज़र को 22 अगस्त से ऑनलाइन या फिर टोयोटा की डीलरशिप से 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकेंगे। अनुमान है कि यह केवल एक फुली लोडेड वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी। इसकी प्राइस 8.5 लाख से 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति विटारा ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और हुंडई वेन्यू से होगा। इसके अलावा इसका कम्पेरिज़न अपकमिंग किया सॉनेट से भी होगा। 

यह भी पढ़ें : इंडोनेशिया में लॉन्च हुई टोयोटा इनोवा टीआरडी स्पोर्टिवो, क्या भारत में उपलब्ध होगा ये स्पेशल एडिशन?

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा अर्बन क्रूजर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience