• English
  • Login / Register

अब लीज और मंथली सब्सक्रिप्शन पर भी मिलेंगी टोयोटा की कारें

संशोधित: अगस्त 19, 2020 01:36 pm | सोनू | टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020

  • 4K Views
  • Write a कमेंट

Toyota Innova Crysta

टोयोटा (Toyota) ने भारत में अपनी कारों को लीज और मंथली सब्सक्रिप्शन पर देने का ऐलान किया है। इसके लिए टोयोटा की मोबिलिटी सर्विस (टीएमएस) ने किंटो से करार किया है, जिसके जरिए इच्छुक ग्राहक टोयोटा की कारों को एक निश्चित समय के लिए मंथली फीस के साथ ले सकेंगे।

कंपनी शुरूआत में यह सेवा दिल्ली एनसीआर, बैंगलुरु और मुंबई में दे रही है, यानी अभी इन शहरों में रहने वाले लोग ही इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। कंपनी की योजना जल्द ही इस सर्विस को देश के दूसरे शहरों में भी शुरू करने की है।

Toyota Glanza

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा अभी अपनी चुनिंदा कारों को ही लीज या सब्सक्रिप्शन दे रही है, जिनमें ग्लैंजा, यारिस, इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर है। टोयोटा की अपकमिंग सब-4 एसयूवी अर्बन क्रूजर को भी लीज या सब्सक्रिप्शन पर लिया जा सकेगा। 

अगर ग्राहक अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए कार ले रहा है तो वह इन कारों को 24 महीने से 48 महीने तक के लिए लीज या सब्सक्रिप्शन पर ले सकता है। वहीं कॉर्पोरेट वाले इन गाड़ियों को तीन साल से पांच साल तक के लिए लीज या सब्सक्रिप्शन पर ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सब्सक्रिप्शन पर कार लेने वालों को गाड़ी की पूरी राशि नहीं देनी होती है, बल्कि इसके एवज में कंपनी आपसे मंथली फीस लेती है और उसमें गाड़ी का मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोडसाइड असिस्टेंस भी शामिल होता है। यानी आपको सब्सक्रिप्शन पर कार लेने के बाद सिर्फ फ्यूल पर खर्चा करना होता है।

यह भी पढ़ें : टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 34.98 लाख रुपये से शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience