• English
  • Login / Register

टोयोटा टाइजर टर्बो-पेट्रोल ऑटोमैटिक vs किआ सोनेट टर्बो-पेट्रोल ऑटोमैटिकः परफॉर्मेंस कंपेरिजन

प्रकाशित: जुलाई 05, 2024 03:31 pm । सोनूटोयोटा टाइजर

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

किआ सोनेट ऑन पेपर टाइजर से ज्यादा पावरफुल है, लेकिन वास्तव में इन दोनों में कौनसी कार है ज्यादा फास्ट? जानेंगे आगे

Toyota Taisor Turbo-petrol Automatic vs Kia Sonet Turbo-petrol Automatic: Real World Performance Comparison

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर को हाल ही में मारुति फ्रॉन्क्स के रीबैज वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। फ्रॉन्क्स की तरह टाइजर भी टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिससे इसकी टक्कर किआ सोनेट टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स से भी है। यहां हमनें इन दोनों की वास्तविक परफॉर्मेंस का कंपेरिजन किया है जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

इंजन

मॉडल

टोयोटा टाइजर

किया सोनेट

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

100 पीएस

120 पीएस

टॉर्क

148 एनएम

172 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एटी

7-स्पीड डीसीटी

2024 Kia Sonet

किआ सोनेट का टर्बोचार्ज्ड इंजन टोयोटा टाइजर से ज्यादा पावर और ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। टाइजर में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि सोनेट में 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा टाइजर एटी vs हुंडई वेन्यू एन लाइन डीसीटीः कौनसी कार है ज्यादा है फास्ट?

एसेलरेशन टेस्ट

मॉडल

टोयोटा टाइजर

किया सोनेट

0-100 किलोमीटर प्रति घंटे

10.98 सेकंड

11.94 सेकंड

20-80 किलोमीटर प्रति घंटे

6.64 सेकंड

7.13 सेकंड

क्वार्टर मील

17.67 सेकंड @ 127.17 किलोमीटर प्रति घंटे

18.53 सेकंड @ 124.96 किलोमीटर प्रति घंटे

Toyota Urban Cruiser Taisor Exterior Image

0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में टोयोटा टाइजर किआ सोनेट से करीब 1 सेकंड फास्ट थी। हालांकि 20 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में यह अंतर 1 सेकंड से भी कम था, हालांकि यहां भी टाइजर फास्ट साबित हुई। यहां तक कि क्वार्टर मील टेस्ट में भी टाइजर ने सोनेट को पीछे छोड़ दिया। कुल मिलाकर कहें तो ज्यादा पावरफुल होने के बावजूद सभी एसेलरेशन टेस्ट में किआ सोनेट टोयोटा टाइजर से पीछे रही। इनके वजन और टायर के चलते यह अंतर हो सकता है।

नोटः वास्तविक परफॉर्मेंस ड्राइवर, रोड कंड़िशन और गाड़ी की हैल्थ के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

प्राइस

टोयोटा टाइजर टर्बो-पेट्रोल एटी

किया सोनेट टर्बो-पेट्रोल डीसीटी

11.96 लाख रुपये से 12.88 लाख रुपये

12.49 लाख रुपये से 14.92 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

इन दोनों कार को टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, और रेनो काइगर जैसी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः टोयोटा टाइजर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा टाइजर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience