Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा रुमियन एमपीवी की एसेसरीज से जुड़ी पूरी डीटेल्स पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: सितंबर 26, 2023 01:28 pm । भानुटोयोटा रुमियन

  • मारुति अर्टिगा का क्रॉस बैज वर्जन है रुमियन जिसकी स्टाइलिंग है थोड़ी अलग
  • क्रोम गार्निश,साइड स्कर्ट्स और फॉग लैंप किट जैसी एक्सटीरियर एसेसरीज दी जा रही है इसके साथ
  • फ्लोर मैट्स,सीट कवर्स और विंडो सनशेड्स जैसे इंटीरियर एसेसरीज की भी की जा रही है पेशकश
  • 10.29 लाख रुपये से लेकर 13.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है टोयोटा रुमियन एमपीवी कार की कीमत

टोयोटा-सुजुकी की शेयर्ड मॉडल्स के लिए ग्लोबल पार्टनरशिप के तहत तैयार की गई टोयोटा रुमियन एमपीवी मारुति की अर्टिगा एमपीवी पर बेस्ड है। हम इसकी वेरिएंट अनुसार फीचर्स और कलर ऑप्शंस की जानकारी दे चुके हैं। आगे देखिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में दी जाने वाली एसेसरीज की डीटेल्स:

इंडिविजुअल एसेसरीज

एक्सटीरियर एसेसरीज

इंटीरियर एसेसरीज

क्रोम टेलगेट गार्निश

6 प्रकार के फ़्लोर मैट

क्रोम हेडलाइट गार्निश

लगेज ट्रे

रियर रूफ स्पॉयलर

3 प्रकार के सीट कवर

क्रोम बॉडी साइड मोल्डिंग

इंटीरियर डैशबोर्ड किट

आउटसाइड क्रोम डोर हैंडल

विंडो सनशेड्स

क्रोम नंबर प्लेट गार्निश

इंटीरियर आर्मरेस्ट किट

रियर बम्पर एक्सटेंडर

2 प्रकार के डोर सिल गार्ड

बूटलिड क्रोम गार्निश

इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड

क्रोम इन्सर्ट के साथ डोर वाइजर

क्रोम रियर बम्पर गार्निश

बम्पर कॉर्नर प्रोटेक्टर

साइड स्कर्ट

मड गार्ड

फॉग लैंप किट

बॉडी कलर


टोयोटा अपनी रुमियन एमपीवी की सभी एसेसरीज पर 1 साल तक की वॉरन्टी की पेशकश भी कर रही है।

टोयोटा रुमियनम एमपीवी ओवरव्यू

टोयोटा रुमियन एमपीवी में मारुति अर्टिगा एमपीवी वाले पावरट्रेन ऑप्शंस ही दिए गए हैं और इसे 3 वेरिएंट्स: एस,जी और वी मेंं पेश किया गया है। रुमियन एमपीवी में अर्टिगा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103 पीएस/137 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसके सीएनजी वर्जन में लगा इंजन 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क देता है और इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 26.11 किलोमीटर प्रति लीटर बताई गई है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा रुमियन सीएनजी की बुकिंग कुछ समय के लिए हुई बंद, ज्यादा वेटिंग पीरियड के चलते कंपनी ने लिया फैसला

कीमत और मुकाबला

टोयोटा रुमियन कार की कीमत 10.29 लाख रुपये से लेकर 13.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। टोयोटा रुमियन कार का सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा से है। इसे किया कैरेंस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा मराजो के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी पढ़ें: क्या मारुति बलेनो या टोयोटा ग्लैंजा के मुकाबले 2 लाख रुपये ज्यादा देकर मारुति फ्रॉन्क्स को खरीदना है एक फायदे का सौदा? जानिए यहां


यह भी देखें: टोयोटा रुमियन की ऑन रोड कीमत

Share via

टोयोटा रुमियन पर अपना कमेंट लिखें

M
mohamad iqbal mir
Jan 24, 2024, 9:05:29 PM

It is best family car and it very comfortable

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
Rs.26.90 - 29.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10.60 - 19.70 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत