• English
    • Login / Register

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की प्राइस में हुआ इजाफा, 36,000 रुपये तक बढ़े दाम

    संशोधित: दिसंबर 09, 2024 12:32 pm | स्तुति

    1.1K Views
    • Write a कमेंट

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी के टॉप जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) हाइब्रिड वेरिएंट्स की कीमत 36,000 रुपये बढ़ गई है

    Toyota Innova Hycross prices hiked

    • टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस के रेगुलर वेरिएंट्स की प्राइस 17,000 रुपये बढ़ा दी है।

    • इस गाड़ी के हाइब्रिड वेरिएंट की कीमतें 34,000 रुपये से लेकर 36,000 रुपये के बीच बढ़ गई है।

    • इनोवा हाईक्रॉस की प्राइस 19.94 लाख रुपये से 31.34 लाख रुपये के बीच है।

    • इस एमपीवी कार में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप भी शामिल है।

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस भारत की सबसे पॉपुलर एमपीवी कार है। कंपनी ने इस गाड़ी के पूरे लाइनअप की कीमतें बढ़ा दी है, लेकिन प्राइस बढ़ाने की कोई वजह नहीं बताई है।

    नई वेरिएंट-वाइज प्राइस

    वेरिएंट 

    पुरानी कीमत 

    नई कीमत 

    अंतर 

    जीएक्स 7-सीटर/ जीएक्स 8-सीटर 

    19.77 लाख रुपये / 19.82 लाख रुपये

    19.94 लाख रुपये / 19.99 लाख रुपये

    + 17,000 रुपये 

    जीएक्स (ओ) 7-सीटर/ जीएक्स (ओ) 8-सीटर 

    21.13 लाख रुपये / 20.99 लाख रुपये

    21.30 लाख रुपये/ 21.16 लाख रुपये

    + 17,000 रुपये

    वीएक्स 7-सीटर हाइब्रिड / वीएक्स 8-सीटर हाइब्रिड

    25.97 लाख रुपये/ 26.02 लाख रुपये

    26.31 लाख रुपये/ 26.36 लाख रुपये

    + 34,000 रुपये

    वीएक्स (ओ) 7-सीटर हाइब्रिड / वीएक्स (ओ) 8-सीटर हाइब्रिड

    27.94 लाख रुपये / 27.99 लाख रुपये

    28.29 लाख रुपये/ 28.34 लाख रुपये

    + 35,000 रुपये

    जेडएक्स हाइब्रिड 

    30.34 लाख रुपये

    30.70 लाख रुपये

    + 36,000 रुपये

    जेडएक्स (ओ) हाइब्रिड 

    30.98 लाख रुपये

    31.34 लाख रुपये

    + 36,000 रुपये

    • इनोवा हाईक्रॉस कार के रेगुलर वेरिएंट्स की कीमत 17,000 रुपये बढ़ गई है।

    • जबकि, इस गाड़ी के हाइब्रिड वेरिएंट्स की प्राइस में 36,000 रुपये का इजाफा हुआ है।

    यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मारुति, हुंडई, महिंद्रा और टाटा समेत इन कंपनियों की कारें आएंगी नजर, देखिए पूरी लिस्ट

    पावरट्रेन

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में दो पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं:

    Toyota Innova Hycross strong-hybrid powertrain

    स्पेसिफिकेशन 

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (पेट्रोल) 

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (हाइब्रिड)

    इंजन 

    2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड 

    2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड 

    पावर

    174 पीएस 

    186 पीएस (संयुक्त)

    टॉर्क 

    209 एनएम 

    187 एनएम (संयुक्त)

    ट्रांसमिशन 

    सीवीटी 

    ई-सीवीटी 

    यह एमपीवी कार स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप के साथ 21.1 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इनोवा हाईक्रॉस कार फ्रंट-व्हील-ड्राइव (एफडब्ल्यूडी) ड्राइवट्रेन के साथ आती है। यदि आप टोयोटा की इस एमपीवी कार का डीजल पावर्ड रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन चाहते हैं तो इनोवा क्रिस्टा को चुन सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस रिव्यू : क्या ये है अब तक की बेस्ट इनोवा?

    कंपेरिजन

    Toyota Innova Hycross hybrid

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड का मुकाबला मारुति इन्विक्टो से है। यह गाड़ी किआ कैरेंस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है।

    यह भी देखें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience