Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का एक्सटीरियर डिजाइन हुआ लीक, 25 नवंबर को उठेगा पर्दा

प्रकाशित: नवंबर 17, 2022 01:11 pm । सोनूटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

इस एमपीवी कार को अब ज्यादा एसयूवी वाला डिजाइन और कई प्रीमियम एलिमेंट्स दिए गए हैं।

  • इसका लुक मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा प्रीमियम, मॉडर्न और स्टाइलिश है।
  • इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री और एडीएएस जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
  • नई इनोवा फ्रंट-व्हील ड्राइव कार होगी जिसमें 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा।

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) के एक्सटीरियर डिजाइन की फोटो लीक हुई है। इसमें इस अपकमिंग कार के डिजाइन की एकदम साफ झलक देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस कार का डेब्यू 21 नवंबर को होगा, जबकि भारत में इससे 25 नवंबर को पर्दा उठेगा। यह नई जनरेशन की इनोवा कार है जिसष्ट्री डिजाइन को पूरी तरह से अपडेट किया गया है।

नई इनोवा हाइक्रॉस कार को पारंपरिक एमपीवी कार से ज्यादा एसयूवी वाला लुक देने की कोशिश की गई है। इसकी फ्रंट प्रोफाइल को ऊंचा रखा गया है। इसमें एक मैश ग्रिल के साथ ब्लैक एलिमेंट्स और चारों ओर क्रोम फिनिश दी गई है। ग्रिल के दोनों तरफ इसमें नए स्वेप्ट-बैक एलईडी हेडलैंप्स लगे हैं।

इसकी ग्रिल को बंपर से अलग दिखाने के लिए इनके बीच में एक हल्का सा गैप रखा गया है जिसमें एलईडी डीआरएल और फ्रंट पार्किंग सेंसर पोजिशन किए गए हैं। फॉग लैंप्स को इसमें स्किड प्लेट के ऊपर पोजिशन किया गया है।

यह भी पढ़ें: न्यू टोयोटा इनोवा का क्रॉस बैज वर्जन उतारेगी मारुति

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें यूनीक अलॉय व्हील और स्लोपी रूफलाइन दी गई है। लंबाई में ये इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा लंबी और ऊंचाई में थोड़ी कम ऊंची लग रही है। इसकी रियर प्रोफाइल की साफ झलक देखने को नहीं मिली है। हालांकि इससे पहले टेस्टिंग के दौरान नजर आए मॉडल के अनुसार इसमें बड़े रैप-अराउंड टेललैंप्स दिए जाएंगे। कुल मिलाकर इनोवा हाईक्रॉस का लुक पूरी तरह से बदल गया है और ये ज्यादा प्रीमियम भी हो गई है।

हाईक्रॉस के इंटीरियर की डिटेल अभी सामने नहीं आई है। हालांकि हमारा मानना है कि इसका केबिन भी पूरी तरह से अपडेट होगा और ज्यादा प्रीमियम होगा। इसमें पैनोरमिक सनरूफ और रूफ माउंटेड एसी वेंट्स मिलना कंफर्म हो गया है। हमारा मानना है कि इसमें बड़ा फ्री-स्टेंडिंग टचस्क्रीन सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी मिल सकते हैं। इसके अलावा भारत में ये पहली टोयोटा कार हो सकती है जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जा सकता है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार को मोनोकॉक चेसिस पर बनाया जाएगा और यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव कार होगी। वहीं मौजूदा इनोवा क्रिस्टा को लेडर-ऑन-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है और ये रियर-व्हील-ड्राइव कार है। इसमें 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इनोवा हाईक्रॉस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का माइलेज करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है।

यह भी पढ़ें: नई टोयोटा इनोवा में पहली बार मिलने जा रही हैं ये 5 चीजें, डालिए एक नजर

भारत में नई इनोवा कार को जनवरी 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है और इसके साथ मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भी जारी रहेगी। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की प्राइस 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 467 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत