• English
    • Login / Register

    टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट से जुड़ी जानकारियां हुईं लीक, जानिए क्या मिलेगा खास

    प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2020 07:03 pm । सोनूटोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020

    • 4.7K Views
    • Write a कमेंट
    • टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को लंबे समय से बड़ा अपडेट नहीं दिया गया है।
    • इंटरनेट पर इसके एक्सटीरियर डिजाइन की तस्वीरें लीक हुई हैं, इसकी फ्रंट प्रोफाइल को अपडेट किया गया है।
    • इसकी फीचर लिस्ट में भी कुछ अपडेट किए जा सकते हैं।
    • इसके इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं कम ही है। 
    • भारत में इसे 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।

    टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) को भारत में 2016 में लॉन्च किया गया था और अभी तक इसे कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है। हाल ही में इंटरनेट पर इसके फेसलिफ्ट वर्जन की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। तस्वीरों में इसके बेस मॉडल की झलक दिखाई गई है।

    लीक हुई तस्वीरों पर गौर करें तो फेसलिफ्ट इनोवा कार के फ्रंट डिजाइन को अपडेट किया गया है। इसमें नया बंपर दिया गया है, वहीं फॉग लैंप और डे-टाइम रनिंग लाइटों की पोजिशन को भी बदला गया है। इसकी ग्रिल का शेप पहले जैसा ही है, हालांकि इसमें भी हल्का सा बदलाव हुआ है। यहां टोयोटा का बड़ा लोगो दिया गया है जबकि क्रोम फिनिश का इसकी ग्रिल में अभाव है। अनुमान लगाए जा रहे हैं नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में हेडलैंप को आपस में कनेक्ट करने के लिए क्रोम स्ट्रीप का इस्तेमाल किया जा सकता है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टॉप मॉडल जेडएक्स में फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर की तरह कई एलईडी एरे हेडलाइटें दी जा सकती है। इस एमपीवी कार के पीछे वाले हिस्से में कोई बड़े अपडेट नहीं हुए हैं।

    अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई इनोवा गाड़ी में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैस फीचर दिए जा सकते हैं। वहीं इसमें क्रूज कंट्रोल, सात एयरबैग, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में टीएफटी मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले जैसे फीचर पहले से ही दिए गए हैं।

    इस टोयोटा कार के इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं कम ही हैं। इसमें पहले की तरह 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.4 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

    टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के कंपेरिजन में फिलहाल सीधे तौर पर कोई एमपीवी कार मौजूद नहीं है। महिंद्रा मराजो इससे सस्ती जबकि किया कार्निवल इससे काफी महंगी गाड़ी है। इनोवा कार प्राइस के मोर्चे पर एमजी हेक्टर प्लस और अपकमिंग टाटा ग्रेविटास को टक्कर देगी। भारत में फेसलिफ्ट क्रिस्टा को 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें : टोयोटा अर्बन क्रूजर फोटो गैलरी : देखिए इस सब-4 मीटर एसयूवी गाड़ी का पूरा लुक

    was this article helpful ?

    टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience