Login or Register for best CarDekho experience
Login

पहली बार टेस्टिंग के दौरान नज़र आई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा सीएनजी

प्रकाशित: जनवरी 17, 2020 08:28 pm । भानुटोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020

  • 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड एमटी गियरबॉक्स पर बेस्ड होगी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा सीएनजी
  • रेग्यूलर मॉडल जैसा होगा लुक, रियर विंडशिल्ड पर दिखेगा सीएनजी का स्टिकर
  • रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले 80,000 से लेकर 1,00,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है कीमत
  • अगले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकती है ये कार

टोयोटा इंडिया (Toyota India) ने अपनी पॉपुलर एमपीवी इनोवा क्रिस्टा को बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर दिया है, जिसके चलते इस गाड़ी की कीमत 1.32 लाख रुपये तक बढ़ गई है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस में भी 63,000 रुपये का इजाफा हुआ है ऐसे में इस कार की सेल्स पर काफी असर पड़ा है। कार की डिमांड फिर से बढ़ाने के लिए टोयोटा इंडिया इनोवा क्रिस्टा का सीएनजी वर्जन लाने की भी तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान पहली बार देखा गया है।

इस एमपीवी का यह वेरिएंट 2.7 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन पर बेस्ड होगा। रेग्यूलर पेट्रोल मॉडल में यह इंजन 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मगर, सीएनजी वर्जन में पावर और टॉर्क थोड़ी कम मिल सकती है।

पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है लेकिन इसके सीएनजी वेरिएंट में केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया जाएगा।

अपकमिंग टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) का सीएनजी वर्जन दिखने में इसके रेग्यूलर वर्जन जैसा ही होगा। केवल इसकी रियर विंडशील्ड पर सीएनजी का स्टिकर नज़र आएगा।

इनोवा क्रिस्टा सीएनजी (Innova Crysta Cng) को अप्रेल 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में केवल 7-सीटर सीएनजी कार के तौर पर मारुति ​अर्टिगा ही मौजूद है। अपकमिंग टोयोटा क्रिस्टा सीएनजी पेट्रोल वेरिएंट जी (Innova Crysta G Variant) पर बेस्ड होगी जिसकी प्राइस इससे 80,000 से लेकर 100,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।

इनोवा क्रिस्टा के वेरिएंट लाइनअप में सीएनजी का विकल्प जुड़ जाने से अब यह कार महिंद्रा मराज़ो, टाटा हेक्सा, अपकमिंग टाटा ग्रेविटास और 7-सीटर एमजी हेक्टर (MG Hector)को कड़ी टक्कर देती नज़र आएगी।

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा हुई बीएस6 इंजन से लैस, जानिए पहले से कितनी महंगी हुई ये कार

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2460 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

K
kanubhai
May 3, 2021, 6:16:36 PM

Now ang inova car avaible

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत