टोयोटा हाइलक्स का फर्स्ट टीजर हुआ जारी, 20 जनवरी को होगी लॉन्च
टोयोटा हालइक्स फॉर्च्यूनर व इनोवा वाले प्लेटफार्म पर बनी होगी।
- इसकी प्राइस और स्पेसिफिकेशन की जानकारी 20 जनवरी को आएगी।
- इसकी अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है जबकि डिलीवरी मार्च 2022 से मिलेगी।
- इसमें फॉर्च्यूनर वाला 204पीएस 2.8 लीटर डीजल इंजन, ऑल-व्हील-ड्राइव और मैनुअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मिलेगा।
- इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और मल्टीपल एयरबैग दिए जा सकते हैं।
टोयोटा ने अपने लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक हाइलक्स का फर्स्ट टीजर जारी कर दिया है। कंपनी इसे भारत में 20 जनवरी 2022 को लॉन्च करेगी। इसकी अनऑफिशियल बुकिंग फिलहाल जारी है जहां से इच्छुक ग्राहक 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करवा सकते हैं। हाल ही में लीक हुई जानकारी के अनुसार इसकी डिलीवरी मार्च 2022 से मिलेगी।
टोयोटा हाइलक्स को इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है लेकिन यह इनसे से ज्यादा ऑफ-रोड फोकस व्हीकल है। इस पिकअप ट्रक में फॉर्च्यूनर वाला 204पीएस/500एनएम 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। यह ऑल-व्हील-ड्राइव गाड़ी होगी।
हाइलक्स गाड़ी में ऑटो एसी, पावर्ड ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
भारत में टोयोटा हाइलक्स की प्राइस 25 लाख से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसके कंपेरिजन में फिलहाल इसुजु डी-मैक्स वी क्रॉस है। जल्द ही भारत में कुछ और लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक्स की एंट्री हो सकती है।