Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा ग्लैंजा की पहली झलक आई सामने

प्रकाशित: अप्रैल 26, 2019 07:25 pm । nikhilटोयोटा ग्लैंजा 2019-2022

टोयोटा और सुजुकी के बीच हुए समझौते के तहत, टोयोटा जल्द ही मारुति बलेनो को अपनी बैजिंग के साथ उतारेगी। इसे 'टोयोटा ग्लैंजा' नाम से पेश किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने एक वीडियो के द्वारा ग्लैंजा की पहली झलक साझा की है।

वीडियो में ग्लैंजा की साइड प्रोफाइल को दिखाया गया है। वीडियो के अनुसार बलेनो को मामूली बदलावों के साथ उतारा जाएगा। इससे यह पुष्टि हो गई है कि, टोयोटा ग्लैंजा को बलेनो वाले ही 16-इंच के अलॉय व्हील के साथ उतारा जाएगा, जिसके सेंटर में टोयोटा का लोगो मिलेगा। कार के एंटीना में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही, बलेनो के बूटलिड पर मिलने वाली क्रोम स्ट्रिप को भी ग्लैंजा में बरक़रार रखा गया है। इसके अलावा, वीडियो में टोयोटा ग्लैंज़ा को रेड कलर में दिखाया गया है, जो कि बलेनो के 'पर्ल फीनिक्स रेड' कलर के समान लग रहा है। टोयोटा ग्लैंज़ा के केवल फ्रंट, रियर और इंटीरियर डिज़ाइन में मामूली बदलाव किए जाने की उम्मीद हैं। हालांकि अब तक इसकी कोई अधिकारी जानकारी सामने नहीं आई है।

वर्तमान में मारुति बलेनो कुल चार इंजन विकल्पों में आती है। हालांकि टोयोटा ग्लैंजा को केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही उतारा जाएगा। चूँकि ग्लैंजा, मौजूदा बलेनो से ज्यादा प्रीमियम होगी, ऐसे में उम्मीद है कि ग्लैंजा को माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाले नए 1.2-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है, जिसे हाल ही में बलेनो में पेश किया गया है। बलेनो का यह पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन, पेट्रोल इंजन की तुलना में ज्यादा पावरफुल और अधिक माइलेज देने वाला है। इसे मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में उतारा जाएगा।

मारुति सुजुकी बलेनो पेट्रोल

इंजन

1.2-लीटर वीवीटी

1.2-लीटर ड्यूल जेट ड्यूल वीवीटी

पावर

83पीएस@6000आरपीएम

90पीएस@6,000आरपीएम

टॉर्क

113एनएम@4,200आरपीएम

113एनएम@4,400आरपीएम

माइलेज (मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ)

21.01 किमी/लीटर

23.87 किमी/लीटर

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल, सीवीटी ऑटोमैटिक

5-स्पीड मैनुअल

ग्लैंजा में बलेनो के सामान ही सेफ्टी फीचर दिए जाने की उम्मीद है। इनमें ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, हाई स्पीड वार्निंग, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, रियर वॉशर, रियर वाइपर आदि शामिल हैं।

टोयोटा ग्लैंजा दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। ऐसे में उम्मीद है कि ग्लैंजा का निचला वेरिएंट बलेनो के डेल्टा या जेटा वेरिएंट के समान फीचर्स लिए होगा। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट बलेनो के अल्फा वेरिएंट वाले फीचर्स लिए होगा, जिनमें ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस कमांड, नेविगेशन और एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि शामिल हैं।

टोयोटा ने कार की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है। इसकी कीमत बलेनो के पेट्रोल वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा होने का अनुमान है। वर्तमान में मारुति बलेनो की कीमत 5.46 लाख रुपए से 8.77 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसे जून 2019 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई एलीट आई20, फॉक्सवेगन पोलो और होंडा जैज से होगा।

यह भी पढ़ें: टोयोटा-मारुति सुज़ुकी मिलकर बनाएंगी नई एमपीवी, महिन्द्रा मराज़ो को देगी टक्कर

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 1695 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा ग्लैंजा 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत