• English
  • Login / Register

टोयोटा-मारुति सुज़ुकी मिलकर बनाएंगी नई एमपीवी, महिन्द्रा मराज़ो को देगी टक्कर

प्रकाशित: मार्च 22, 2019 12:11 pm । jagdev

  • 788 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा और मारुति सुज़ुकी ने घोषणा की है कि वे दोनों मिलकर एक सी-सेगमेंट एमपीवी तैयार करेंगी। सुज़ुकी इस एमपीवी के ड्रॉइंग तैयार करेगी और टोयोटा इसके प्रोडक्शन पर काम करेगी। एमपीवी रेंज में यह अर्टिगा और इनोवा क्रिस्टा के बीच के स्पेस को भरेगी। फिलहाल इस रेंज में महिन्द्रा मराज़ो बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Ertiga

यहां देखिए तीनों एमपीवी की कद-काठी से जुड़ी जानकारी

  मरुति अर्टिगा महिन्द्रा मराज़ो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
लंबाई 4395 एमएम 4585 एमएम 4735 एमएम
चौड़ाई 1735 एमएम 1866 एमएम 1830 एमएम
ऊंचाई 1690 एमएम 1774 एमएम 1795 एमएम
व्हीलबेस 2740 एमएम 2760 एमएम 2750 एमएम

कीमत के हिसाब से महिन्द्रा मराजो को मारुति अर्टिगा और इनोवा क्रिस्टा के बीच पोजिशन किया गया है। अर्टिगा की कीमत 7.44 लाख से 10.90 लाख रूपए है। इनोवा क्रिस्टा की कीमत 14.83 लाख रूपए से शुरू होती है। महिन्द्रा मराज़ो की कीमत 9.99 लाख रूपए से 14.38 लाख रूपए के बीच है।

Mahindra Marazzo

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि टोयोटा-मारुति सुज़ुकी एमपीवी को मोनोकॉक पलेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। यह मराज़ो से कम वज़नी हो सकती है, लिहाजा इसका माइलेज भी अच्छा-खासा होगा। चर्चाएं हैं कि यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में आएगी।

टोयोटा-मारुति एमपीवी की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी अभी नहीं मिली है। इतना जरूर कहा जा सकता है कि इसे पहले टोयोटा बैजिंग के साथ उतारा जाएगा, बाद में इसे मारुति सुज़ुकी बैजिंग के साथ पेश किया जा सकता है। चर्चाएं हैं कि यह 2020 से पहले नहीं आएगी।

यह भी पढें : फिर दिखी रेनो की नई एमपीवी, जानिए कब होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience