टोयोटा ने लॉन्च किया ग्लैंजा का जी एमटी वेरिएंट, कीमत 6.98 लाख रुपये
प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2019 04:59 pm । भानु । टोयोटा ग्लैंजा
- 1475 व्यूज़
- Write a कमेंट
- टोयोटा ग्लैंज़ा जी एमटी अब इस कार का नया एंट्री लेवल वेरिएंट कहलाएगा
- इसमें माइलड हायब्रिड टेक्नोलॉजी की जगह नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है
- ग्लैंज़ा जी एमटी हायब्रिड वेरिएंट के मुकाबले इस वेरिएंट से 2.50 किमी प्रति लीटर कम माइलेज मिलेगा।
- इसमें जीएमटी हायब्रिड वेरिएंट वाले फीचर ही दिए गए हैं।
टोयोटा इंडिया ने ग्लैंजा का नया एंट्री लेवल वेरिएंट जी एमटी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 6.98 लाख रुपये रखी है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (83पीएस/113एनएम) दिया गया है। पहले ग्लैंज़ा का एंट्री लेवल वेरिएंट जी एमटी हायब्रिड था जिसमें 1.2 लीटर इंजन (89पीएस/113एनएम) दिया गया है। टोयोटा ग्लैंजा के इस नए वेरिएंट की कीमत मारुति बलेनो के ज़ेटा वेरिएंट के बराबर है। ग्लैंज़ा का नया वेरिएंट लॉन्च होने इसकी वेरिएंट लिस्ट में बदलाव हुआ है, जो इस प्रकार है:
वेरिएंट |
प्राइस (एक्स-शोरूम, दिल्ली) |
जी एमटी (न्यू) |
6.98 लाख रुपये |
जी एमटी माइल्ड हायब्रिड |
7.22 लाख रुपये |
वी एमटी |
7.58 लाख रुपये |
जी सीवीटी |
8.30 लाख रुपये |
वी सीवीटी |
8.90 लाख रुपये |
टोयोटा ग्लैंज़ा का नया जी एमटी वेरिएंट, जी एमटी माइल्ड हायब्रिड वेरिएंट से 24,000 रुपये सस्ता है। हालांकि, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन वाले नए वेरिएंट का माइलेज फिगर हायब्रिड वेरिएंट के माइलेज फिगर से कम है।
टोयोटा ग्लैंज़ा, मारुति बलेनो का ही रीबैज्ड वर्जन है।ऐसे में इसके पेट्रोल इंजन बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपडेटेड हैं। इसमें भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। कार में के12 इंजन वाले वेरिएंट में सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
टोयोटा ग्लैंज़ा के नए वेरिएंट जी एमटी में माइल्ड हायब्रिड वाले वेरिएंट जैसे ही फीचर दिए गए हैं।इनमें एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, ड्यूल टोन अलॉय व्हील, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर शामिल हैं।
टोयोटा इंडिया ग्लैंज़ा के साथ 3 साल या एक लाख किलोमीटर की वॉरन्टी देती है। वहीं, मारुति बलेनो में इससे कम 2 साल या 40,000 किलोमीटर की वॉरन्टी दी जा रही है। ग्लैंज़ा के बाद मारुति, टोयोटा के लिए अर्टिगा और सियाज़ का रीबैज्ड वर्जन तैयार कर रही है। दोनों कंपनियां मिलकर हायब्रिड टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार करने का भी काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: होंडा दिवाली ऑफर्स: इन कारों पर मिल रही है पांच लाख रुपये तक की छूट
हुंडई दिवाली ऑफर्स: कीजिए 2 लाख रुपये तक की बचत
- Renew Toyota Glanza Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful