Login or Register for best CarDekho experience
Login

जुलाई में टोयोटा की डीजल कारों पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 22, 2024 03:04 pm । सोनूटोयोटा इनोवा क्रिस्टा

टोयोटा का पिकअप ट्रक हाइलक्स सबसे जल्दी डिलीवरी के लिए उपलब्ध है, जबकि इनोवा क्रिस्टा एमपीवी को घर लाने के लिए सबसे ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा

टोयोटा उन चुनिंदा मास मार्केट ब्रांडों में से एक है जो पिछले कुछ वर्षो में लागू किए गए सख्त एमिशन नॉर्म्स के बाद भी भारत में डीजल इंजन वाली कार की बिक्री कर रही है। कंपनी के लाइनअप में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा हाइलक्स पिकअप डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। अगर आप जुलाई में डीजल इंजन वाली टोयोटा कार लेने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए आपको इनकी डिलीवरी के लिए कितना इंतजार करना पड़ेगाः

मॉडल

वेटिंग पीरियड

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

करीब 5 महीने

टोयोटा हाइलक्स

करीब 1 महीने

टोयोटा फॉर्च्यूनर

करीब 2 महीने

यह भी पढ़ें: जुलाई में टोयोटा की हाइब्रिड कारों पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां

डीजल इंजन वाली सबसे सस्ती टोयोटा कार इनोवा क्रिस्टा पर अधिकतम करीब 5 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इस टोयोटा एमपीवी कार में 2.4-लीटर डीजल इंजन (150 पीएस / 343 एनएम) दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.99 लाख रुपये से 26.55 लाख रुपये के बीच है।

फॉर्च्यूनर बेस्ड पिकअप टोयोटा हाइलक्स पर करीब एक महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसमें 2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, जिनका पावर आउटपुट क्रमशः 204पीएस/420एनएम और 204 पीएस/500 एनएम है। टोयोटा हाइलक्स की प्राइस 30.40 लाख रुपये से 37.90 लाख रुपये के बीच है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर कार पर करीब 2 महीने का वेटिंग पीरियड है। हाइलक्स की तरह इसमें भी 2.8-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 204 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। फॉर्च्यूनर कार की कीमत 33.43 लाख रुपये से 51.44 लाख रुपये के बीच है, वहीं फॉर्च्यूनर लेजेंडर की प्राइस 43.66 लाख रुपये से 47.64 लाख रुपये के बीच है।

कंपेरिजन

इनोवा क्रिस्टा किआ कैरेंस का एक प्रीमियम ऑप्शन है, इसकी टक्कर इनोवा हाईक्रॉस और मारुति इनविक्टो से है।

टोयोटा हाइलक्स का सीधा मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से है। इस प्राइस रेंज में टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर जैसी ऑफ रोडिंग कार भी मौजूद है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर की टक्कर एमजी ग्लोस्टर, जीप मेरिडियन, और स्कोडा कोडिएक से है। इसके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी से भी रहेगी।

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

नोटः आपके राज्य, शहर, डीलरशिप और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से कार का वेटिंग पीरियड अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में कृपया सही जानकारी के लिए नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर संपर्क करें।

यह भी देखेंः टोयोटा इनोवा कार प्राइस

Share via

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पर अपना कमेंट लिखें

S
santveer sandhu
Jul 22, 2024, 8:43:25 AM

Noisy like a tractor, body roll like a jhulla, but still you won’t regret buying (jhulla) Crysta.

S
santveer sandhu
Jul 22, 2024, 8:38:08 AM

Only for those who love powerful engines and ruggedness over modern features, crysta is a must have in your garage even if you own multiple luxury brand cars..

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
Rs.26.90 - 29.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10.60 - 19.70 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत