टोयोटा ग्लैंजा के अपडेटेड मॉडल की डिलीवरी हुई शुरू
प्रकाशित: मार्च 25, 2022 10:29 am । भानु । टोयोटा ग्लैंजा
- 3.4K Views
- Write a कमेंट
- कई शहरों में शुरू की जा चुकी है इस कार की डिलीवरी
- ई,एस,जी और वी वेरिएंट्स में उपलब्ध है ये कार
- हेड-अप डिस्प्ले, 6 एयरबैग,360 डिग्री कैमरा और एक 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे दिए गए हैं फीचर्स
- 90 पीएस की पावर देने वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के दिए गए हैं ऑप्शंस
टोयोटा ने देश के कई शहरों में ग्लैंजा हैचबैक के अपडेटेड मॉडल की डिलीवरी शुरू कर दी है। ये हैचबैक 4 वेरिएंट्स: ई,एस,जी और वी में उपलब्ध है जिसकी कीमत 6.39 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
बता दें कि ग्लैंजा हैचबैक को मारुति बलेनो 2022 मॉडल की तर्ज पर ही फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है। इस बार दोनों कारों के डिजाइन में काफी अंतर नजर आ रहा है। नई टोयोटा ग्लैंजा में नई ग्रिल,अपडेटेड बंपर्स,नए अलॉय और अपडेटेड लाइटिंग सेटअप के साथ इसकी स्टाइलिंग को अपडेट किया गया है। इसके केबिन को भी अच्छा खासा अपडेट दिया गया है जिसका लेआउट नया रखा गया है। जहां ग्लैंजा में ब्लैक/बैज इंटीरियर थीम रखी गई है तो वहीं बलेनो में ब्लैक/ब्लू इंटीरियर थीम दी गई है।
इस हैचबैक में हेड-अप डिस्प्ले, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लिमिटेड रिमोट ऑपरेशन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ट्वीक्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलेक्सा होम डिवाइस सपोर्ट, क्रूज़ कंट्रोल और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, और हिल-होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी (केवल एएमटी वेरिएंट्स और टॉप वेरिएंट वी मैनुअल में) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: टोयोटा ग्लैंजा वी : क्या इस फुली फीचर लोडेड वेरिएंट की ज्यादा प्राइस है वाजिब?
टोयोटा की इस 5 सीटर कार में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हालांकि, इसमें इंजन के साथ अब माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की बजाए ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट स्टॉप फीचर दिया गया है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स को ऑप्शनल रखा गया है। नई ग्लैंजा का माइलेज 22.9 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है।
यह भी पढ़ें:टोयोटा ग्लैंजा एस वेरिएंट की तस्वीरों के जरिए जानिए खासियत
सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति बलेनो, हुंडई आई20, फोक्सवैगन पोलो, होंडा जैज और टाटा अल्ट्रोज से है।
0 out ऑफ 0 found this helpful