मारुति फ्रॉन्क्स बेस्ड टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर से कल उठेगा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
संशोधित: अप्रैल 03, 2024 01:00 pm | सोनू | टोयोटा टाइजर
- 380 Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट (03/04/2024): टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 7.74 लाख रुपये से शुरू होती है। इसे पांच वेरिएंट में पेश किया गया है।
टोयोटा ने 2023 के आखिर में मारुति फ्रॉन्क्स पर कार उतारने की घोषणा की थी और अब कल 3 अप्रैल से इस कार से पर्दा उठने जा रहा है। इस क्रॉसओवर के साथ टोयोटा भारत के सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में फिर से वापसी भी कर रही है। कहा जा रहा है कि इस अपकमिंग कार को टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर नाम से पेश किया जा सकता है।
एक्सटीरियर डिजाइन
टोयोटा इसे मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स से अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ यूनिक डिजाइन एलिमेंट्स देगी, हालांकि इसका बेसिक बॉडी स्ट्रक्चर फ्रॉन्क्स जैसा ही रहेगा। इसमें टोयोटा बैजिंग के साथ नई ग्रिल, नए बंपर, अलग हेडलाइट, और डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल), और नए टेललैंप्स दिए जाएंगे। कुछ ऐसे ही डिजाइन अपडेट मारुति-टोयोटा पार्टनरशिप वाले दूसरे मॉडल्स में भी देखे जा सकते हैं।
हाल ही में सामने आए टीजर के अनुसार इस क्रॉसओवर कार में नए ऑरेंज कलर का विकल्प भी मिलेगा, जो फ्रॉन्क्स में नहीं दिया गया है।
इंटीरियर डिजाइन
इसका डैशबोर्ड लेआउट फ्रॉन्क्स जैसा हो सकता है, हालांकि टोयोटा इसके केबिन कलर में बदलाव कर सकती है। मारुति कार में ब्लैक और बरगंडी इंटीरियर दिया गया है जबकि टोयोटा कार में लाइट बैज इंटीरियर थीम मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के टॉप मॉडल्स की प्राइस में हुआ इजाफा, बुकिंग फिर हुई शुरू
संभावित फीचर
इसमें फ्रॉन्क्स वाले सभी फीचर दिए जा सकते हैं जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, हेड्स-अप डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और क्रूज कंट्रोल शामिल होंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
टोयोटा क्रॉसओवर में फ्रोन्क्स कार वाले इंजन और ट्रांसमिशन दिए जा सकते हैं। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ दिया जा सकता है। इसे अलावा इसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (बूस्टरजेट) इंजन की चॉइस भी दी जा सकती है जो 100 पीएस की पावर और 148 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। इसका सीएनजी वेरिएंट भी उतारा जा सकता है लेकिन लॉन्च के वक्त इसमें यह विकल्प शायद नहीं मिलेगा।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
मारुति फ्रॉन्क्स बेस्ड टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर की कीमत 8 लाख रुपये से 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के साथ-साथ हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी300 से रहेगा।