जानिए पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो जगत का हाल
प्रकाशित: मई 17, 2021 12:24 pm । भानु । महिंद्रा थार
- 993 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह ऑटो सेक्टर में टिग्वान ऑल स्पेस से पर्दा उठने और मर्सिडीज ईक्यूटी की टीजर इमेज शो किए जाने की दो प्रमुख खबरें रहीं। चलिए नजर डालते हैं पिछले सप्ताह और क्या कुछ रहा था खास:
कारमेकर्स ने वॉरन्टी और फ्री सर्विसेज़ को किया एक्सटेंड
कोरोना काल में मारुति,हुंडई,किआ,एमजी और टाटा जैसी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर दी जाने वाली फ्री सर्विस और वॉरन्टी की सीमा को बढ़ा दिया है। यहां क्लिक कर कंपनियों द्वारा दी जा रही एक्सटेंडेड वॉरन्टी और फ्री सर्विस की जानकारी प्राप्त करें।
2021 इुसुजु एमयूएक्स,डी मैक्स वी क्रॉस और हाईलैंडर हुई लॉन्च
इसुजु ने अपनी एमयूएक्स,डी मैक्स वी क्रॉस और नए एंट्री लेवल वेरिएंट हाई लैंडर के अपडेटेड मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी के पिकअप ट्रक्स की प्राइस बढ़ा दी गई है। यहां क्लिक कर डी मैक्स और एमयूएक्स की लेटेस्ट प्राइस और अन्य अपडेट्स के बारे में जानें।
जीप-महिंद्रा के बीच एक बार फिर से कानूनी विवाद
जीप ने महिंद्रा की थार एसयूवी को ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किए जाने पर कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई है। ऑफ रोडिंग कारें तैयार करने के लिए मशहूर जीप ने महिंद्रा थार को उसकी रैंगलर कार की कॉपी बताया है। यहां क्लिक कर जीप-महिंद्रा विवाद के बारे में अधिक जानें।
2022 फोक्सवैगन टिग्वान ऑल स्पेस फेसलिफ्ट से उठा पर्दा
फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस का फेसलिफ्ट वर्जन शोकेस कर दिया है। ये 5 सीटर टिग्वान का ही एक 7 सीटर वर्जन है। ये एसयूवी भारत में भी लॉन्च की जा सकती है।
मर्सिडीज ने नई ईक्यूटी इलेक्ट्रिक वैन की दिखाई झलक
मर्सिडीज अपने पोर्टफोलियो में ईक्यू लाइन की इलेक्ट्रिक कारों की संख्या बढ़ा रही है। अब इस लग्जरी कारमेकर ने नए ईक्यूटी इलेक्ट्रिक वैन की झलक दिखाई है। यहां क्लिक कर मर्सिडीज ईक्यूटी इलेक्ट्रिक वैन के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करें।
0 out ऑफ 0 found this helpful