पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप-5 कार न्यूज
प्रकाशित: मार्च 30, 2020 09:02 am । सोनू । महिंद्रा बोलेरो
- 1215 व्यूज़
- Write a कमेंट
बीएस6 महिंद्रा बोलेरो लॉन्च: महिंद्रा ने अपडेट बोलेरो को बीएस6 इंजन के साथ पेश किया है। कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी किए हैं। अपडेट होने के बाद इस कार के बेस वेरिएंट की प्राइस 37,000 रुपये तक बढ़ गई है। क्या-क्या खासियतें समाई हैं 2020 महिंद्रा बोलेरो बीएस6 में, जानिए यहां
कार सैनिटाइज: भारत में इन दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, ऐसे में सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है। अगर आप अपने साथ-साथ अपनी कार को भी सैनिटाइज के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
एमजी हेक्टर vs हुंडई क्रेटा: हाल ही में लॉन्च हुई 2020 हुंडई क्रेटा के कुछ वेरिएंट की प्राइस एमजी हेक्टर के कुछ वेरिएंट के करीब है। ऐसे में कई ग्राहक कंफ्यूज हैं कि इनमें से कौनसी कार आपके लिए बेहतर रहेगी। इन्हीं सवालों के जवाब हम जानेंगे यहां
बीएस4 कारों के रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी: भारत में पहले बीएस4 कारों को बेचने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2020 थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते इस समय डीलरशिप वाले अपने स्टॉक को नहीं निपटा पा रहे हैं। ऐसे में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रिम कोर्ट ने बीएस4 कारों के रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ा दी है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
टोल प्लाजा हुए फ्री: सड़क परिवहन एंव मंत्रालय के मिनिस्टर नितिन गड़करी ने सभी टोल प्लाजा पर आगामी आदेश तक फ्री करने के निर्देश दिए हैं। इससे आपातकाल में लगे वाहनों को पैसे के साथ-साथ समय की बचत होगी। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
- Renew Mahindra Bolero Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful