हुंडई क्रेटा vs एमजी हेक्टर : जानिए कौनसी है पैसा वसूल कार

संशोधित: मार्च 24, 2020 05:08 pm | स्तुति | हुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई क्रेटा और एमजी हेक्टर में काफी कुछ चीज़ें मिलती-जुलती हैं। कीमत के मोर्चे पर भी इनके कई वेरिएंट एक-दूसरे के करीब हैं, वहीं इनकी पॉवरट्रेन और फीचर लिस्ट भी काफी हद तक एक जैसी ही है। ऐसे में दोनों एसयूवीज में से किसी एक को चुनना ग्राहकों के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। यहां हमने हुंडई क्रेटा और एमजी हेक्टर के अलग-अलग वेरिएंट का कंपेरिज़न किया है, जिससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि इनमें से कौनसी कार आपके लिए बेहतर साबित होगी:-

सबसे पहले नज़र डालते हैं दोनों कारों के साइज़ पर:- 

 

हुंडई क्रेटा 

एमजी हेक्टर

अंतर

लंबाई 

4300 मिलीमीटर

4655  मिलीमीटर

3655  मिलीमीटर

चौड़ाई 

1790  मिलीमीटर

1835  मिलीमीटर

45  मिलीमीटर

ऊंचाई 

1635  मिलीमीटर

1760  मिलीमीटर

125  मिलीमीटर

व्हीलबेस 

2610  मिलीमीटर

2750  मिलीमीटर

140  मिलीमीटर

बूट स्पेस

433 लीटर

587 लीटर

154 लीटर

  • ऊपर दी गई टेबल पर गौर करें तो यहां साइज़ के मामले में हेक्टर काफी बड़ी कार है। इसकी लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई और व्हीलबेस क्रेटा से कहीं ज्यादा है। 

अब नज़र डालते हैं इनके इंजन पर:- 

पेट्रोल 

 

हुंडई क्रेटा 

एमजी हेक्टर

इंजन 

1.5-लीटर/1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर-टर्बो पेट्रोल /1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड 

पावर 

115 पीएस/140 पीएस

143 पीएस

टॉर्क

144 एनएम/242एनएम 

250 एनएम

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी या सीवीटी/7-स्पीड डीसीटी 

6-स्पीड एमटी या डीसीटी/6-स्पीड एमटी 

माइलेज 

16.8 किलोमीटर/लीटर, 16.9किलोमीटर/लीटर, 16.8 किलोमीटर/लीटर

14.16 किलोमीटर/लीटर, 13.96 किलोमीटर/लीटर, 15.81 किलोमीटर/लीटर

  • हेक्टर का पेट्रोल इंजन ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

डीजल 

 

हुंडई क्रेटा 

एमजी हेक्टर

इंजन 

1.5-लीटर 

2.0-लीटर 

पावर

115 पीएस

170 पीएस

टॉर्क 

250 एनएम

350 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी 

6-स्पीड एमटी

माइलेज 

21.4 किमी/लीटर / 18.5 किमी/लीटर

17.41 किमी/लीटर

  • क्रेटा और हेक्टर दोनों ही कारों में अलग-अलग क्षमता का डीजल इंजन दिया गया है। लेकिन, हेक्टर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन ज्यादा पावरफुल साबित होता है। यह ज्यादा टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है। 

दोनों कारों में से कौनसे वेरिएंट को चुनना बेहतर ऑप्शन है, ये जानने के लिए हमने यहां इन कारों के समान पावरट्रेन वाले वेरिएंट का कंपेरिजन किया है जिनकी कीमत में 50,000 रुपये से भी कम का अंतर है। आइये नज़र डालें इस पर:-

वेरिएंट कंपेरिजन

यहां हमने क्रेटा और एमजी हेक्टर के वेरिएंट की प्राइस की तुलना की है:- 

पेट्रोल 

हुंडई क्रेटा वेरिएंट

कीमत

एमजी हेक्टर वेरिएंट

कीमत

ईएक्स

9.99 लाख रुपए 

 

 

एस

11.72 लाख रुपए 

 

 

 

 

स्टाइल एमटी 

12.83 लाख रुपए 

एसएक्स

13.46 लाख रुपए

स्टाइल एमटी 

13.63 लाख रुपए 

 

 

स्टाइल एमटी हाइब्रिड 

14.24 लाख रुपए 

एसएक्स सीवीटी 

14.94 लाख रुपए

 

 

 

 

स्मार्ट एमटी हाइब्रिड 

15.34 लाख रुपए

एसएक्स(ओ) सीवीटी

16.15 लाख रुपए

 

 

एसएक्स डीसीटी (1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल)

16.16 लाख रुपए

स्मार्ट डीसीटी 

16.08 लाख रुपए

 

 

शार्प एमटी हाइब्रिड  

16.65  लाख रुपए

एसएक्स (ओ) डीसीटी (1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल)

17.20  लाख रुपए

शार्प डीसीटी 

17.56  लाख रुपए

डीजल

हुंडई क्रेटा वेरिएंट

कीमत 

एमजी हेक्टर वेरिएंट 

कीमत 

ई 

9.99 लाख रुपए 

 

 

ईएक्स 

11.49  लाख रुपए 

 

 

एस

12.77  लाख रुपए 

 

 

 

 

स्टाइल 

13.57  लाख रुपए 

एसएक्स 

14.51 लाख रुपए 

सुपर 

14.58 लाख रुपए 

एसएक्स (ओ)

15.79 लाख रुपए 

स्मार्ट

15.99  लाख रुपए 

एसएक्स एटी 

15.99  लाख रुपए 

 

 

एसएक्स (ओ) एटी

17.20  लाख रुपए 

 

 

 

 

शार्प

17.40 लाख रुपए 

हुंडई क्रेटा एसएक्स vs एमजी हेक्टर सुपर (पेट्रोल और डीजल)

 

हुंडई क्रेटा एसएक्स

एमजी हेक्टर सुपर

अंतर 

पेट्रोल 

13.46 लाख रुपए 

13.63  लाख रुपए 

17,000 रुपए (एमजी हेक्टर ज्यादा महंगी )

डीजल

14.51 लाख रुपए 

14.58 लाख रुपए 

7,000 रुपए  (एमजी हेक्टर ज्यादा महंगी )

  • कॉमन फीचर्स : ड्यूल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), रियर डिस्क ब्रेक, रिवर्स कैमरा, रियर डिफॉगर, स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, प्रीटेंशनर्स के साथ फ्रंट सीटबेल्ट, एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, एलईडी डीआरएल, अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, रियर स्पॉइलर, ओआरवीएम पर एलईडी टर्न इंडिकेटर्स (आउटसाइड रियरव्यू मिरर), एसी, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम,  टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, क्रूज़ कंट्रोल, रिक्लाइनिंग रियर सीट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, रियर एसी वेंट्स, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कपहोल्डर्स के साथ रियर आर्मरेस्ट, फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जर, चार पावर विंडो, कूल्ड ग्लव बॉक्स, की-लैस एंट्री, हाइट-एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट, रियर वाइपर और वॉशर, रियर पार्सल ट्रे, फॉलो-मी-होम हैडलैंप्स, वेलकम फंक्शन, 10-इंच से बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 4 डोर स्पीकर और 2 ट्वीटर के साथ), स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और 12वोल्ट फ्रंट पावर आउटलेट 
  • हुंडई क्रेटा एसएक्स में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स : इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, लेन चेंज इंडिकेटर, सेंट्रल लॉकिंग, एलईडी पोजिशनिंग लैंप, ड्यूल-टोन इंटीरियर, लगेज लैंप, टायर प्रेशर के लिए वॉर्निंग लाइट, सनग्लास होल्डर, वॉयस रिकग्निशन, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, ऑटोमैटिक हेडलैंप, क्रोम फ्रंट ग्रिल, रियर विंडो सनशेड, स्मार्ट की के साथ पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पडल लैंप, बर्गलर अलार्म, ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग, लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग, रियर सीट हेडरेस्ट कुशन, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, ड्राइवर साइड पावर विंडो के लिए ऑटो अप-डाउन, एलईडी केबिन लाइट्स, ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और स्मार्टवॉच एप्लिकेशन, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग
  • एमजी हेक्टर सुपर में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स : कॉर्नरिंग फ्रंट फॉग लैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर, सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, रियर एलईडी फॉग लैंप, रियर सीट मिडल हेडरेस्ट, हाइट-एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, रिमोट की ऑल विंडो डाउन, 10.4 इंच टचस्क्रीन (क्रेटा में 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है)

निष्कर्ष : यहां क्रेटा सस्ती होने के बावजूद भी एक फीचर लोडेड कार साबित होती है। हेक्टर के मुकाबले इसे चुना बेहतर ऑप्शन है। ऐसे में हम इसे लेने की सलाह देंगे।  

हुंडई क्रेटा एसएक्स डीसीटी vs एमजी हेक्टर स्मार्ट डीसीटी (केवल पेट्रोल)

 

हुंडई क्रेटा एसएक्स डीसीटी

एमजी हेक्टर स्मार्ट डीसीटी

अंतर 

पेट्रोल 

16.16 लाख रुपए 

16.08 लाख रुपए 

8,000 रुपए (हुंडई क्रेटा ज्यादा महंगी )

  • कॉमन फीचर्स (पिछले वेरिएंट को छोड़कर): एलईडी हेडलैंप, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, वॉइस रिकग्निशन, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग, एलईडी केबिन लाइट, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम, रिमोट एसी ऑन / ऑफ, रिमोट लॉक लॉक / अनलॉक , रिमोट कार लाइट्स और हॉर्न ऑपरेशन, फाइंड माय कार, ऐप पर व्हीकल स्टेटस, जियो फेंसिंग, ओवर स्पीड अलर्ट,  पीओआई शेयरिंग, ओवर द एयर (ओटीए) अपडेट
  • हुंडई क्रेटा एसएक्स डीसीटी में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स : इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, एलईडी पोजिशनिंग लैंप, टायर प्रेशर के लिए वॉर्निंग लाइट, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, रियर विंडो सनस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पडल लैंप, बर्गलर अलार्म, ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग, रियर सीट हेडरेस्ट कुशन, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग, ब्लूलिंक इंटीग्रेटेड स्मार्टवॉच एप्लिकेशन, एयर प्यूरीफायर, ड्राइव मोड सेलेक्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड और पैडल शिफ्टर्स
  • एमजी हेक्टर स्मार्ट डीसीटी में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स : दो अतिरिक्त एयरबैग, एलईडी कॉर्नरिंग फ्रंट फॉग लैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर, सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, रियर एलईडी फॉग लैंप, रियर सीट मिडल हैडरेस्ट, हाइट-एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, रिमोट-की विंडो डाउन, पीएसआई के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्यूल-टोन मशीन फिनिश अलॉय व्हील्स, डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग, 2 अतिरिक्त ट्वीटर, सबवूफर और एम्प्लीफायर

निष्कर्ष :  यहां क्रेटा काफी महंगी कार है। हुंडई की इस नई एसयूवी में दिए गए एक्सट्रा फीचर्स एक अनुठेपन की मिसाल हैं।  वहीं, हेक्टर यहां सस्ती होने के बावजूद भी कई अतिरिक्त फीचर्स के साथ आती है। इसमें दिए गए अतिरिक्त फीचर्स सुरक्षा के साथ-साथ अच्छा ड्राइविंग अनुभव देने में भी सक्षम है। 

यह भी पढ़ें : हुंडई क्रेटा 2020 vs किया सेल्टोस vs रेनो डस्टर vs निसान किक्स vs महिंद्रा स्कॉर्पियो: स्पेसिफिकेशन कम्पेरिज़न

हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ) vs एमजी हेक्टर स्मार्ट (केवल डीजल)

 

हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ)

एमजी हेक्टर स्मार्ट

अंतर 

डीजल 

15.79 लाख रुपए 

15.99 लाख रुपए 

20,000 रुपए (एमजी हेक्टर ज्यादा महंगी)

  • कॉमन फीचर्स (पिछले वेरिएंट को छोड़कर): दो अतिरिक्त एयरबैग (कुल 4), पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पीएसआई के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 2 अतिरिक्त ट्वीटर, सबवूफर इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, वॉइस रिकग्निशन, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग, एलईडी केबिन लाइट, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की , इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम, रिमोट एसी ऑन / ऑफ, रिमोट कार लॉक / अनलॉक, रिमोट कार लाइट और हॉर्न ऑपरेशन, फाइंड माय कार, ऐप पर वाहन की स्थिति, जियो फेंसिंग, ओवर स्पीड अलर्ट, पीओआई शेयरिंग, आपातकालीन कॉलिंग, आई-कॉलिंग सर्विस और ओवर द एयर (ओटीए) अपडेट
  • हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ) में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स : 2 अतिरिक्त एयरबैग (कुल 6), ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, रियर विंडो सनशेड, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पडल लैंप, बर्गलर अलार्म, ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग, रियर सीट हेडरेस्ट कुशन, पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइवर साइड पावर विंडो के लिए ऑटो अप-डाउन, एलईडी केबिन लाइट्स, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग, ब्लू लिंक इंटीग्रेटेड स्मार्टवॉच एप्लिकेशन, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट रो में वेंटिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरीफायर  और रिमोट इंजन स्टार्ट 
  • एमजी हेक्टर स्मार्ट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स : एलईडी कॉर्नरिंग फ्रंट फॉग लैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर, सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, रियर फॉग लैंप, रियर सीट मिडल हेडरेस्ट, हाईट-एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, रिमोट की द्वारा सभी विंडो डाउन, ड्यूल-टोन मशीन कट अलॉय व्हील्स, डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स, टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग, इन्फिनिटी ऑडियो सिस्टम और एम्प्लीफायर 

निष्कर्ष : क्रेटा के मुकाबले हेक्टर यहां ज्यादा महंगी है। हुंडई की एसयूवी की तुलना में इसमें कम फीचर्स भी दिए गए हैं।  सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी यहां क्रेटा ही ज्यादा बेहतर साबित होती है। ऐसे में हम इसे चुने की राय देंगे।  

हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ) डीसीटी vs एमजी हेक्टर शार्प डीसीटी (केवल पेट्रोल वेरिएंट)

 

हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ) डीसीटी 

एमजी हेक्टर शार्प डीसीटी 

अंतर 

पेट्रोल 

17.20 लाख रुपए 

17.56 लाख रुपए 

36,000 अंतर (एमजी हेक्टर ज्यादा महंगी)

  • कॉमन फीचर्स (पिछले वेरिएंट को छोड़कर): 2 अतिरिक्त एयरबैग (कुल 6), सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, डायमंड-फिनिश अलॉय व्हील्स और ब्रांडेड साउंड सिस्टम 

  • हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ) डीसीटी में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स : ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, रियर विंडो सनशेड, पडल लैंप, रियर सीट हेडरेस्ट कुशन, एलईडी केबिन लाइट, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग, स्मार्टवाच एप्लिकेशन से लैस कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, फ्रंट रो पर वेंटिलेटेड सीटें,  एयर प्यूरीफायर, ड्राइव मोड सिलेक्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड और पैडल शिफ्टर्स, सबवूफर के साथ 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम
  • एमजी हेक्टर शार्प डीसीटी में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स : एलईडी कॉर्नरिंग फ्रंट फॉग लैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर, सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, रियर एलईडी फॉग लैंप, रियर सीट मिडल हेडरेस्ट, हाइट-एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, रिमोट की द्वारा सभी विंडो डाउन, डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स, टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग, 8-स्पीकर इंफिनिटी साउंड सिस्टम के साथ-साथ एम्पलीफायर, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, हीटेड ओआरवीएम, रिमोट सनरूफ ओपन / क्लोज, 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट, पावर्ड टेलगेट और रेन-सेंसिंग वाइपर

निष्कर्ष : यहां हेक्टर बड़े पैमाने पर क्रेटा की तुलना में महंगी है। हालांकि, इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो क्रेटा के मुकाबले काफी अच्छे है।  ऐसे में हम एमजी हेक्टर को लेने की ही सलाह देंगे।

यह भी पढ़ें : हुंडई क्रेटा vs टाटा हैरियर : कौनसी एसयूवी को खरीदना है बेहतर, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
u
user
Feb 8, 2023, 11:25:09 PM

Absolute nonsense. I've driven both but the kind of drive quality MG Hector provides is way above Creta. Have you guys even seen the 14 screen in MG Hector? The only drawback of MG Hector is mileage.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on हुंडई क्रेटा 2020-2024

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience