हुंडई क्रेटा 2020 vs किया सेल्टोस vs रेनो डस्टर vs निसान किक्स vs महिंद्रा स्कॉर्पियो: स्पेसिफिकेशन कम्पेरिज़न

संशोधित: मार्च 23, 2020 12:42 pm | nikhil | हुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Creta vs rivals

हुंडई क्रेटा हमेशा से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे पॉपुलर एसयूवी रही है लेकिन किया सेल्टोस की लॉन्च के बाद से क्रेटा की बाजार में चमक थोड़ी फीकी पड़ने लगी। हुंडई ने इस बात को देखते हुए क्रेटा का सेकंड जनरेशन वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में 2020 क्रेटा की कीमत 9.99 लाख से 17.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) है। यहां हमने नई क्रेटा की तुलना कॉम्पैक्ट सेगमेंट की अन्य कारों से की है:-  

साइज

हुंडई क्रेटा 

किया सेल्टोस

रेनो डस्टर

महिंद्रा स्कॉर्पियो

निसान किक्स

लम्बाई

4300मिलीमीटर

4315मिलीमीटर

4360मिलीमीटर

4456मिलीमीटर

4384मिलीमीटर

चौड़ाई

1790मिलीमीटर

1800मिलीमीटर

1822मिलीमीटर (ओआरवीएम के बिना) 

1820मिलीमीटर (ओआरवीएम के बिना)

1813मिलीमीटर

ऊंचाई

1635मिलीमीटर

1645मिलीमीटर

1695मिलीमीटर (रूफरेल के साथ)

1930मिलीमीटर (एस3 वेरिएंट), 1995मिलीमीटर (एस5, एस7, एस9 और एस11)

1656मिलीमीटर (रूफरेल के साथ) 

व्हीलबेस

2610मिलीमीटर

2610मिलीमीटर

2673मिलीमीटर

2680मिलीमीटर

2673मिलीमीटर

(ओआरवीएम- आउटसाइड रियर व्यू मिरर)

Mahindra Scorpio

इंजन स्पेसिफिकेशन

1. पेट्रोल इंजन:

हुंडई क्रेटा 

 किया सेल्टोस

रेनो डस्टर

निसान किक्स

इंजन

1.5-लीटर/ 1.4-लीटर turbo

1.5-लीटर/ 1.4-लीटर टर्बो

1.5-लीटर

1.5-लीटर

सिलेंडर

4

4

4

4

अधिकतम पावर

115पीएस/ 140पीएस

115पीएस/ 140पीएस

106पीएस

106पीएस

टॉर्क 

144एनएम/ 242एनएम

144एनएम/ 242एनएम

142एनएम

142एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी/ 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी/ 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी 

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल

माइलेज

16.8किमी/लीटर, 16.9किमी/लीटर/ 16.8किमी/लीटर

16.5किमी/लीटर, 16.8किमी/लीटर/ 16.5किमी/लीटर

14.26किमी/लीटर

14.23किमी/लीटर

इमिशन नॉर्म्स

बीएस6

बीएस6

बीएस6

बीएस4

  • सबसे पावरफुल: हुंडई क्रेटा/किया सेल्टोस
  • सबसे ज्यादा टॉर्क जनरेट करने वाली कार:  हुंडई क्रेटा/किया सेल्टोस  
  • सबसे ज्यादा माइलेज वाली एसयूवी: हुंडई क्रेटा

Kia Seltos

  • क्रेटा और सेल्टोस दोनों में एक-समान इंजन सेट मिलता है। 
  • निसान किक्स को छोड़कर अन्य सभी गाड़ियां में बीएस6 पेट्रोल इंजन मिलता है। जल्द ही इसे भी बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट कर दिया जाएगा। 
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो वर्तमान में सिर्फ डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। 2021 तक कंपनी इसका नेक्स्ट जनरेशन वर्ज़न लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि इस अपडेट के साथ इसमें पेट्रोल इंजन की भी पेशकश की जाएगी। 

Nissan Kicks

डीजल इंजन:

हुंडई क्रेटा 

किया सेल्टोस

महिंद्रा स्कॉर्पियो

इंजन

1.5-लीटर

1.5-लीटर

2.5-लीटर/ 2.2-लीटर

सिलेंडर

4

4

4

अधिकतम पावर

115पीएस

115पीएस

75पीएस/ 120पीएस, 140पीएस

अधिकतम टॉर्क

250एनएम

250एनएम

200एनएम/ 280एनएम, 320एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर

5-स्पीड मैनुअल/ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल (140पीएस)

माइलेज

21.4किमी/लीटर, 18.5किमी/लीटर

21किमी/लीटर, 18किमी/लीटर

16.1किमी/लीटर तक (2.2-लीटर 120पीएस & 140पीएस- 2-व्हील ड्राइव)/  14.2किमी/लीटर (140पीएस-4-व्हील ड्राइव)

इमिशन नॉर्म्स

बीएस6

बीएस6

बीएस4

  • सबसे ज्यादा पावरफुल: महिंद्रा स्कॉर्पियो (2.2-लीटर एस7,  एस9 और  एस11 वेरिएंट्स)
  • सबसे ज्यादा टॉर्क जनरेट करने वाली कार:  महिंद्रा स्कॉर्पियो (2.2-लीटर एस7,  एस9 और  एस11 वेरिएंट्स)
  • सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार: हुंडई क्रेटा

Hyundai Creta

Hyundai Creta 6-speed manual gearbox

प्राइस:

हुंडई क्रेटा 2020

किया सेल्टोस

रेनो डस्टर

महिंद्रा स्कॉर्पियो

निसान किक्स

कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)

9.99 लाख से 17.9 लाख रुपये

9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये

8.49 लाख से 9.99 लाख रुपये

10.19 लाख से 16.83 लाख रुपये

9.55 लाख से 13.69 लाख रुपये

Renault Duster

  • रेनो डस्टर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है। 

  • सेल्टोस और नई क्रेटा की प्राइसिंग लगभग समान है। 

  • महिंद्रा स्कॉर्पियो की शुरुआती कीमत कीमत सेगमेंट में सबसे अधिक है। लेकिन यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी, सबसे पावरफुल और 7 सीटर क्षमता के साथ आने वाली एसयूवी है। इसे बॉडी-ऑन-फ्रेम (लैडर फ्रेम चेसिस) पर तैयार किया गया है। डस्टर के 4x4 वेरिएंट बंद होने के बाद यह सेगमेंट की अकेली कार है जो 4-व्हील ड्राइव पावरट्रेन ऑप्शन में भी उपलब्ध है। 

साथ ही पढ़ें: हुंडई क्रेटा 2020 में क्या है अच्छा और कहां रह गई कमी, जानिए यहां

 
 
 
 
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
L
luke da silva
Apr 15, 2020, 5:08:58 PM

Ugly.... terrible looking

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    Used Cars Big Savings Banner

    found ए कार यू want से buy?

    Save upto 40% on Used Cars
    • quality पुरानी कारें
    • affordable prices
    • trusted sellers

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience