रेनो डस्टर बीएस6 हुई लॉन्च, कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: मार्च 17, 2020 05:43 pm । सोनूरेनॉल्ट डस्टर

  • 3.1K Views
  • Write a कमेंट
  • बीएस6 डस्टर की प्राइस पहले से करीब 50,000 रुपये बढ़ी है। 
  • यह कार तीन वेरिएंट आरएक्सई, आरएक्सएस और आरएक्सजेड (नया) में उपलब्ध है। 
  • 2020 डस्टर बीएस6 में अतिरिक्त फीचर्स नहीं जोड़े गए हैं। 

Renault Duster

रेनो इंडिया (Renault India) ने जनवरी 2020 में बीएस6 क्विड और ट्राइबर को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने डस्टर एसयूवी (Duster SUV) का भी बीएस6 वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। बीएस6 डस्टर तीन वेरिएंट आरएक्सई, आरएक्सएस और आरएक्सजेड में मिलेगी। कंपनी ने इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। इंजन अपग्रेड के चलते इसकी प्राइस पहले से करीब 50,000 रुपये बढ़ गई है। 

2020 रेनो डस्टर बीएस6 की प्राइस लिस्ट इस प्रकार है:-

वेरिएंट (पेट्रोल)

बीएस4 प्राइस

बीएस6 प्राइस

अंतर

आरएक्सई

7.99 लाख रुपये

8.49 लाख रुपये

50,000 रुपये

आरएक्सएस

9.19 लाख रुपये

9.29 लाख रुपये

10,000 रुपये

आरएक्सएस (ओ) (केवल सीवीटी)

9.99 लाख रुपये

-

-

आरएक्सजेड

-

9.99 लाख रुपये

-

बीएस6 डस्टर (BS6 Duster) को केवल पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है, इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया है, जो 106 पीएस की पावर और 142 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

Renault Duster BS6 petrol engine

यह भी पढ़ें : रूस में उठा रेनो कैप्चर फेसलिफ्ट से पर्दा, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च

बीएस4 डस्टर की बात करें तो इसके आरएक्सएस (ओ) वेरिएंट में सीवीटी गियरबॉक्स भी मिलता था, जिसे कंपनी ने अब बंद कर दिया है। वहीं डीजल इंजन का ऑप्शन बंद होने के कारण यह कार अब ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में भी नहीं आएगी। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन केवल डीजल इंजन के साथ दिया गया था। 

Renault Duster cabin

रेनो इंडिया ने नई डस्टर की फीचर लिस्ट ((New Duster Features) में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले की तरह एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। बीएस6 डस्टर में पैसेंजर सेफ्टी के लिए रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

Renault Duster rear

जल्द ही कंपनी डस्टर का पावरफुल वर्जन भी पेश करेगी, जिसमें नया 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 156 पीएस की पावर देगा। डस्टर टर्बो में बड़ा 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिमोट केबिन प्री-कूल जैसे फीचर दिए जाएंगे। यह इंजन और फीचर इसके नए टॉप वेरिएंट में दिए जा सकते हैं। 

2020 रेनो डस्टर बीएस6 (2020 Renault Duster BS6) का मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा से होगा।

यह भी पढ़ें : इस मार्च 2020 रेनो की बीएस4 कारों पर मिल रहे हैं 2 लाख रुपये तक के लाभ

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट डस्टर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
atul mishra
Apr 20, 2020, 6:36:33 AM

Duster सबसे ज्यादा डीजल इंजिन मे बिकती थी। अब सिर्फ पैट्रोल मॉडल लांच करके कम्पनी इस मॉडल का अन्तिम संस्कार कर रही है।

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on रेनॉल्ट डस्टर

    Used Cars Big Savings Banner

    found ए कार यू want से buy?

    Save upto 40% on Used Cars
    • quality पुरानी कारें
    • affordable prices
    • trusted sellers

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience