कोरोना के चलते कुछ समय के लिए टोल प्लाजा हुए फ्री
प्रकाशित: मार्च 27, 2020 05:49 pm । सोनू
- 10.3K Views
- Write a कमेंट
पूरा देश इन दिनों जहां कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन से परेशान है, वहीं दूसरी ओर सड़क परिवहन एंव मंत्रालय के मिनिस्टर नितिन गडकरी ने एक राहतभरी खबर दी है। गडकरी के अनुसार कुछ दिनों तक सभी टोल प्लाजा पर गाड़ियों से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा, इससे आपात सेवाओं में लगे लोगों को कुछ हद तक सहूलियत मिलेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोल प्लाजा केवल लॉकडाउन के समय ही फ्री रहेंगे, जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा फिर से टोल पेमेंट शुरू कर दिया जाएगा। गडकरी के अनुसार इससे आपात सेवाओं में लगे लोगों को पैसे के साथ-साथ समय की भी बचत होगी। उनके अनुसार टोल प्लाजा पर सड़कों के मेंटेनेंस और इमरजेंसी रिसोर्सेज पहले की तरह चलते रहेंगे।
यह भी पढ़ें : कोरोना रिलीफ फंड में एमजी मोटर्स देगी 2 करोड़ रुपये
नोवल कोरोना वायरस से भारत की ऑटोमोबाइल इंडिस्ट्री काफी प्रभावित हुई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि सरकार जल्द ही बीएस4 कारों की डेडलाइन को भी बढ़ा सकती है। अभी भारत में बीएस4 कारें बेचने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2020 है।
भारत में हर दिन कोरोना वायरस के नए मामले आ रहे हैं, ऐसे में हम आपको घर पर रहने और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की सलाह देंगे। अगर आप अपने हाथ के साथ-साथ कार सैनिटाइज करने का तरीका जानने चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में ड्राइविंग कर रहे हैं मिस, तो खेलिये ये 9 गेम और काटिये अपने दिन