ये हैं मारुति की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 7 कारें, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: सितंबर 05, 2022 01:54 pm । स्तुतिमारुति वैगन आर

  • 587 Views
  • Write a कमेंट

भारत में ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की जब बात होती है तो सबसे पहला नाम मारुति सुजुकी का आता है। कंपनी की देश में सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कारें मौजूद हैं जिनमें से अधिकतर कारें 24 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देती हैं। मारुति की कारों में अब ऑटो आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी दिया जाने लगा है।

कंपनी जल्द ही भारत में नई स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड एसयूवी कार भी उतारने वाली है जो ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगी। यदि आप भी मारुति की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कारों के बारे में जानना चाहते हैं तो ऐसे में नीचे दी गई लिस्ट पर गौर कर सकते हैं :-

मारुति ग्रैंड विटारा

Maruti Grand Vitara

इंजन 

1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड 

पावर

116 पीएस (पेट्रोल और इलेक्ट्रिक संयुक्त)

टॉर्क

141 एनएम तक 

माइलेज 

27.97 किमी/लीटर 

प्राइस 

सितंबर में हो सकता है खुलासा

मारुति की अपकमिंग ग्रैंड विटारा को सितंबर के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। ग्रैंड विटारा इस लिस्ट में मारुति की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। कंपनी का दावा है कि यह कार 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी। इसमें टोयोटा की 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 3-सिलेंडर, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दी जाएगी जो सेल्फ चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। यही स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन और माइलेज टोयोटा हाइराइडर कार में भी मिलेगी।

मारुति सेलेरियो

इंजन 

1-लीटर 

पावर 

67 पीएस 

टॉर्क 

89 एनएम 

माइलेज 

25.24 किमी/लीटर से 26.68 किमी/लीटर

प्राइस 

5.25 लाख रुपए से 7 लाख रुपए 

ग्रैंड विटारा के बाद सेलेरियो इस लिस्ट की दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। इस गाड़ी में 1-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ ऑटो आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।  ग्रैंड विटारा को छोड़कर यहां सभी कारों के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है।

मारुति एस-प्रेसो

इंजन 

1-लीटर 

पावर 

67 पीएस 

टॉर्क 

89 एनएम 

माइलेज 

24.12 किमी/लीटर से 25.30 किमी/लीटर

प्राइस 

4.25 लाख रुपए से 6 लाख रुपए 

एस-प्रेसो इस लिस्ट की लेटेस्ट कार है जिसे ड्यूलजेट इंजन और आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर से अपडेट किया गया है, ऐसे में यह पहले से 17 परसेंट ज्यादा एफिशिएंट मॉडल बन गया है। हालांकि, इंजन अपग्रेड होने से इसके 1-लीटर मॉडल के पावर फिगर 1 पीएस और 1 एनएम कम हो गए हैं।

मारुति वैगन आर

Maruti Suzuki Wagon R

इंजन 

1-लीटर / 1.2-लीटर 

पावर 

67 पीएस / 90 पीएस 

टॉर्क 

89 एनएम / 113 एनएम 

माइलेज 

23.56 किमी/लीटर से 25.19 किमी/लीटर 

प्राइस 

5.47 लाख रुपए से 7.20 लाख रुपए

वैगन आर में सेलेरियो और एस-प्रेसो वाला 1-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्विफ्ट वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस) भी मिलता है। यह दोनों ही इंजन एक जैसा माइलेज देते हैं, इनमें अंतर केवल 1 किमी/लीटर का है। इन दोनों ही इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती है।

2022 मारुति ऑल्टो के10

इंजन 

1-लीटर 

पावर 

67 पीएस 

टॉर्क 

89 एनएम 

माइलेज 

24.39 किमी/लीटर से 24.50 किमी/लीटर 

प्राइस 

4 लाख रुपए से 5.84 लाख रुपए 

नई ऑल्टो के10 में भी 1-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन यह ऑटो आइडल स्टार्ट -स्टॉप फीचर के साथ नहीं आता है। इस लिस्ट में पीछे रहने की वजह इस गाड़ी की यही वजह हो सकती है। मारुति की इस एंट्री लेवल हैचबैक का न्यू जनरेशन वर्जन ऑल्टो 800 से बड़ा है और इसमें कई सारे अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं।

मारुति बलेनो

maruti baleno

इंजन 

1.2-लीटर 

पावर 

90 पीएस 

टॉर्क 

113 एनएम 

माइलेज 

22.35 किमी/लीटर से 22.94 किमी/लीटर 

प्राइस 

6.49 लाख रुपए से 9.71 लाख रुपए

मारुति बलेनो प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। यह गाड़ी स्विफ्ट से ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। इसमें स्विफ्ट और वैगन आर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह हैचबैक कार 22.94 किमी/लीटर का माइलेज देती है। वहीं, बलेनो का रिबैज्ड वर्जन टोयोटा ग्लैंजा भी इतनी माइलेज देने में सक्षम है।

मारुति डिजायर

New Maruti Dzire

इंजन 

1.2-लीटर 

पावर

90 पीएस 

टॉर्क 

113 एनएम 

माइलेज 

22.41 किमी/लीटर से 22.61 किमी/लीटर

प्राइस 

6.24 लाख रुपए से 9.18 लाख रुपए 

यह इस लिस्ट की सबसे आखिरी कार है। इस सबकॉम्पेक्ट सेडान का माइलेज फिगर बलेनो से 0.5 किमी/लीटर कम है। डिजायर सेगमेंट के सबसे पावरफुल मॉडल में से एक है। इस गाड़ी के साथ अच्छे माइलेज का फायदा भी मिलता है। एस-प्रेसो, ऑल्टो और ग्रैंड विटारा को छोड़कर ऊपर दिए गए सीएनजी वेरिएंट 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम से ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति वैगन आर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति वैगन आर

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience