• English
  • Login / Register

इन पांच पॉइंट में समझें नए लोगो के बाद और क्या बदलाव करेगी महिंद्रा

प्रकाशित: अगस्त 10, 2021 11:02 am । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा ने अपने नए लोगो से पर्दा उठा दिया है। अपकमिंग एक्सयूवी700 कंपनी की पहली कार होगी जिसमें नया लोगो दिया जाएगा। महिंद्रा के नए लोगों से हमें पांच बातें पता चली हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:-

1. 2022 तक महिंद्रा आउटलेट होंगे अपडेट

भारत के 832 शहरों में महिंद्रा के 1300 टचपॉइंट हैं जिन्हें कंपनी अगले साल तक अपडेट करेगी और ये ब्रांड की नई आइडेंटीटी को रिफ्लेक्ट करेंगे। हालांकि महिंद्रा ने अभी खुलकर नहीं कहा है कि वह डीलरशिप को कितना अपडेट करेगी। कहा जा रहा है कि कंपनी शोरूमों को रेड और व्हाइट कलर स्कीम में रख सकती है। नए कलर स्कीम में चारकोल प्राइमरी कलर होगा जबकि ग्रे व रेड कलर हाइलाइट्स के तौर पर इस्तेमाल होंगे।

2. महिंद्रा की मौजूदा कारों में भी मिलेगा नया लोगो

एक्सयूवी700 पहली महिंद्रा कार होगी जो नए लोगो के साथ आएगी। हालांकि कंपनी ने कहा है कि वह अपनी मौजूदा कारों को भी नए लोगों के साथ अपडेट करेगी। यह नया लोगो एक्सयूवी300 और थार में भी दिया जाएगा।

3. कमर्शियल व्हीकल और फार्म इक्यूपमेंट में मिलता रहेगा पुराना लोगो

महिंद्रा के कमर्शियल व्हीकल और फार्म इक्यूपमेंट डिविजन में पहले की तरह पुराना लोगो ही मिलता रहेगा। इससे कंपनी के पर्सनल मोबिलिटी सेक्टर और अन्य डिविजन की अलग-अलग पहचान रहेगी।

4. महिंद्रा का फोकस ऑल-व्हील-ड्राइव गाड़ियां लाने पर रहेगा

महिंद्रा का फोकस हमेशा से ऐसी कारें तैयार करने पर रहा है जिन्हें सड़क से ज्यादा ऑफ-रोडिंग वाले रास्तों पर ले जाया जा सके। जहां दूसरी कंपनियां 10 से 20 लाख रुपये के बजट में ऑल-व्हील-ड्राइव कारें उतारने से कतराती है, वहीं महिंद्रा इस सेगमेंट में अपनी अलग ही पहचान बनाए हुए है। महिंद्रा की अपकमिंग एक्सयूवी700 और नई स्कॉर्पियो दोनों में भी फोर-व्हील-ड्राइव/ऑल-व्हील-ड्राइव कैपेबिलिटी मिलेगी।

5. प्रीमियम प्लेयर के तौर पर महिंद्रा की पहचान

पिछले कुछ समय से महिंद्रा ने अपने पोर्टफोलियो में काफी बदलाव किए हैं। एक दशक पहले एक्सयूवी500 से इसकी शुरूआत हुई थी और इसके बाद मराजो, एक्सयूवी300 और नई थार को आज के समय के हिसाब से मॉडर्न करके पेश किया गया। एक्सयूवी700 भी महिंद्रा की प्रीमियम पेशकश होगी। महिंद्रा का नया लोगो और आउटलेट का रिनोवेशन कंपनी के प्रीमियम प्लेयर बनने की पहचान को ओर आगे ले जाएगा।

बोनस पॉइंट: एक्सयूवी700 में मिलेगा ब्लू शेड

महिंद्रा ने अपने नए लोगो का एक टीजर वीडियो जारी किया है जिसमें एक्सयूवी700 पर नए लोगो को रिफ्लेक्ट किया गया है। टीजर वीडियो में कार को रॉयल ब्लू कलर शेड में दिखाया गया है। ऐसे में अनुमान है कि कंपनी अपकमिंग एक्सयूवी700 एसयूवी कार में यह कलर शेड देगी।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 बिना कवर के नए लोगो के साथ टेस्टिंग के दौरान आई नजर,15 अगस्त को होगी शोकेस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience