मास मार्केट कारों में इस साल दिए गए ये टॉप-5 नए प्रीमियम फीचर्स, जानिए इनके बारे में
प्रकाशित: दिसंबर 23, 2021 06:42 pm । भानु । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
सेमी कंडक्टर की शॉर्टेज और कई बार लॉकडाउन लग जाने से ये साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए उतना अच्छा नहीं गया जितनी की उम्मीद थी। हालांकि सेल्स और नई कारों की लॉन्चिंग को देखते हुए तो इस साल को अच्छा भी माना जा सकता है। इस साल कई ब्रांड्स ने नए सेगमेंट्स में एंट्री ली तो कई कंपनियों ने इंजन और फीचर्स के मोर्चे पर नए आयाम स्थापित किए। हमनें यहां 30 लाख रुपये तक के बजट में आने वाली मास मार्केट कारों में इस साल पेश किए गए कुछ बेहद शानदार फीचर्स को कवर किया है जिनके बारे में आप जानेंगे आगे:
एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
- इस साल एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम फीचर काफी चर्चाओं में रहा है जो सबसे पहले महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी एस्टर में पेश किया गया।
- जहां एमजी एस्टर में एडीएएस का फीचर केवल शार्प और सावी वेरिएंट में दिया गया है तो वहीं महिंद्रा एक्सयूवी700 में ये केवल टॉप वेरिएंट्स एएक्स7 सीरीज में ही रखा है।
- इस सिस्टम में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: एडीएएस क्या है? कैसे काम करता है? और भारत में इस फीचर के सामने कौनसी चुनौतियां आएंगी? जानिए ऐसे तमाम सवालों के जवाब
64 कलर एंबिएंट लाइटिंग
- वैसे तो कई मास मार्केट कार में एंबिएंट लाइटिंग का फीचर दिया जाता रहा है, मगर 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग मर्सिडीज बेंज जैसे लग्जरी ब्रांड्स की कारों तक ही सीमित था।
- अब ये फीचर हुंडई अल्कजार जैसी कार में भी दे दिया गया है जो केवल सिग्नेचर वेरिएंट में ही मिलता है।
- किआ सेल्टोस में मल्टी कलर एंबिएंट लाइटिंग का फीचर दिया गया है जो सॉन्ग के साथ जलती हैं। वहीं अपकमिंग किआ केरेंस में भी 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग सेटअप का फीचर दिया जाएगा।
फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
- हुंडई अल्कजार, जीप कंपास और महिंद्रा एक्सयूवी700 में ये फीचर काफी कॉमन है। इन तीनों एसयूवी कारों में 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। कंपास में 10.2-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक्सयूवी700 व अल्कजार में इसका साइज 10.25-इंच है।
- अल्कजार में दी गई डिस्प्ले में आउटसाइड रियरव्यू मिरर पर लगे कैमरे से आने वाली फीड्स देखी जा सकती है। वहीं एक्सयूवी700 की डिस्प्ले में नेविगेशन, ड्राइव इंफॉर्मेशन और एडीएएस असिस्टेंट्स दिए गए हैं। तीनों एसयूवी कारों की डिजिटल डिस्प्ले में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम इंफॉर्मेशन भी देखी जा सकती है।
- हुंडई अल्कजार के मिड वेरिएंट प्लेटिनम में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले का फीचर दिया गया है। दूसरी तरफ एक्सयूवी700 के एएक्स7 सीरीज के सभी वेरिएंट्स में भी ये फीचर दिया गया है। जीप कंपास के केवल टॉप मॉडल एस ऑप्शनल में 10.2 इंच डिस्प्ले का फीचर दिया गया है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड पर्सनलाइज्ड रोबोट
- ये एकदम नया फीचर है जो सबसे पहले एस्टर एसयूवी में पेश किया गया है।
- रोबोट के सिर जैसा डिवाइस इस कार के डैशबोर्ड पर दिया गया है जो ‘Hello Astor’ बोलने से एक्टिवेट हो जाता है और न्यूज शेयर करने, सवालों के जवाब देने और यहां तक कि चुटकुले सुनाने जैसे टास्क परफॉर्म करता है। इसके अलावा ये फीचर सनरूफ, ड्राइवर साइड विंडो, क्लाइमेट कंट्रोल, कॉल्स, नेविगेशन और मीडिया जैसे कार फंक्शन को भी कंट्रोल कर सकता है।
- एमजी ने इस कॉम्पैक्ट कार में ये फीचर सावी वेरिएंट में ही दिया है।
यह भी पढ़ें: सर्दियों में कार ड्राइव करने के दौरान काफी काम आते हैं ये 5 फीचर्स
10 इंच से ज्यादा बड़ी टचस्क्रीन
- 2021 में कई एसयूवी कारों में बड़ा और बेहतर टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया। जीप, महिंद्रा, फोक्सवैगन, स्कोडा और हुंडई वो ब्रांड्स है जिन्होंने अपनी कारों में 10 इंच से ज्यादा बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले देनी शुरू की।
- इन कंपनियों की कारों में कनेक्टेड कार टेक्लोलॉजी और यहां तक कि वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले का फीचर भी दिया गया है।
- एक्सयूवी700 इंडिया की पहली ऐसी कार है जिसमें दी गई डिस्प्ले में अमेजन एलेक्सा बिल्ट इन इंटीग्रेशन का फीचर दिया गया है। इसमें जोमेटो और जस्ट डायल जैसी एप्स दी गई है।
- अल्कजार ही एकमात्र ऐसी कार है जिसके टचस्क्रीन डिस्प्ले का साइज 10 इंच से ज्यादा है।
बोनस फीचर: मेमोरी फंक्शन और ड्राइवर ड्राउजीनैस डिटेक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट
इससे पहले आपने केवल लग्जरी कारों में ही ड्राइवर की सीट के लिए मेमोरी फंक्शन के बारे में देखा या सुना होगा। अब ये फीचर महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी700 में दे दिया है। इस कार में 6 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर सीट दी गई है जिसके साथ 3 लेवल मेमोरी फंक्शन भी दिया गया है। ये सीटों को ऑटोमैटिकली पीछे की तरफ स्लाइड कर देता है जिससे आप केबिन में आसानी से एंटर कर सकें।
- इसके अलावा महिंद्रा ने इस एसयूवी में ड्राइवर ड्राउजीनैस डिटेक्शन का फीचर भी दिया है जो काफी दिलचस्प फीचर है। ये फीचर ड्राइवर को नींद आने या झपकी लेने पर उसे अलर्ट कर देता है।
- ये फीचर महिंद्रा एक्सयूवी700 के टॉप मॉडल एएक्स7 में ही दिया गया है।
2021 में मास मार्केट कारों में दिए गए फीचर्स काफी शानदार साबित हुए हैं। इनमें से आपको कौनसा फीचर पसंद आया और किस मॉडल में ये फीचर होना चाहिए इस बारे में हमें जरूर बताएं।