पिछले हफ्ते क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में ख़ास, पढ़ें टॉप 5 कार न्यूज़
मारुति जिम्नी: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी छोटी ऑफ-रोडर एसयूवी जिम्नी (Jimny) को भारत में लॉन्च करने जा रही है। लेकिन जिम्नी लॉन्च कब होगी, कैसा होगा इसका सीटिंग सेटअप और कितने मिलेंगे पावरट्रेन ऑप्शन ये आप जानेंगे यहां
2020 हुंडई क्रेटा: हुंडई मोटर्स (Hyundai India) ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में अपनी सेंकड-जनरेशन क्रेटा (Second-Generation Creta) से पर्दा उठा चुकी है। लेकिन क्या ये कार आपके लिए एक सही चॉइस साबित होगी और क्या आपको इसके लॉन्च होने का इंतजार करना चाहिए, ये आप जानेंगे यहां
टाटा सिएरा (Tata Sierra): टाटा मोटर्स अपने समय की आकर्षक कारों में से एक सिएरा के कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो में शोकेस कर चर्चाओं में आ गई है। बड़ा सवाल यह कि क्या कंपनी इस कार का प्रोडक्शन मॉडल लेकर आएगी कि नहीं? इस सवाल का सही जवाब आपको मिलेगा यहां
2020 होंडा सिटी: यदि आप होंडा की पॉपुलर कार सिटी के न्यू जनरेशन मॉडल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है। कंपनी अपनी इस पॉपुलर सेडान के नए मॉडल को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई होंडा सिटी के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें
मारुति विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट: यदि आपको विटारा ब्रेज़ा का फेसलिफ्ट अवतार पसंद आया तो आप ज़रूर इसकी संभावित कीमत के बारे में जानना चाहेंगे। आपकी इस खोज को हम यहां पूरा करते हुए इस अपडेट एसयूवी की संभावित प्राइस के बारे में बता रहे हैं।
यह भी पढें: बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख की फेेवरेट कार का नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप!