2023 में कारदेखो पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये टॉप 10 कार ब्रांड्स
प्रकाशित: दिसंबर 29, 2023 04:44 pm । भानु
- 3.5K Views
- Write a कमेंट
2023 में कारदेखो के यूजर्स ने सबसे ज्यादा मारुति, हुंडई और टाटा के मॉडल्स को खासा तवज्जो दी और कारदेखो पर इन कार ब्रांड्स को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। वैसे इस पैटर्न को देखें तो यही ब्रांड्स हर महीने देश के टॉप सेलिंग कार ब्रांड्स की लिस्ट में शुमार रहते हैं, जिनके बाद महिंद्रा और किआ भी आते हैं। हमनें कारदेखो पर 2023 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप 10 कार कंपनियों की लिस्ट तैयार की है जिसपर आगे डालिए एक नजर:
1. मारुति सुजुकी
भारत की सबसे बड़ी कारमेकर और बेस्ट सेलिंग ब्रांड मारुति सुजुकी 2023 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए कार ब्रांड की लिस्ट में नंबर 1 पर है। कंपनी इस साल 3 नई कारें लॉन्च कर सुर्खियों में भी रही, जिनमें मारुति फ्रॉन्क्स, मारुति जिम्नी और मारुति इनविक्टो शामिल है। इसके अलावा मारुति स्विफ्ट, मारुति वैगन आर और मारुति बलेनो कंपनी की लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। कंपनी आने वाले समय में न्यू जनरेशन स्विफ्ट और भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
2. हुंडई
भारत में कारदेखो पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए दूसरे ब्रांड के रूप में हुंडई का नाम सामने आया है। 2023 में भारत में हुंडई लगातार सबसे ज्यादा कारें बेचने के मामले में भी दूसरे स्थान पर रही। इस साल हुंडई ने 3 नए मॉडल्स: हुंडई आयोनिक 5, न्यू जनरेशन हुंडई वरना और हुंडई एक्सटर को लॉन्च किया। हाल ही में हुंडई एक्सटर को प्रतिष्ठित इंडियन कार ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड भी मिला है।
यह भी पढ़ें: 2023 में कारदेखो पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये टॉप 10 कारें
3. टाटा मोटर्स
इंडियन कारमेकर टाटा 2023 में कारदेखो पर तीसरा सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला कार ब्रांड रहा। इस साल टाटा ने टाटा नेक्सन, टाटा हैरियर और टाटा सफारी के अपडेटेड मॉडल्स को लॉन्च किया। खास बात ये भी है कि टाटा नेक्सन के पेट्रोल/डीजल और इलेक्ट्रिक मॉडल ना केवल अपने सेगमेंट में बल्कि टाटा के पूरे कार लाइनअप में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। 2024 में टाटा कुछ नई एसयूवी कारें भी लॉन्च करेगी जिनमें टाटा कर्व/कर्व ईवी, टाटा पंच ईवी और टाटा हैरियर ईवी शामिल है।
4. महिंद्रा
2023 में महिंद्रा ने केवल एक ही कार लॉन्च की जो महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी है। महिंद्रा थार और महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जैसी पॉपुलर एसयूवी कारोंं और अपनी काफी दमदार फॉलोइंग के दम पर 2023 में कारदेखो पर महिंद्रा सबसे ज्यादा सर्च किया गया चौथा ब्रांड रहा। कंपनी की अपकमिंग 5 डोर थार का भी अब लोगों को काफी इंतजार रहेगा, जिसे काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और ये 2024 तक लॉन्च की जाएगी। अगस्त 2023 में महिंद्रा ने थार के इलेक्ट्रिक वर्जन और स्कॉर्पियो एन पर बेस्ड पिकअप जैसी नई एसयूवी कारों को शोकेस किया।
5. टोयोटा
जापानी कारमेकर टोयोटा को इस साल कारदेखो पर अच्छा खासा अटेंशन मिला है। इस साल टोयोटा ने रुमियन एमपीवी को लॉन्च किया जो कि मारुति अर्टिगा का रीबैज्ड वर्जन है। कंपनी को टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और क्रिस्टा एमपीवी के साथ साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारों की वजह से भी फॉलो किया गया।
6. किआ
2020 में भारत में एंट्री लेने वाली किआ अब तक एक नया ब्रांड ही है जिसे 2023 में कारदेखो पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए छठे ब्रांड के तौर पर देखा गया। कंपनी की फिलहाल भारत में 3 कारें ही बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनमें किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट मॉडल को 2023 के मध्य में लॉन्च किया गया। इस साल दिसंबर में किआ सोनेट के अपडेटेड वर्जन से पर्दा उठाया गया। सेल्टोस और सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर शामिल किया है। इसके अलावा किआ कैरेंस एमपीवी को भी 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और एक्सलाइन मैट कलर के साथ अपडेट किया गया है। किआ की कारें अपनी शानदार फीचर लिस्ट और कई तरह के पावरट्रेन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस की वजह से पसंद की जाती है।
यह भी पढ़ें: 2023 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए ये कारदेखो वीडियो
7. होंडा
2023 में होंडा ने ना केवल अपनी कॉम्पैक्ट सेडान होंडा सिटी को मिडलाइफ अपडेट दिया, बल्कि 7 साल के बाद कंपनी ने भारत में बिल्कुल नया प्रोडक्ट होंडा एलिवेट एसयूवी को भी लॉन्च किया। होंडा सिटी भारत में उन सबसे अफोर्डेबल कारों मेंं शुमार है जिसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर दिया गया है। होंडा उन तीन मास मार्केट कार ब्रांड्स में भी शामिल है जिसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है।
8. एमजी
2023 की शुरूआत में एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस के फेसलिफ्ट मॉडल्स को लॉन्च किया गया। हालांकि इस साल एमजी की ओर से कॉमेट ईवी सबसे बड़े कार लॉन्च के तौर पर सामने आई जो अपनी अफोर्डेबिलिटी और एक अनूठे डिजाइन के चलते अलग पहचान बना रही है। इन कार लॉन्च के बीच एमजी ने ग्लॉस्टर और एस्टर एसयूवी के नए ब्लैक स्टॉर्म एडिशंस की वजह से भी सुर्खियां बंटोरी।
9. स्कोडा
2023 में स्कोडा ने कोई नई कार लॉन्च नहीं की मगर फिर भी ये ब्रांड स्लाविया और कुशाक के नए एडिशंस की वजह से कारदेखो पर सर्च किया गया। इस साल कंपनी ने अपनी ऑक्टाविया और सुपर्ब जैसे सेडान मॉडल्स को भी बंद किया।
10. मर्सिडीज-बेंज
जर्मन लग्जरी कारमेकर मर्सिडीज बेंज कारदेखो पर सबसे ज्यादा सर्च किए ब्रांड्स की लिस्ट में 10वे स्थान पर रही। कंपनी ने इस साल मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, जीएलई फेसलिफ्ट, मर्सिडीज-एएमजी जीटी63 एसई परफॉर्मेंस, मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर, मर्सिडीज-एएमजी ई53 कैब्रियोलेट, मर्सिडीज-एएमजी सी43 और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई एसयूवी जैसी कारें लॉन्च की। मर्सिडीज बेंज की कारें बॉलीवुड के सितारों को भी काफी पसंद आती है और कारदेखो के सीईओ अमित जैन के पास भी इस ब्रांड की एक कार है।
तो ये थे 2023 में कारदेखो पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए कार ब्रांड्स। आपको किस ब्रांड की कार पसंद है? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।