हुंडई एक्सटर: इन 10 खूबियों के चलते माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में सबसे अलग है ये कार
आकर्षक लुक्स और प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस के अलावा हुंडई एक्सटर एसयूवी की ड्राइविंग भी काफी अच्छी है
हुंडई एक्सटर ने माइक्रो एसयूवी सगमेंट में 2021 में एंट्री ली थी और तब से लेकर यह गाड़ी ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। अपने दमदार लुक्स, कॉम्पैक्ट साइज और लंबी फीचर लिस्ट के चलते यह भारत की एक अच्छी स्मॉल एसयूवी कार साबित होती है। एक्सटर में क्या कुछ मिलता है खास जो इसे सेगमेंट की दूसरी कारों से हट कर बनाता है, चलिए जानते हैं इसके बारे में आगे:
शानदार लुक्स
ग्राउंड क्लियरेंस
इन दिनों लोगों का एसयूवी कार के प्रति रुझान काफी बढ़ने लगा है, इसका सबसे बड़ा कारण भारत की खराब रोड कंडीशन है। एक्सटर अपने 185 मिलीमीटर ग्राउंड क्लियरेंस के साथ लोगों में विश्वास पैदा करती है। तेज स्पीड पर भी यह गाड़ी स्पीड ब्रेकर या फिर गड्ढों को आसानी से पार कर लेती है।
प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस
फीचर के साथ कोई समझौता नहीं
सेफ्टी फीचर : कोई कमी नहीं
अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस
एक्सटर कार में हुंडई की दूसरी कारों की तरह 1.2-लीटर 4-सिलेंडर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है जो काफी रिफाइंड है। इस गाड़ी का एनवीएच (नॉइस, वाइब्रेशन और हार्शनैस) लेवल काफी लो है जिसके चलते केबिन के अंदर इसमें एकदम शांत और स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है।
दमदार परफॉर्मेंस
हुंडई एक्सटर में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसके इंजन की पावर डिलीवरी काफी स्मूद है। यह गाड़ी सिटी राइड्स के दौरान काफी कम्फर्टेबल लगती है।
सीएनजी का ऑप्शन
ड्यूल सिलेंडर टेक्नोलॉजी
एक्सटर सीएनजी वेरिएंट में ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस सेटअप में दो स्मॉल सीएनजी टैंक को बूट फ्लोर के नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है जिससे गाड़ी में अच्छा बूट स्पेस मिलता है, जबकि स्पेयर व्हील को गाड़ी के नीचे की तरफ माउंट किया गया है।
प्राइस
शानदार लुक्स और कई प्रीमियम फीचर से लैस होने के बावजूद हुंडई एक्सटर कार की कीमत 6 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। आप इस माइक्रो एसयूवी कार के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।
यह भी देखें: हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस