ये टॉप 10 अफोर्डेबल कारें टायर प्रेशर मॉनिटर फीचर से हैं लैस
प्रकाशित: मई 27, 2021 11:57 am । स्तुति । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 4K Views
- Write a कमेंट
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम कार में दिया जाने वाला सबसे लेटेस्ट और सबसे ज्यादा काम में आने वाला फीचर है। यह फीचर पहले सिर्फ प्रीमियम कारों में ही दिया जाता था, लेकिन अब यह बजट कारों में भी मिलना शुरू हो गया है। इस फीचर के जरिये आप टायर का रियल-टाइम प्रेशर (पीएसआई) चेक कर सकते हैं। यदि टायर में लिमिट से कम प्रेशर होता है तो इस बात को लेकर यह अलर्ट जारी कर देता है। हुंडई आई20 सेगमेंट की एकमात्र कार है जिसमें यह फीचर मिलता है, वहीं मैग्नाइट सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन है। यह फीचर कई सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों में भी मिलता है। यदि आप भी टायर प्रेशर मॉनिटर फीचर से लैस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास चुनने के लिए यह चॉइसेस हैं :-
1. निसान मैग्नाइट
-
मैग्नाइट के टॉप एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट में टीपीएमएस फीचर दिया गया है। इस वेरिएंट की प्राइस 7.68 लाख रुपए से शुरू होती है।
-
हालांकि, इसमें आप रियल-टाइम प्रेशर फिगर को नहीं चेक कर सकेंगे, लेकिन लो प्रेशर या फिर डिफ्लेशन स्टेटस के बारे में जरूर पता लगा सकेंगे।
-
यह फीचर इसमें टर्बो पेट्रोल और नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ मिलता है।
-
भारत में इस गाड़ी की प्राइस 5.49 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच है।
2. हुंडई आई20
-
हुंडई आई20 में टीपीएमएस फीचर मिड वेरिएंट स्पोर्टज़ से मिलना शुरू होता है। इस वेरिएंट की प्राइस 7.69 लाख रुपए से शुरू है।
-
मैग्नाइट को छोड़कर इस गाड़ी में और इस लिस्ट की बाकी सभी कारों में आप रियल-टाइम प्रेशर चेक कर सकते हैं।
-
भारत में आई20 हैचबैक की कीमत 6.85 लाख रुपए से शुरू होकर 11.34 लाख रुपए तक जाती है।
3. टाटा नेक्सन
-
नेक्सन कार में टीपीएमएस फीचर टॉप से नीचे वाले एक्सज़ेड+ वेरिएंट से मिलना शुरू होता है। इस वेरिएंट की प्राइस 10.55 लाख रुपए है।
-
भारत में टाटा नेक्सन की प्राइस 7.19 लाख रुपए से 12.95 लाख रुपए के बीच है।
4. फोर्ड इकोस्पोर्ट
फोर्ड इकोस्पोर्ट में टीपीएमएस फीचर हाल ही में लॉन्च हुए एसई वेरिएंट में ही दिया गया है। इस वेरिएंट की प्राइस 10.69 लाख रुपए है।
इस वेरिएंट में टीपीएमएस फीचर को टायर पंकचर रिपेयर किट के साथ दिया गया है क्योंकि इसमें बूट पर अब कोई स्पेयर व्हील माउंट नहीं किया गया है। वहीं, इकोस्पोर्ट के बाकी वेरिएंट में यह फीचर नहीं मिलता है।
भारत में फोर्ड इकोस्पोर्ट कार की प्राइस 8.19 लाख रुपए से 11.69 लाख रुपए के बीच है।
5. हुंडई क्रेटा
-
हुंडई क्रेटा में टीपीएमएस फीचर बेस से ऊपर वाले ईएक्स वेरिएंट से मिलना शुरू होता है। इसकी प्राइस 10.96 लाख रुपए से शुरू है।
-
क्रेटा के ईएक्स, एस और एसएक्स वेरिएंट के साथ केवल इंडिकेटर ही दिया गया है। इन वेरिएंट में टीपीएमएस फीचर के जरिये पीएसआई फिगर या फिर प्रभावित टायर के बारे में पता नहीं लगाया जा सकता है।
-
वहीं, इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में टीपीएमएस के जरिए रियल-टाइम टायर प्रेशर को चेक किया जा सकता है।
-
भारत में हुंडई क्रेटा कार की प्राइस 9.99 लाख रुपए से 17.70 लाख रुपए के बीच है।
6. होंडा सिटी
पांचवी जनरेशन की होंडा सिटी में टीपीएमएस फीचर तीनों ही वेरिएंट वी, वीएक्स और जेडएक्स के साथ स्टैंडर्ड मिलता है।
भारत में इस सेडान कार की प्राइस 11 लाख रुपए से 15.05 लाख रुपए के बीच है।
7. हुंडई वेन्यू
-
हुंडई वेन्यू कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम एसएक्स+ और टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) के साथ मिलता है। इनकी प्राइस 11.12 लाख रुपए से शुरू होती है।
-
भारत में हुंडई वेन्यू कार की प्राइस 6.92 लाख रुपए से 11.76 लाख रुपए के बीच है।
8. महिंद्रा एक्सयूवी300
-
महिंद्रा एक्सयूवी300 का टॉप वेरिएंट डब्ल्यू8 (ओ) टायरट्रोनिक्स (टीपीएमएस) फीचर के साथ आता है। इस वेरिएंट की प्राइस 11.46 लाख रुपए से शुरू होती है।
-
इस फीचर के जरिए टायर का डायरेक्शन भी चेक किया जा सकता है।
-
भारत में एक्सयूवी300 कार की प्राइस 7.95 लाख रुपए से 13.09 लाख रुपए के बीच है।
9. किया सोनेट
-
सोनेट कार के एचटीएक्स+ और टॉप वेरिएंट जीटीएक्स+ के साथ टीपीएमएस फीचर दिया गया है। इनकी प्राइस 11.75 लाख रुपए से शुरू होती है।
-
भारत में किया सोनेट की कीमत 6.79 लाख रुपए से 13.35 लाख रुपए के बीच है।
10. महिंद्रा थार
-
महिंद्रा थार में टीपीएमएस फीचर टॉप वेरिएंट एलएक्स के साथ दिया गया है। इस वेरिएंट की प्राइस 12.80 लाख रुपए है।
-
थार के टायरट्रोनिक सिस्टम के जरिये टायर के डायरेक्शन के बारे में पता लगाया जा सकता है।
-
भारत में महिंद्रा थार की कीमत 12.11 लाख रुपए से 14.16 लाख रुपए के बीच है।
यह भी पढ़ें : किआ अपने ग्राहकों को दे रही कार्निवल एमपीवी को वापस करने का मौका,जानिए नई स्कीम के बारे में