• English
  • Login / Register

किआ अपने ग्राहकों को दे रही कार्निवल एमपीवी को वापस करने का मौका,जानिए नई स्कीम के बारे में

संशोधित: मई 27, 2021 11:13 am | भानु | किया कार्निवल 2020-2023

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

किआ मोटर्स अपनी कार्निवल एमपीवी से नाखुश कस्टमर्स के लिए एक खास स्कीम लाई है जिसके तहत वो अपनी ये कार कंपनी को वापस कर सकते हैं। कंपनी ने इस स्कीम को  ‘Satisfaction Guarantee Scheme’ नाम दिया है जो अपने आप में किसी कंपनी द्वारा शुरू की गई पहली स्कीम है।

इस स्कीम के तहत हाल ही में जिन ग्राहकों ने भी कार्निवल खरीदी है उन्हें इसे खरीदने के 30 दिन के अंदर वापस लौटाना पड़ेगा। इसके बाद उन्हें इस कार की एक्सशोरूम प्राइस का 95 प्रतिशत वापस कर दिया जाएगा जिसमें रजिस्ट्रेशन,फाइनेंस से संबंधी लागत का पैसा भी ग्राहक को वापस दिया जाएगा।

इसके अलावा अपनी कार्निवल एमपीवी को वापस करने से पहले कस्टमर्स को इस बात का ध्यान भी रखना होगा कि उनकी कार 1500 किलोमीटर से ज्यादा ना चली हो। वहीं आपकी कार में कोई डैमेज या मैकेनिकल फॉल्ट भी नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आपकी गाड़ी पर कोई पेंडिम क्लेम भी नहीं होना चाहिए।

गाड़ी वापस लौटाते समय आपको गाड़ी से जुड़े सभी दस्तावेज कंपनी को वापस करने होंगे जिनपर व्हीकल के ओनर का नाम होना चाहिए। यदि आपने गाड़ी फाइनेंस कराई है तो फिर आपको फाइनेंसर से एक एनओसी लेकर भी जमा करानी होगी।

किआ इंडिया का ये फ्लैगशिप मॉडल 7-सीटर, 8-सीटर और 9-सीटर लेआउट में उपलब्ध है। किया कार्निवल के बेस वेरिएंट प्रीमियम में 7-सीटर और 8-सीटर सीटिंग लेआउट का ऑप्शन रखा गया है। वहीं मिड-वेरिएंट प्रेस्टीज 7-सीटर और 9-सीटर लेआउट में उपलब्ध है। वहीं टॉप वेरिएंट लिमोजिन केवल 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है। इस एमपीवी में बीएस6 नॉर्म्स से लैस 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 202 पीएस की पावर और 440 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। 

यह एक फीचर लोडेड एमपीवी कार है जिसके सभी वेरिएंटस में ट्राई-ज़ोन ऑटो एसी, पावर स्लाइडिंग रियर डोर, ऑटो डिफॉगर और ऑटो हेडलैंप्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर इस कार में ड्यूल-पैनल सनरूफ, टिल्ट-टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी फॉग लैम्प, एलएलडी टेललैम्प, पावर टेलगेट, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, वायरलैस चार्जिंग, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मिडल-रो में 10.1 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।   सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग,आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर,ब्रेक असिस्ट,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,रोलओवर मिटिगेशन,हिल स्टार्ट असिस्ट और कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। वर्तमान में कार्निवल एमपीवी की प्राइस 24.95 लाख रुपए से 33.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया कार्निवल 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया कार्निवल 2020-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience