इस दिसंबर इन टॉप-10 कारों पर दिया जा रहा है सबसे ज्यादा डिस्काउंट
प्रकाशित: दिसंबर 18, 2023 01:13 pm । भानु । जीप ग्रैंड चेरोकी
- 446 Views
- Write a कमेंट
साल 2023 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और 2024 का हम स्वागत करने को तैयार हैं। ऐसे में कई कारमेकर्स ने अपने लाइनअप में मौजूद कारों पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। इन कारमेकर्स में मारुति,हुंडई और जीप जैसे ब्रांड्स शामिल हैं जो अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रहे हैं। आगे डालिए नजर इस महीने के टॉप-10 ऑफिशियल कार डिस्काउंट पर एक नजर:
जीप ग्रैंड चेरोकी
ऑफर |
अमाउंट |
कुल बचत |
11.85 लाख रुपये तक |
-
ग्रैंड चेरोकी पर सबसे ज्यादा 11.85 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
जीप ग्रैंड चेरोकी की प्राइस 80.50 लाख रुपये है।
फोक्सवैगन टिग्वान
ऑफर्स |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
75,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
75,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
1 लाख रुपये तक |
4 ईयर सर्विस वैल्यू पैकेज |
85,999 रुपये तक |
स्पेशल बेनेफिट |
84,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
4.20 लाख रुपये तक |
- फोक्सवैगन टिग्वान पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ 75,000 रुपये तक के कैश और एक्सचेंज बेेनेफिट्स दिए जा रहे हैं।
- इसके अलावा इस कार को दिसंबर 2023 के महीने में 85,999 रुपये का 4 ईयर सर्विस वैल्यू पैकेज भी मिलेगा और 84,000 रुपये के स्पेशल बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं।
- फोक्सवैगन टिग्वान एसयूवी की कीमत 35.17 लाख रुपये है।
महिंद्रा एक्सयूवी400
ऑफर्स |
अमाउंट |
कुल फायदे |
4.2 लाख रुपये तक |
- महिंद्रा अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ इस दिसंबर 4.2 लाख रुपये तक के फायदों की पेशकश कर रही है।
- महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी कार की कीमत 15.99 लाख रुपये से लेकर 19.39 लाख रुपये के बीच है।
जीप मेरेडियन
ऑफर |
अमाउंट |
कुल बचत |
4 लाख रुपये तक |
-
ग्रैंड चेरोकी के बाद मेरिडियन पर भी पर सबसे ज्यादा 4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
जीप मेरिडियन की कीमत 33.40 लाख रुपये से 39.46 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
3 लाख रुपये |
कुल बचत |
3 लाख रुपये |
-
कोना इलेक्ट्रिक पर सबसे ज्यादा 3 लाख रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
दिसंबर 2023 में कंपनी 3 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है।
-
हालांकि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर ना तो कॉर्पोरेट और ना ही एक्सचेंज बेनेफिट्स दे रही है।
-
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 23.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये के बीच है।
मारुति जिम्नी
ऑफर्स
|
अमाउंट |
|
रेगुलर वेरिएंट्स |
थंडर एडिशन |
|
कैश डिस्काउंट |
2.16 लाख रुपये तक |
2 लाख रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये तक |
5,000 रुपये तक |
अधिकतम फायदे |
2.21 लाख रुपये तक |
2.05 लाख रुपये तक |
- इस लिस्ट में मारुति की केवल ये ऑफ रोडर ही शामिल है।
- इसके रेगुलर वेरिएंट्स पर कंपनी 2.16 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है जबकि इसके नए थंडर एडिशन की कीमत 2 लाख रुपये तक कम कर दी गई है। इन फायदों की पेशकश इसके बेस वेरिएंट जेटा पर की जा रही है।
- जिम्नी के रेगुलर मॉडल के अल्फा वेरिएंट पर कंपनी 1.16 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है और इसी के थंडर एडिशन पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इस कार के हर वेरिएंट पर समान कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- मारुति जिम्नी एसयूवी कार की कीमत 10.74 लाख रुपये से लेकर 14.05 लाख रुपये के बीच है।
फोक्सवैगन टाइगन
ऑफर्स |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
1 लाख रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
40,000 |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
20,000 |
स्पेशल बेनेफिट |
31,000 |
कुल फायदे |
1.91 लाख रुपये तक |
-
टाइगन एसयूवी पर कंपनी 1 लाख रूपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है।
-
कॉर्पोरेट और एक्सचेंज बेनेफिट्स के अलावा
-
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ 31,000 रुपये तक का स्पेशल बेनेफिट भी दिया जा रहा है।
-
फोक्सवैगन टाइगन एसयूवी कार की कीमत 11.62 लाख रुपये से लेकर 19.76 लाख रुपये तक के बीच है।
महिंद्रा एक्सयूवी300
ऑफर्स |
अमाउंट |
कुल फायदे |
1.72 लाख रुपये तक |
एक्सयूवी400 के इस पेट्रोल/डीजल इंजन वाले वर्जन पर भी इस दिसंबर डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है।
इसपर 1.72 लाख रुपये तक के फायदों की पेशकश की जा रही है।
महिंद्रा एक्सयूवी300 कार की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 14.76 लाख रुपये के बीच है।
फोक्सवैगन वर्टस
ऑफर्स |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
1 लाख रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
17,000 रुपये तक |
स्पेशल बेनेफिट |
30,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
1.67 लाख रुपये तक |
-
टाइगन की तरह फोक्सवैगन वर्टस सेडान पर भी 1 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
वर्टस के साथ कस्टमर्स को 30,000 रुपये तक के स्पेशल बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं।
-
फोक्सववैगन वर्टस कार की कीमत 11.48 लाख रुपये से लेकर 19.29 लाख रुपये तक के बीच है।
जीप कंपास
ऑफर |
अमाउंट |
कुल बचत |
1.65 लाख रुपये तक |
-
जीप के एसयूवी लाइनअप में कंपास एसयूवी पर सबसे कम डिस्काउंट दिया जा रहा है मगर फिर भी रेगुलर प्राइस के मुकाबले ग्राहकों को 1.6 लाख रुपये तक का बचाने का मौका मिल रहा है।
-
जीप कंपास की कीमत 20.49 लाख रुपये से 32.07 लाख रुपये के बीच है।
सभी की कीमत एक्सशोरूम के अनुसार है।
यह डिस्काउंट ऑफर आपके शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में ऑफर की सही जानकारी के लिए हम नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।