• English
  • Login / Register

इस दिसंबर इन टॉप-10 कारों पर दिया जा रहा है सबसे ज्यादा डिस्काउंट

प्रकाशित: दिसंबर 18, 2023 01:13 pm । भानुजीप ग्रैंड चेरोकी

  • 446 Views
  • Write a कमेंट

Cars With Highest Year-end Discounts

साल 2023 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और 2024 का हम स्वागत करने को तैयार हैं। ऐसे में कई कारमेकर्स ने अपने लाइनअप में मौजूद कारों पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। इन कारमेकर्स में मारुति,हुंडई और जीप जैसे ब्रांड्स शामिल हैं जो अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रहे हैं। आगे डालिए नजर इस महीने के टॉप-10  ऑफिशियल कार डिस्काउंट पर एक नजर:

जीप ग्रैंड चेरोकी

Jeep Grand Cherokee

ऑफर

अमाउंट

कुल बचत

11.85 लाख रुपये तक

  • ग्रैंड चेरोकी पर सबसे ज्यादा 11.85 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

  • जीप ग्रैंड चेरोकी की प्राइस 80.50 लाख रुपये है।

फोक्सवैगन टिग्वान

Volkswagen Tiguan

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

75,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

75,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

1 लाख रुपये तक

4 ईयर सर्विस वैल्यू पैकेज

85,999 रुपये तक

स्पेशल बेनेफिट

84,000 रुपये तक

कुल फायदे

4.20 लाख रुपये तक

  • फोक्सवैगन टिग्वान पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ 75,000 रुपये तक के कैश और एक्सचेंज बेेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। 
  • इसके अलावा इस कार को दिसंबर 2023 के महीने में 85,999 रुपये का 4 ईयर सर्विस वैल्यू पैकेज भी मिलेगा और 84,000 रुपये के स्पेशल बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं। 
  • फोक्सवैगन टिग्वान एसयूवी की कीमत 35.17 लाख रुपये है। 

महिंद्रा एक्सयूवी400

Mahindra XUV400

ऑफर्स 

अमाउंट 

कुल फायदे

4.2 लाख रुपये तक

  • महिंद्रा अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ इस दिसंबर 4.2 लाख रुपये तक के फायदों की पेशकश कर रही है। 
  • महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी कार की कीमत 15.99 लाख रुपये से लेकर 19.39 लाख रुपये के बीच है। 

जीप मेरेडियन

Jeep Meridian
 

ऑफर

अमाउंट

कुल बचत

4 लाख रुपये तक

  • ग्रैंड चेरोकी के बाद  मेरिडियन पर भी पर सबसे ज्यादा 4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

  • जीप मेरिडियन की कीमत 33.40 लाख रुपये से 39.46 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

Hyundai Kona Electric

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

3 लाख रुपये

कुल बचत

3 लाख रुपये

  • कोना इलेक्ट्रिक पर सबसे ज्यादा 3 लाख रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।

  • दिसंबर 2023 में कंपनी 3 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। 

  • हालांकि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर ना तो कॉर्पोरेट और ना ही एक्सचेंज बेनेफिट्स दे रही है।

  • हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 23.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये के बीच है।

मारुति जिम्नी

Maruti Jimny

ऑफर्स

 

अमाउंट

रेगुलर वेरिएंट्स

थंडर एडिशन

कैश डिस्काउंट

2.16 लाख रुपये तक

2 लाख रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये तक

5,000 रुपये तक

अधिकतम फायदे

2.21 लाख रुपये तक

2.05 लाख रुपये तक

  • इस लिस्ट में मारुति की केवल ये ऑफ रोडर ही शामिल है। 
  • इसके रेगुलर वेरिएंट्स पर कंपनी 2.16 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है जबकि इसके नए थंडर एडिशन की कीमत 2 लाख रुपये तक कम कर दी गई है। इन फायदों की पेशकश इसके बेस वेरिएंट जेटा पर की जा रही है। 
  • जिम्नी के रेगुलर मॉडल के अल्फा वेरिएंट पर कंपनी 1.16 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है और इसी के थंडर एडिशन पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 
  • इस कार के हर वेरिएंट पर समान कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। 
  • मारुति जिम्नी एसयूवी कार की कीमत 10.74 लाख रुपये से लेकर 14.05 लाख रुपये के बीच है। 

फोक्सवैगन टाइगन

Volkswagen Taigun

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

1 लाख रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

40,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

20,000

स्पेशल बेनेफिट

31,000

कुल फायदे

1.91 लाख रुपये तक

  • टाइगन एसयूवी पर कंपनी 1 लाख रूपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। 

  • कॉर्पोरेट और एक्सचेंज बेनेफिट्स के अलावा 

  • इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ 31,000 रुपये तक का स्पेशल बेनेफिट भी दिया जा रहा है। 

  • फोक्सवैगन टाइगन एसयूवी कार की कीमत 11.62 लाख रुपये से लेकर 19.76 लाख रुपये तक के बीच है। 

महिंद्रा एक्सयूवी300

Mahindra XUV300
 

ऑफर्स

अमाउंट

कुल फायदे

1.72 लाख रुपये तक

एक्सयूवी400 के इस पेट्रोल/डीजल इंजन वाले वर्जन पर भी इस दिसंबर डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। 

इसपर 1.72 लाख रुपये तक के फायदों की पेशकश की जा रही है। 

महिंद्रा एक्सयूवी300 कार की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 14.76 लाख रुपये के बीच है। 

फोक्सवैगन वर्टस 

Volkswagen Virtus

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

1 लाख रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

17,000 रुपये तक

स्पेशल बेनेफिट

30,000 रुपये तक

कुल फायदे

1.67 लाख रुपये तक

  • टाइगन की तरह फोक्सवैगन वर्टस सेडान पर भी 1 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

  • वर्टस के साथ कस्टमर्स को 30,000 रुपये तक के स्पेशल बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। 

  • फोक्सववैगन वर्टस कार की कीमत 11.48 लाख रुपये से लेकर 19.29 लाख रुपये तक के बीच है। 

जीप कंपास

Jeep Compass

ऑफर

अमाउंट

कुल बचत

1.65 लाख रुपये तक

  • जीप के एसयूवी लाइनअप में कंपास एसयूवी पर सबसे कम डिस्काउंट दिया जा रहा है मगर फिर भी रेगुलर प्राइस के मुकाबले ग्राहकों को 1.6 लाख रुपये तक का बचाने का मौका मिल रहा है। 

  • जीप कंपास की कीमत 20.49 लाख रुपये से 32.07 लाख रुपये के बीच है।

सभी की कीमत एक्सशोरूम के अनुसार है। 

यह डिस्काउंट ऑफर आपके शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में ऑफर की सही जानकारी के लिए हम नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।

was this article helpful ?

जीप ग्रैंड चेरोकी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience