Login or Register for best CarDekho experience
Login

सुपरकारों को हराने की ताकत रखती है यह छोटी सी कार

प्रकाशित: अगस्त 01, 2016 07:34 pm । arun
26 Views

जिस छोटी सी कार की तस्वीर आप देख रहे हैं यह हकीकत में बहुत ही पावरफुल है और बड़ी-बड़ी सुपरकारों को हराने की ताकत रखती है। पावर के मामले में यह बेज़ोड़ है। इस कार का नाम है फ्लाइं मियाता, यह दो दरवाजों वाली कन्वर्टेबल कार है। दरअसल मियाता एमएक्स-5, जापानी कंपनी माज़दा मोटर्स की स्पोर्ट्स कार है। जिसे परफॉर्मेंस ट्यूनिंग कंपनी फ्लाइं ने बेहद ही दमदार इंजन के साथ उतारा है।

फ्लाइं मियाता में एलएस-3 वी-8 इंजन लगा है। यह इंजन शेवरले कॉर्वेट से लिया गया है। इस इंजन को फ्लाइं मियाता में फिट किया गया है। इस इंजन की पावर 525 पीएस और टॉर्क 663एनएम है। इस में शेवरले कैमारो एसएस का रियर डिफ्रेंशियल और ट्रिमेक टी-56 का नया 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इनके अलावा सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम में भी इस ताकत के मुताबिक बदलाव किए गए हैं।

इन सारे बदलावों के बाद मियाता के वजन में केवल 119 किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है और इसकी ताकत में शानदार 370 पीएस की एक्सट्रा पावर जुड़ गई है। अब आते हैं इसकी कीमत पर तो बता दें कि सुपरकारों को पछाड़ देने वाली इस स्पोर्ट्स कार के लिए पहले स्टैंडर्ड मियाता खरीदनी होगी, उसके बाद फ्लाइं टीम को करीब 33.36 लाख रूपए (50 हजार डॉलर) देने होंगे।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.23 - 10.19 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.67.65 - 73.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत