• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार के इस मॉडिफाइड वर्जन पर डालें एक नजर,कैंपिंग के लिए जंगल में ले जाई जा सकती है ये कार

प्रकाशित: अगस्त 10, 2021 01:22 pm । भानुमहिंद्रा थार

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

ऑफ रोडिंग के लिए बनी महिंद्रा थार इस समय काफी पॉपुलर हो चली है और एक पिता पुत्र के जोड़े ने इसे कुछ इस तरह से मॉडिफाय करवाया है कि आप इसे लेकर जंगल की सैर पर निकल सकते हैं। इसका वीडियो आपको मिलेगा नीचे:

दिल्ली एनसीआर में मॉडिफाई हुई ये थार कैंपिंग के लिए काफी शानदार साबित हो सकती है। इसकी रूफ पर आप टैंट को रख सकते हैं। चूंकि इसका फैक्ट्री फिटेड हार्डटॉप दो लोगों का वजन सहन नहीं कर सकता है ऐसे में इसे मॉडिफाय करने वाली टीम ने मोनोकॉक के उपर फ्रेम लगाया है जो एक्सटरनल रोल केज जैसा लगता है। इसे मैट स्क्रैच ​रेजिजटेंट कोटिंग से पेंट किया गया है और ये 200 किलो तक का वजन ढो सकता है। 

ऑफ रोडिंग के दौरान आपको पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए इसमें कुछ एक्सट्रा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसकी रूफ पर दो प्लास्टिक सैंड लैडर्स,एक शॉवल और एक्सट्रा फ्यूल रखने के लिए दो बड़े जैरी कैन दिए गए हैं। इसके अलावा इसकी रूफ पर एलईडी लाइटें भी लगी है जिनका इस्तेमाल आप रात में कैंपिंग के दौरान कर सकते हैं। इसके बोनट पर लिंब राइजर भी लगे हैं जिससे जंगल में पेड़ की टहनियां आपकी विंड स्क्रीन को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी। 

यह भी पढ़ें:सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट का ये डिजिटल मॉडिफिकेशन देख हर कोई हो जाएगा इसका फैन, किसी स्पेसशिप से कम नहीं लगती है ये कार

इसके इंटीरियर में ज्यादा मॉडिफिकेशन नहीं किए गए हैं। हालांकि टेलगेेट खोलने के बाद आपको इसमें एक टेबल जरूर मिलेगी। इसकी रियर सीट्स को फोल्ड किया जा सकता है और बाहर भी निकाला जा सकता है। इसके टेलगेट पर कटआउट भी लगे हैं जिसमें पिकनिक टेबल दी गई है जिससे कार में रखी ड्रिंक्स सुरक्षित रहती है। रूफ पर लगे 40 लीटर का वॉटर टैंक से एक पंप कनेक्ट किया हुआ है और आप एक बटन दबाकर बॉटल में पानी भर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:महिंद्रा थार का इन कस्टम कलर्स के बाद बदल गया पूरा लुक,देखें फोटोज़

इन सब मॉडिफिकेशन पर कुल खर्चा 1.50 लाख रुपये आया है। वहीं आप इसमेंं जैसे जैसे इसमें फीचर्स लगवा रहेंगे वैसे वैसे कीमत बढ़ती जाएगी। 

क्या होती है ओवरलैंडिंग 

आसान भाषा में कहें तो ओवरलैंडिंग कार ऑफ रोड कैंपिंग के लिए तैयार की जाती है। इससे आप जंगलों में आराम से कितने भी दिन गुजार सकते हैं बशर्ते आपके पास रसद की कोई कमी ना हो। 

ओवरलैंडिंग व्हीकल्स में आपको कुछ चीजें बाहर से ही लगवानी पड़ती है। भारत में इस समय फैक्ट्री बिल्ट ओवरलैंडर के तौर पर लैंड रोवर डिफेंडर उपलब्ध है जिसमें ऑप्शनल एक्सप्लोरर पैकेज दिया गया है। इसमें हैवी ड्यूटी रूफ रेक दी गई है जिसकी पेलोड कैपेसिटी 132 किलोग्राम है। वहीं इसमें साइड माउंटेड स्टोरेज कैन्स,स्नॉर्कल,अंडरबॉडी प्रोटेक्शन और यहां तक कि फोल्डेबल लैडर दी गई है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा थार

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience