महिंद्रा थार को मिला नया मॉडिफिकेशन, कम बजट में मर्सिडीज जी-क्लास की चाहत रखने वालों को आ रहा है काफी पसंद
प्रकाशित: सितंबर 07, 2021 02:08 pm । सोनू । महिंद्रा थार
- 661 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा थार एक लाइफस्टाइल एसयूवी कार है जिसे सिटी और ऑफ रोडिंग दोनों जगह चलाया जा सकता है। इस गाड़ी में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन की चॉइस मिलती है, साथ ही इसमें कई कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। हाल ही में लुधियाना के एक मॉडिफायर ने इस ऑफ रोडिंग एसयूवी को मॉडिफाई कर इसे एक प्रीमियम और कंफर्टेबल एसयूवी बना दिया है। इस मॉडिफाई वर्जन को ऐसा लुक दिया गया है कि आप इसे कम बजट वाली जी-क्लास के तौर पर भी ले सकते हैं। यहां देखिए इसकी तस्वीरेंः-
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
तस्वीरों को देखकर बताना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन इस थार में नया मेटल हार्डटॉप दिया गया है जबकि रेगुलर मॉडल में स्टॉक प्लास्टिक टॉप दी गई है। इसमें ग्लोसी रेड कलर फिनिश दी गई है। हाइलाइट फीचर के तौर पर इसमें रियर सीट पर बड़ा पॉप-आउट सनरूफ दिया गया है जो इस मॉडिफाई थार की टू सीटर रियर बेंच को ज्यादा खुलापन वाला फील देता है। इस एसयूवी कार में रेड कलर लैदर और फेब्रिक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जिससे इसके रोल केज नजर नहीं आते और ऑल-ब्लैक इंटीरियर की तुलना में इसका केबिन ज्यादा प्रीमियम भी लगता है।
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
थीम के हिसाब से इसमें सीटों, डोर पेनल और मोटी हेडलाइन को भी रेड कलर दिया गया है। इसके दरवाजों पर कुछ जगह सिल्वर फिनिश दी गई है जो थार की बैजिंग से मैच खाती है। कुल मिलाकर कहें तो रेड कलर पर सिल्वर टच काफी अच्छा दिखाई पड़ रहा है। मॉडिफायर ने इस महिंद्रा एसयूवी में स्टार्ट-स्टॉप बटन और नई की फोब भी दी है।
एक्सटीरियर पर इसमें ऑल ब्लैक प्लास्टिक क्लेडिंग की जगह रेड प्लास्टिक क्लेडिंग दी गई है। फ्रंट में इसमें 7 स्लेट ग्रिल दी गई है जिसे भी रेड कलर में रखा गया है। इस थार में इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड साइड स्टेप्स भी दिए गए हैं जो करीब-करीब प्रीमियम एसयूवी कारों में ही मिलते हैं। नीचे की तरफ ध्यान दें तो यहां नया फ्रंट बंपर प्रोजेक्टर फॉगलैंप्स और इंडिकेटर के साथ दिया गया है।
मॉडिफायर ने इसके हेडलैंप को भी बदल दिया है। इसमें नया हेडलैंप दिया गया है जिसमें डीआरएल इंडिकेटर भी लगा है। इसके अलावा फ्रंट फेंडर पर फैक्ट्री-स्पेक इंडिकेटर भी दिया गया है। कुल मिलाकर इसमें फ्रंट में छह इंडिकेटर लैंप लगे हैं।
यह भी देखें: किसी लग्जरी लाउंज से कम नहीं है महिंद्रा थार का ये मॉडिफाइड वर्जन
एक्सटीरियर और इंटीरियर का ये मेचिंग कलर कॉम्बिनेशन इसमें मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास वाला फील देता है। इसके व्हील को भी जी-क्लास जैसा डिजाइन दिया गया है, हालांकि ये सेंटर से जी-क्लास से अलग हैं।
महिंद्रा थार में 150पीएस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 130पीएस 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन की चॉइस मिलती है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। मॉडिफायर की तरफ से यह जानकारी नहीं दी है कि इसके मॉडिफाई वर्जन में इनमें से कौनसा इंजन और कौनसा ट्रांसमिशन दिया गया है।
महिंद्रा थार का ये मॉडिफाई वर्जन आपको कैसा लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं।
यह भी देखें: महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस