टोयोटा टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्स : इन दोनों कारों में क्या कुछ हैं बड़े अंतर, जानिए यहां
प्रकाशित: अप्रैल 08, 2024 02:55 pm । स्तुति । टोयोटा टाइजर
- 170 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा टाइजर कार भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर पर बेस्ड है। इसमें फ्रॉन्क्स वाले ही इंजन ऑप्शंस और फीचर्स दिए गए हैं। यह दोनों कारें काफी हद तक एक जैसी हैं, लेकिन इनमें कई अंतर हैं जो आपके कार खरीदने के निर्णय को प्रभावित कर सकते हैं। टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स कार में क्या कुछ हैं बड़े अंतर, जानेंगे आगे:
अलग डिजाइन
इन दोनों क्रॉसओवर कारों की शेप और साइज बिलकुल बराबर है, लेकिन इनमें कई ऐसे डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इन्हें एक दूसरे से अलग दिखाते हैं। फ्रॉन्क्स के मुकाबले टाइजर कार में चौड़ी व स्मॉल ग्रिल, स्लीक एलईडी डीआरएल और नए डिजाइन का बंपर दिया गया है। इन दोनों कारों में थ्री-लैंप हेडलाइट सेटअप दिया गया है, लेकिन फ्रॉन्क्स में टेललाइट को मैच करने के लिए थ्री-पीस एलईडी डीआरएल दी गई है। राइडिंग के लिए टाइजर में नए डिजाइन के 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें अपडेट टेललाइट्स भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्सः डिजाइन कंपेरिजन
सीएनजी ऑप्शन
फ्रॉन्क्स और टाइजर में 1.2-लीटर पेट्रोल सीएनजी इंजन दिया गया है जो 77.5 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इनमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। टाइजर कार में सीएनजी का ऑप्शन केवल बेस वेरिएंट ई के साथ दिया गया है, जबकि फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर में सीएनजी की चॉइस बेस वेरिएंट सिग्मा और मिड-वेरिएंट डेल्टा के साथ मिलती है। फ्रॉन्क्स के सीएनजी वेरिएंट में कई दमदार कंफर्ट फीचर भी दिए गए हैं।
टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट
टाइजर कार में फ्रॉन्क्स वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस/148 एनएम) भी दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, टोयोटा-बैज्ड क्रॉसओवर कार में यह इंजन ऑप्शन केवल टॉप वेरिएंट जी और वी के साथ दिया गया है। वहीं, फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन तीन वेरिएंट्स : डेल्टा+, जेटा और अल्फा के साथ मिलता है जिसके चलते यह एक लाख रुपये सस्ती कार साबित होती है।
b टोयोटा टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्स vs टाटा नेक्सन vs किया सोनेट vs मारुति ब्रेजा : माइलेज कंपेरिजन
मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर दोनों की कीमत लगभग बराबर है और इनका कंफर्ट लेवल भी एक जैसा है। आप इस कंपेरिजन के आधार पर इनमें से कौनसी कार लेना पसंद करेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।
यह भी पढ़ें: टोयोटा टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्सः प्राइस कंपेरिजन
यह भी देखेंः टोयोटा टाइजर ऑन रोड प्राइस
टोयोटा टाइजर कार भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर पर बेस्ड है। इसमें फ्रॉन्क्स वाले ही इंजन ऑप्शंस और फीचर्स दिए गए हैं। यह दोनों कारें काफी हद तक एक जैसी हैं, लेकिन इनमें कई अंतर हैं जो आपके कार खरीदने के निर्णय को प्रभावित कर सकते हैं। टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स कार में क्या कुछ हैं बड़े अंतर, जानेंगे आगे:
अलग डिजाइन
इन दोनों क्रॉसओवर कारों की शेप और साइज बिलकुल बराबर है, लेकिन इनमें कई ऐसे डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इन्हें एक दूसरे से अलग दिखाते हैं। फ्रॉन्क्स के मुकाबले टाइजर कार में चौड़ी व स्मॉल ग्रिल, स्लीक एलईडी डीआरएल और नए डिजाइन का बंपर दिया गया है। इन दोनों कारों में थ्री-लैंप हेडलाइट सेटअप दिया गया है, लेकिन फ्रॉन्क्स में टेललाइट को मैच करने के लिए थ्री-पीस एलईडी डीआरएल दी गई है। राइडिंग के लिए टाइजर में नए डिजाइन के 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें अपडेट टेललाइट्स भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्सः डिजाइन कंपेरिजन
सीएनजी ऑप्शन
फ्रॉन्क्स और टाइजर में 1.2-लीटर पेट्रोल सीएनजी इंजन दिया गया है जो 77.5 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इनमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। टाइजर कार में सीएनजी का ऑप्शन केवल बेस वेरिएंट ई के साथ दिया गया है, जबकि फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर में सीएनजी की चॉइस बेस वेरिएंट सिग्मा और मिड-वेरिएंट डेल्टा के साथ मिलती है। फ्रॉन्क्स के सीएनजी वेरिएंट में कई दमदार कंफर्ट फीचर भी दिए गए हैं।
टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट
टाइजर कार में फ्रॉन्क्स वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस/148 एनएम) भी दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, टोयोटा-बैज्ड क्रॉसओवर कार में यह इंजन ऑप्शन केवल टॉप वेरिएंट जी और वी के साथ दिया गया है। वहीं, फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन तीन वेरिएंट्स : डेल्टा+, जेटा और अल्फा के साथ मिलता है जिसके चलते यह एक लाख रुपये सस्ती कार साबित होती है।
b टोयोटा टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्स vs टाटा नेक्सन vs किया सोनेट vs मारुति ब्रेजा : माइलेज कंपेरिजन
मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर दोनों की कीमत लगभग बराबर है और इनका कंफर्ट लेवल भी एक जैसा है। आप इस कंपेरिजन के आधार पर इनमें से कौनसी कार लेना पसंद करेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।
यह भी पढ़ें: टोयोटा टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्सः प्राइस कंपेरिजन
यह भी देखेंः टोयोटा टाइजर ऑन रोड प्राइस
टोयोटा टाइजर कार भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर पर बेस्ड है। इसमें फ्रॉन्क्स वाले ही इंजन ऑप्शंस और फीचर्स दिए गए हैं। यह दोनों कारें काफी हद तक एक जैसी हैं, लेकिन इनमें कई अंतर हैं जो आपके कार खरीदने के निर्णय को प्रभावित कर सकते हैं। टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स कार में क्या कुछ हैं बड़े अंतर, जानेंगे आगे:
अलग डिजाइन
इन दोनों क्रॉसओवर कारों की शेप और साइज बिलकुल बराबर है, लेकिन इनमें कई ऐसे डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इन्हें एक दूसरे से अलग दिखाते हैं। फ्रॉन्क्स के मुकाबले टाइजर कार में चौड़ी व स्मॉल ग्रिल, स्लीक एलईडी डीआरएल और नए डिजाइन का बंपर दिया गया है। इन दोनों कारों में थ्री-लैंप हेडलाइट सेटअप दिया गया है, लेकिन फ्रॉन्क्स में टेललाइट को मैच करने के लिए थ्री-पीस एलईडी डीआरएल दी गई है। राइडिंग के लिए टाइजर में नए डिजाइन के 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें अपडेट टेललाइट्स भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्सः डिजाइन कंपेरिजन
सीएनजी ऑप्शन
फ्रॉन्क्स और टाइजर में 1.2-लीटर पेट्रोल सीएनजी इंजन दिया गया है जो 77.5 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इनमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। टाइजर कार में सीएनजी का ऑप्शन केवल बेस वेरिएंट ई के साथ दिया गया है, जबकि फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर में सीएनजी की चॉइस बेस वेरिएंट सिग्मा और मिड-वेरिएंट डेल्टा के साथ मिलती है। फ्रॉन्क्स के सीएनजी वेरिएंट में कई दमदार कंफर्ट फीचर भी दिए गए हैं।
टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट
टाइजर कार में फ्रॉन्क्स वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस/148 एनएम) भी दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, टोयोटा-बैज्ड क्रॉसओवर कार में यह इंजन ऑप्शन केवल टॉप वेरिएंट जी और वी के साथ दिया गया है। वहीं, फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन तीन वेरिएंट्स : डेल्टा+, जेटा और अल्फा के साथ मिलता है जिसके चलते यह एक लाख रुपये सस्ती कार साबित होती है।
b टोयोटा टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्स vs टाटा नेक्सन vs किया सोनेट vs मारुति ब्रेजा : माइलेज कंपेरिजन
मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर दोनों की कीमत लगभग बराबर है और इनका कंफर्ट लेवल भी एक जैसा है। आप इस कंपेरिजन के आधार पर इनमें से कौनसी कार लेना पसंद करेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।
यह भी पढ़ें: टोयोटा टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्सः प्राइस कंपेरिजन
यह भी देखेंः टोयोटा टाइजर ऑन रोड प्राइस
टोयोटा टाइजर कार भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर पर बेस्ड है। इसमें फ्रॉन्क्स वाले ही इंजन ऑप्शंस और फीचर्स दिए गए हैं। यह दोनों कारें काफी हद तक एक जैसी हैं, लेकिन इनमें कई अंतर हैं जो आपके कार खरीदने के निर्णय को प्रभावित कर सकते हैं। टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स कार में क्या कुछ हैं बड़े अंतर, जानेंगे आगे:
अलग डिजाइन
इन दोनों क्रॉसओवर कारों की शेप और साइज बिलकुल बराबर है, लेकिन इनमें कई ऐसे डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इन्हें एक दूसरे से अलग दिखाते हैं। फ्रॉन्क्स के मुकाबले टाइजर कार में चौड़ी व स्मॉल ग्रिल, स्लीक एलईडी डीआरएल और नए डिजाइन का बंपर दिया गया है। इन दोनों कारों में थ्री-लैंप हेडलाइट सेटअप दिया गया है, लेकिन फ्रॉन्क्स में टेललाइट को मैच करने के लिए थ्री-पीस एलईडी डीआरएल दी गई है। राइडिंग के लिए टाइजर में नए डिजाइन के 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें अपडेट टेललाइट्स भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्सः डिजाइन कंपेरिजन
सीएनजी ऑप्शन
फ्रॉन्क्स और टाइजर में 1.2-लीटर पेट्रोल सीएनजी इंजन दिया गया है जो 77.5 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इनमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। टाइजर कार में सीएनजी का ऑप्शन केवल बेस वेरिएंट ई के साथ दिया गया है, जबकि फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर में सीएनजी की चॉइस बेस वेरिएंट सिग्मा और मिड-वेरिएंट डेल्टा के साथ मिलती है। फ्रॉन्क्स के सीएनजी वेरिएंट में कई दमदार कंफर्ट फीचर भी दिए गए हैं।
टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट
टाइजर कार में फ्रॉन्क्स वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस/148 एनएम) भी दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, टोयोटा-बैज्ड क्रॉसओवर कार में यह इंजन ऑप्शन केवल टॉप वेरिएंट जी और वी के साथ दिया गया है। वहीं, फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन तीन वेरिएंट्स : डेल्टा+, जेटा और अल्फा के साथ मिलता है जिसके चलते यह एक लाख रुपये सस्ती कार साबित होती है।
b टोयोटा टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्स vs टाटा नेक्सन vs किया सोनेट vs मारुति ब्रेजा : माइलेज कंपेरिजन
मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर दोनों की कीमत लगभग बराबर है और इनका कंफर्ट लेवल भी एक जैसा है। आप इस कंपेरिजन के आधार पर इनमें से कौनसी कार लेना पसंद करेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।
यह भी पढ़ें: टोयोटा टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्सः प्राइस कंपेरिजन
यह भी देखेंः टोयोटा टाइजर ऑन रोड प्राइस