• English
  • Login / Register

टोयोटा रुमियन के इंडियन वर्जन का कुछ ऐसा हो सकता है लुक, जानिए कब तक होगी लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 25, 2023 05:21 pm । भानुटोयोटा रुमियन

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

Toyota Rumion

  • मारुति अर्टिगा का री-बैज्ड वर्जन है टोयोटा रुमियन 
  • 104 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा इसमें 
  • 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, डुअल फ्रंट एयरबैग और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी) जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें 
  • 9 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू हो सकती है इसकी कीमत और इस साल के ​आखिर तक हो सकती लॉन्च

मारुति अर्टिगा का रीबैज्ड वर्जन टोयोटा रुमियन इस साल के आखिर तक भारत में लॉन्च हो सकती है। टोयोटा की इस एमपीवी का लेटेस्ट वर्जन यहां उतारा जा सकता है जिसके डिजाइन में बदलाव कर इसे हाल ही में साउथ अफ्रीका में लॉन्च किया गया है। 

कुछ ऐसा होगा रूमियन का इंडियन वर्जन

2023 Toyota Rumion
Pre-facelift Toyota Rumion

बलेनो और ग्लैंजा जैसे मारुति और टोयोटा के पुराने मॉडल्स जो एकदम समान दिखाई देते हैं उनसे अलग  इस नई कार में अलग तरह के डिजाइन एलिमेंट्स नजर आएंगे जिससे ये अर्टिगा से अलग दिखाई देगी। 2021 में लॉन्च हुई रुमियन में तब अलग से एलिमेंट के तौर पर केवल तीन बार वाली क्रोम ग्रिल ही एक अलग सा एलिमेंट था। 2023 रुमियन का फ्रंट प्रोफाइल एकदम नया होगा जो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से इंस्पायर्ड है।

Toyota Rumion Side

रुमियन के ​इंडियन वर्जन का डिजाइन अपडेटेड होगा जिसमें नई ग्रिल,अलग तरह का फ्रंंट बंपर और नए अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इसका रियर और साइड प्रोफाइल रूमियन के पुराने वर्जन जैसा ही होगा जो ​अर्टिगा से भी मिलता जुलता है। 

पावरट्रेन

Toyota Rumion Manual Transmission

इंटरनेशनल मार्केट में टोयोटा रुमियन में मारुति अर्टिगा वाला 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड दिया गया है। ये इंजन 104 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। 

यह भी पढ़ें: टोयोटा 2024 में लाएगी मारुति फ्रॉन्क्स का रीबैज वर्जन, जानिए क्या मिलेगा खास

रुमियन के इंडियन वर्जन में भी यही इंजन दिया जा सकता है। हालांकि इसमें 4 स्पीड ऑटोमैटिक के बजाए 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर की चॉइस दी जा सकती है। 

फीचर्स और सेफ्टी

Toyota Rumion Cabin

रुमियन एमपीवी में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी) और आईएसओफ़िक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके इंडियन वर्जन में भी यही ​फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

कीमत और मुकाबला

Toyota Rumion Rear

टोयोटा रुमियन को इस फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला मारुति ​​अर्टिगा से रहेगा और ये टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और किया कैरेंस से अफोर्डेबल साबित होगी। 

was this article helpful ?

टोयोटा रुमियन पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
N
narendra kashinath patil
Jul 29, 2023, 7:20:56 PM

टोयोटा रुमियन हमारी नंबर 1कार होगी

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience