Login or Register for best CarDekho experience
Login

अगस्त में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा और महिंद्रा समेत इन टॉप 10 कंपनी ने बेची सबसे ज्यादा कार

प्रकाशित: सितंबर 07, 2024 11:14 am । सोनू

अगस्त 2024 में टाटा और टोयोटा को छोड़कर सभी कंपनियों की मासिक सेल्स में इजाफा हुआ

कार कंपनियों ने अगस्त 2024 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है और हर बार की तरह पिछले महीने मारुति सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही। मारुति ने हुंडई, टाटा और महिंद्रा की कुल सेल्स से भी ज्यादा गाड़ियां बेची। यहां देखिए अगस्त 2024 में भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली टॉप 10 कंपनी की लिस्ट:

कंपनी

अगस्त 2024

जुलाई 2024

मासिक ग्रोथ %

अगस्त 2024

सालाना ग्रोथ %

मारुति सुजुकी

1,43,075

1,37,463

4.1

1,56,114

-8.4

हुंडई

49,525

49,013

1

53,830

-8

टाटा

44,142

44,727

-1.3

45,515

-3

महिंद्रा

43,277

41,623

4

37,270

16.1

टोयोटा

28,589

29,533

-3.2

20,970

36.3

किआ

22,523

20,507

9.8

19,219

17.2

होंडा

5,326

4,624

15.2

7,880

-32.4

एमजी

4,571

4,572

0

4,185

9.2

फोक्सवैगन

3,577

3,407

5

4,174

-14.3

रेनो

3,018

2,832

6.6

3,633

-16.9

  • हर बार की तरह अगस्त 2024 में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी की लिस्ट में टॉप पर रही। पिछले महीने कंपनी ने 1,43,075 कार बेची, जो हुंडई, टाटा और महिंद्रा तीनों कंपनी की कुल सेल्स 6131 यूनिट ज्यादा थी। मारुति सुजुकी की मासिक सेल्स में 4 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ, जबकि सालाना सेल्स में करीब 8.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

  • अगस्त में हुंडई दूसरी सबसे ज्यादा गाड़ी बेचने वाली कंपनी थी। हालांकि हुंडई की सालाना सेल्स में 8 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि मासिक ग्रोथ एक प्रतिशत रही।

  • सेल्स के मोर्चे पर टाटा मोटर्स तीसरी सबसे बड़ी कंपनी रही। इसकी मासिक और सालाना सेल्स में क्रमशः 1 प्रतिशत और 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई।

  • महिंद्रा की मंथली सेल्स में 1500 यूनिट से ज्यादा का इजाफा हुआ, जबकि सालाना सेल्स में 6000 यूनिट से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। पिछले महीने महिन्द्रा ने 43000 से ज्यादा कारें डिस्पैच की।

  • टोयोटा की सालाना सेल्स में सबसे ज्यादा करीब 36 प्रतिशत का इजाफा हुआ। पिछले महीने कंपनी ने 28,500 से ज्यादा कारें डिस्पैच की। हालांकि टोयोटा की मासिक सेल्स में 3 प्रतिशत की गिरावट आई है।

  • अगस्त 2024 में किआ मोटर्स ने 22,500 से ज्यादा गाड़ियां बेची। कंपनी की मासिक सेल्स में करीब 10 प्रतिशत और सालाना सेल्स में 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

  • होंडा ने अगस्त में 5000 से ज्यादा कारें बेची। होंडा की मासिक सेल्स में 15 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ। हालांकि कंपनी की सालाना सेल्स में 32 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है।

  • एमजी मोटर ने पिछले महीने 4500 से ज्यादा कार बेची। एमजी की सालाना सेल्स में 9 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

  • अगस्त 2024 में फोक्सवैगन ने जुलाई के मुकाबले 170 कारें ज्यादा बेची। हालांकि कंपनी की सालाना सेल्स में 14 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई।

  • रेनो जुलाई 2024 के मुकाबले अगस्त 2024 में 3000 यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई। कंपनी की मासिक सेल्स में 6.5 प्रतिशत से ज्यादा ग्रोथ दर्ज हुई, जबकि सालाना सेल्स में करीब 17 प्रतिशत की गिरावट आई।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3184 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत