Login or Register for best CarDekho experience
Login

जुलाई में इन प्रीमियम हैचबैक कारों पर मिल रहा 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट

संशोधित: जुलाई 19, 2021 11:01 am | सोनू | हुंडई आई20 2020-2023

  • मारुति बलेनो और हुंडई आई20 पर सबसे ज्यादा 40,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • होंडा जैज पर 34,095 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • डब्ल्यूआर-वी पर ग्राहक 34,058 रुपये तक बचा सकते हैं।
  • यह कार डिस्काउंट ऑफर 31 जुलाई 2021 तक मान्य है।

अगर आप इस महीने प्रीमियम हैचबैक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस महीने टाटा अल्ट्रोज को छोड़कर बाकी सभी प्रीमियम हैचबैक कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं जिसके चलते ग्राहक इन पर भारी बचत कर सकते हैं। यहां देखिए सेगमेंट की किस कार पर मिल रही है कितनी छूटः-

मारुति बलेनो

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

25,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

40,000 रुपये तक

  • बलेनो के बेस मॉडल सिग्मा पर ऊपर बताए सभी ऑफर दिए जा रहे हैं।
  • सेकंड बेस वेरिएंट डेल्टा पर नकद डिस्काउंट 15,000 रुपये दिया जा रहा है जबकि बाकी सभी डिस्काउंट ऊपर टेबल में बताए गए मान्य हैं।
  • सेकंड टॉप मॉडल जेटा और टॉप मॉडल अल्फा पर ग्राहक कुल 27,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इन वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 12,500 रुपये रखा गया है जबकि बाकी ऑफर यही मान्य रहेंगे।
  • बलेनो सीवीटी पर कुल 15,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इस पर नकद डिस्काउंट नहीं रखा गया है।
  • मारुति इसके बेस मॉडल सिग्मा के साथ एस प्लस किट की भी पेशकश कर रही है जिसकी कीमत 23,500 रुपये है। हालांकि यह किट लेने पर आपको नकद डिस्काउंट 1500 रुपये मिलेंगे।

हुंडई आई20

ऑफर

आई20

आईएमटी टर्बो वेरिएंट्स

डीजल वेरिएंट्स

नकद डिस्काउंट

25,000 रुपये

--

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

5,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

40,000 रुपये तक

15,000 रुपये तक

  • आई20 के टर्बो वेरिएंट पर अधिकतम 40,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • आई20 डीजल पर ग्राहक 15,000 रुपये तक बचत कर सकते हैं। इसके रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।

होंडा जैज

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

5,000 रुपये तक

फ्री एसेसरीज

6,095 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

19,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये तक

कुल डिस्काउंट

34,095 रुपये तक

  • होंडा जैज के साथ ग्राहक नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज में से एक ऑप्शन चुन सकते हैं। इस कार पर कुल 34,095 रुपये तक की छूट मिल रही है।

होंडा डब्ल्यूआर-वी

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

5,000 रुपये तक

फ्री एसेसरीज

6,058 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

19,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये तक

कुल डिस्काउंट

34,058 रुपये तक

  • डब्ल्यूआर-वी पर 5,000 रुपये का नकद डिस्काउंट या फिर 6,058 रुपये की फ्री एसेसरीज में से ग्राहक एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • इस कार पर कुल 34,058 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह डिस्काउंट ऑफर आपके शहर और चुने हुए वेरिएंट के हिसाब से कम-ज्यादा हो सकता है। ऐसे में डिस्काउंट ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी डीलरशिप पर विजिट करने की सलाह देते हैं।

टाटा अल्ट्रोज पर इस महीने डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, इसलिए हमने इसे लिस्ट में शामिल नहीं किया है। इसके अलावा टोयोटा ग्लैंजा और फोक्सवैगन पोलो पर भी डिस्काउंट दिया जा रहे हैं जो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए आप कंपनी के नजदीकी शोरूम पर जाएं।

यह भी पढ़ें : इस महीने हुंडई की कारों पर पाएं 1.5 लाख रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर्स

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 195 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

हुंडई आई20

पेट्रोल16 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

मारुति बलेनो

पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत