Login or Register for best CarDekho experience
Login

इन 7 टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कारों से मिलता है सबसे अच्छा माइलेज रिटर्न,देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: मार्च 30, 2021 01:45 pm । भानुहुंडई आई20 2020-2023

पिछले कुछ समय से दमदार परफॉर्मेंस वाली टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कारों की डिमांड काफी बढ़ी है। सबसे अच्छी बात ये है कि अब कई कार मैन्युफैक्चरर अफोर्डेबल टर्बो पेट्रोल कारों की पेशकश कर रहे हैं। यहां तक कि आप मात्र 7 लाख रुपये तक के बजट के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कार खरीद सकते हैं। मगर क्या स्पोर्टी परफॉर्मेंस देने वाली ये कारें अच्छा माइलेज रिटर्न भी देती है? हमनें यहां अच्छा माइलेज रिटर्न देने वाली टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कारों की एक लिस्ट तैयार की है जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

ध्यान रहे कि हमनें यहां इन कारों के माइलेज फिगर एआरएआई द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के हिसाब से बताया है।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस टर्बो

इंजन

1.0-लीटर 3-सिलेंडर

पावर

100पीएस

टॉर्क

172एनएम

गियरबॉक्स ऑप्शंस

5-स्पीड मैनुअल

माइलेज फिगर

20.7किलोमीटर प्रति लीटर

प्राइस

7.81 लाख रुपये

  • ग्रैंड आई10 निओस टर्बो काफी अच्छा माइलेज देने वाली कार है। एआरएआई के अनुसार इसका टर्बो वेरिएंट 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर देने में सक्षम है।
  • इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 100 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के मुकाबले ये इंजन 17 पीएस की ज्यादा पावर और 60 एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
  • इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
  • निओस में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन केवल एक वेरिएंट स्पोर्ट्ज में दिया गया है जिसकी कीमत 7.81 लाख रुपये है।

हुंडई ऑरा टर्बो

इंजन

1.0-लीटर 3-सिलेंडर

पावर

100पीएस

टॉर्क

172एनएम

गियरबॉक्स ऑप्शंस

5-स्पीड मैनुअल

माइलेज फिगर

20.5किलोमीटर प्रति लीटर

प्राइस

8.66 लाख रुपये

  • निओस और ऑरा में एक जैसे ही इंजन और गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। मगर निओस के मुकाबले ऑरा थोड़ा कम माइलेज देती है जो 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। ये अंतर बहुत ही मामूली है।
  • ऑरा सबसे अच्छा माइलेज देने वाली टर्बो सेडान होने के साथ साथ काफी अफोर्डेबल टर्बो कार भी है।
  • ऑरा में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन केवल टॉप वेरिएंट एसएक्स प्लस में दिया गया है जिसकी कीमत 8.66 लाख रुपये है।

हुंडई आई20 टर्बो

इंजन

1.0-लीटर 3-सिलेंडर

पावर

120पीएस

टॉर्क

172एनएम

गियरबॉक्स ऑप्शंस

6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

माइलेज फिगर

20किलोमीटर प्रति लीटर/ 20.28किलोमीटर प्रति लीटर (iMT/DCT)

प्राइस

8.79 लाख रुपये से लेकर 11.18 लाख रुपये

  • हुंडई आई20 में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
  • इस इंजन के साथ 6 स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल)और 7 स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसके आईएमटी वर्जन का माइलेज फिगर 20 किलोमीटर प्रति लीटर है वहीं डीसीटी वर्जन का माइलेज फिगर 20.28 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जाता है।
  • आई20 टर्बो डीसीटी सबसे अच्छा माइलेज रिटर्न देने वाली टर्बो ऑटोमैटिक कार है।
  • इसके टर्बो वेरिएंट्स की प्राइस 8.79 लाख रुपये से लेकर 11.18 लाख रुपये के बीच है।

निसान मैग्नाइट

इंजन

1.0-लीटर 3-सिलेंडर

पावर

100पीएस

टॉर्क

160एनएम

गियरबॉक्स ऑप्शंस

5-स्पीड मैनुअल/CVT

माइलेज फिगर

20किलोमीटर प्रति लीटर/17.7किलोमीटर प्रति लीटर

प्राइस

7.29 लाख रुपये से लेकर 9.75 लाख रुपये

  • सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की निसान मैग्नाइट सबसे अफोर्डेबल टर्बो पेट्रोल कार होने के साथ साथ सबसे अच्छा माइलेज देने वाली टर्बो कार भी है।
  • मैग्नाइट टर्बो मैनुअल 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं इसका सीवीटी वर्जन 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे देता है।
  • इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
  • मैग्नाइट के टर्बो वेरिएंट्स की प्राइस 7.29 लाख रुपये से लेकर 9.75 लाख रुपये के बीच ​है।

स्कोडा रैपिड

इंजन

1.0-लीटर 3-सिलेंडर

पावर

110पीएस

टॉर्क

175एनएम

गियरबॉक्स ऑप्शंस

6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक

माइलेज फिगर

18.97किलोमीटर प्रति लीटर / 16.24किलोमीटर प्रति लीटर

प्राइस

7.79 लाख रुपये से लेकर 13.29 लाख रुपये

  • स्कोडा रैपिड सबसे अफोर्डेबल टर्बो पेट्रोल कॉम्पैक्ट सेडान है। यहां तक कि ये कार सब कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा से भी सस्ती है।
  • स्कोडा रैपिड टर्बो मैनुअल वेरिएंट 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट्स 16.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे देते हैं।
  • इस कार में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्र्क जनरेट करने में सक्षम है।
  • स्कोडा रैपिड के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस 7.79 लाख रुपये से लेकर 13.29 लाख रुपये के बीच है।

फोक्सवैगन पोलो

इंजन

1.0-लीटर 3-सिलेंडर

पावर

110पीएस

टॉर्क

175एनएम

गियरबॉक्स ऑप्शंस

6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक

माइलेज फिगर

18.24 किलोमीटर प्रति लीटर/16.47 किलोमीटर प्रति लीटर

प्राइस

6.99 लाख रुपये से लेकर 9.92 लाख रुपये

  • फोक्सवैगन पोलो भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती टर्बो पेट्रोल कार है।
  • पोलो टर्बो मैनुअल का माइलेज रिटर्न 18.24 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जाता है। वहीं टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक वेरिएंट्स का माइलेज फिगर 16.47 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है।
  • पोलो में रैपिड और वेंटो वाला ही इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
  • पोलो के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस 6.99 लाख रुपये से लेकर 9.92 लाख रुपये के बीच है।

यह भी पढ़ें: नई फोक्सवैगन पोलो भारत में 2023 तक हो सकती है लॉन्च, मौजूदा मॉडल से होगी महंगी

किया सोनेट

इंजन

1.0-लीटर 3-सिलेंडर

पावर

120पीएस

टॉर्क

172एनएम

गियरबॉक्स ऑप्शंस

6-स्पीड आईएमटी/7-स्पीड डीसीटी

माइलेज फिगर

18.2 किलोमीटर प्रति लीटर/18.3 किलोमीटर प्रति लीटर

प्राइस

9.49 लाख रुपये से लेकर 12.89 लाख रुपये

  • किया सोनेट के आईएमटी वेरिएंट का माइलेज फिगर 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है जबकि इसके डीसीटी वेरिएंट का माइलेज फिगर 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है।
  • इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
  • किया सोनेट के टर्बो वेरिएंट्स की प्राइस 9.49 लाख रुपये से लेकर 13.19 लाख रुपये के बीच है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम नई दिल्ली के अनुसार

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1110 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई आई20

पेट्रोल16 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

हुंडई वेन्यू

पेट्रोल20.36 किमी/लीटर
डीजल24.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत