• English
  • Login / Register

नवंबर 2023 में आएंगी ये पांच नई कार, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2023 11:56 am । स्तुतिटाटा पंच ईवी

  • 283 Views
  • Write a कमेंट

Upcoming Cars In November

भारत के कार बाजार में साल 2023 में कई नई गाड़ियों को लॉन्च किया गया जिनमें फेसलिफ्ट वर्जन भी शामिल थे। अब जैसे-जैसे यह साल खत्म होने के करीब आ रहा है नई कारों की लॉन्चिंग भी थोड़ी कम हो गई है, हालांकि अभी भी कई ऐसे मॉडल्स हैं जिनको बाजार में उतारा जाना बाकी है। नवंबर 2023 में किन पांच कारों पर रहेगी सबकी नज़र, इसके बारे में जानते हैं आगे:

मर्सिडीज़-बेंज जीएलई फेसलिफ्ट

Mercedes-Benz GLE Facelift

मर्सिडीज़-बेंज जीएलई फेसलिफ्ट को अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया गया था, इस गाड़ी को भारत में 2 नवंबर को उतारा जाएगा। इस नई एसयूवी कार में कई हल्के फुल्के कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें कई सारे नए फीचर भी जोड़े गए हैं। मर्सिडीज़-बेंज जीएलई फेसलिफ्ट भारतीय वर्जन में 3-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलना जारी रह सकता है। इसके अलावा कंपनी इसमें पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दे सकती है। अनुमान है कि इस अपकमिंग कार की कीमत 93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू आई7 एम70 एक्सड्राइव Vs मर्सिडीज-बेंज एएमजी ईक्यूएस 53 Vs ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

मर्सिडीज़ एएमजी सी43

Mercedes-Benz C43 AMG

नई जीएलई के अलावा मर्सिडीज़ अपनी नई सी43 एएमजी कार को भी भारत में लॉन्च करेगी। इस स्पोर्टी परफॉर्मेंस सेडान कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो पिछले मॉडल में मिलने वाले 3-लीटर 6-सिलेंडर इंजन से कहीं ज्यादा पावरफुल है। अनुमान है कि मर्सिडीज़ सी43 एएमजी कार की कीमत 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रखी जा सकती है।

टाटा पंच ईवी

Tata Punch EV

टाटा ने नेक्सन फेसलिफ्ट, हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट जैसी नई कारों को पिछले महीने लॉन्च किया था। अब कंपनी टाटा पंच ईवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्मॉल इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इसमें नई टाटा नेक्सन ईवी से मिलते जुलते कई सारे डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि पंच ईवी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है। अनुमान है कि पंच इलेक्ट्रिक की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

न्यू जनरेशन रेनो डस्टर

Renault Bigster (for reference)

रेनो अपनी तीसरी जनरेशन डस्टर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 29 नवंबर को पर्दा उठाएगी। नई डस्टर को रेनो की सहायक कंपनी डासिया सबसे पहले पोर्चुगल में शोकेस करेगी। यह गाड़ी कंपनी की नई डिज़ाइन थीम पर बनेगी। इसमें कई इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। नई रेनो डस्टर भारतीय बाजार में 2025 तक एंट्री कर सकती है। नई डस्टर की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर: रियर प्रोफाइल की दिखी झलक, मार्च 2024 तक हो सकती है लॉन्च

चौथी जनरेशन स्कोडा सुपर्ब

2024 Skoda Superb

स्कोडा सुपर्ब की बिक्री भारत में कुछ सालों पहले बंद हो गई थी और तब से लेकर अब तक इस गाड़ी की वापसी का इंतज़ार किया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने 2024 सुपर्ब के एक्सटीरियर डिज़ाइन के स्केच जारी किए हैं। इस गाड़ी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 नवंबर को शोकेस किया जाएगा। इस अपकमिंग कार में स्कोडा की नई मॉडर्न सॉलिड डिज़ाइन थीम अपनाई जाएगी। इसमें पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शंस मिलेंगे। भारत में नई स्कोडा सुपर्ब को 2024 तक किया जा सकता है। अनुमान है कि स्कोडा सुपर्ब भारतीय वर्जन की कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

इन सभी कारों को नवंबर 2023 में लॉन्च और शोकेस किया जाएगा। आप कौनसी कार का सबसे ज्यादा इंतज़ार कर रहे हैं? हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

was this article helpful ?

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience