मारुति अर्टिगा सीएनजी का बीएस6 वर्जन हुआ लॉन्च, कीमत 8.95 लाख रुपये
संशोधित: फरवरी 11, 2020 11:05 am | भानु | मारुति अर्टिगा 2015-2022
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
- जुलाई 2019 में अर्टिगा पेट्रोल के बाद इसके सीएनजी वर्जन को किया गया था लॉन्च
- पहले की तरह इस एमपीवी के केवल वीएक्सआई वेरिएंट में ही मिलेगा सीएनजी किट का ऑप्शन
- फीचर लिस्ट में नहीं हुआ कोई बदलाव
मारुति ने 2019 में अर्टिगा एमपीवी के वीएक्सआई वेरिएंट का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अर्टिगा सीएनजी के बीएस6 वर्जन को पेश किया है जिसकी कीमत 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। पहले की तरह इस बार भी सीएनजी किट का ऑप्शन इसके वीएक्सआई वेरिएंट में ही मिलेगा।
बीएस6 सीएनजी किट के साथ पहले की तरह इसमें 1.5 लीटर के15 इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड होने के बावजूद भी अर्टिगा सीएनजी के आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में इसकी मोटर अब भी 92 पीएस की पावर और 122 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हालांकि, इस अपग्रेडेशन का असर इस एमपीवी के माइलेज फिगर पर जरूर पड़ा है जो कि 26.20 किमी/किलोग्राम से 26.08 किमी/किलोग्राम हो गया है।
यह भी पढ़ें: नई मारुति सुजुकी जिम्नी फोटो गैलरी: जानिए क्या है इस कार में खास
मारुति अर्टिगा बीएस6 सीएनजी में दिए गए फीचर्स की बात करें तो पहले की तरह इसमें अब भी मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले मोनोक्रोमैटिक टीएफटी, कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग पर लगे ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल बटन वाला ऑडियो सिस्टम मिलेेंगे। सेफ्टी के लिहाज़ से इस एमपीवी के सीएनजी वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस एवं ईबीडी , आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ड रिमाइंडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
मारुति जल्द ही 5-सीटर कार एस-प्रेसो का सीएनजी वर्जन लॉन्च करेगी। बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद मारुति डीज़ल इंजन वाली कारें नहीं बनाएगी। ऐसे में कंपनी काफी तेज़ी से अपनी सभी कारों के पेट्रोल और सीएनजी वर्जन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड कर रही है।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई मारुति सुजुकी इग्निस फेसलिफ्ट, जल्द होगी लॉन्च